Ae Watan Mere Watan Movie Review: सारा अली खान तुमसे ना हो पाएगा जानें कैसी है फिल्म

उषा मेहता की बायोपिक जिसके अंदर हमें सारा अली खान देखने को मिली है Ae Watan Mere Watan Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर 1942 की कहानी दिखाई गई है और यह फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की कहानी है जो उस टाइम पर बहुत ही ज्यादा यंग हुआ करती थी और उनका योगदान कैसा रहा भारत की आजादी में और उन्होंने क्या-क्या योगदान दिया भारत की आजादी में यही हमें ए वतन मेरे वतन मूवी के अंदर दिखाया गया है और इस योगदान के लिए उषा मेहता को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था तो क्या उषा मेहता की लाइफ को सारा अली खान की Ae Watan Mere Watan Movie मे सही से दिखा पाती है या फिर नहीं आईए इसके बारे में बात करते हैं

Ae Watan Mere Watan Movie Story In Hindi 

सबसे पहले सारा अली खान की फिल्म ए वतन मेरे वतन मूवी की स्टोरी के बारे में बात कर लेते हैं कि आखिर हमें इस फिल्म के अंदर कहानी क्या दिखाई जाती है तो Ae Watan Mere Watan Movie की कहानी भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले की है जहां पर हमें 1940 से 1942 और 47 की कहानी दिखाई जाती है जब एक यंग गर्ल भारत की आजादी के लिए और भारत के लोगों को जागरूक करने के लिए एक रेडियो स्टेशन शुरू करना चाहती है और भारत के लोगों को आजादी का मतलब समझना चाहती है और वह इस रेडियो स्टेशन को कैसे शुरू करती है और कैसे अंग्रेज उसके ऊपर दबाव बनाते हैं इस रेडियो स्टेशन को बंद करने का यही हमें ए वतन मेरे वतन मूवी के अंदर दिखाया जाता है 

Ae Watan Mere Watan Movie Review In Hindi

ए वतन मेरे वतन मूवी 1942 के टाइम पर सेट है पर जब आप यह फिल्म देखोगे और इस फिल्म के अंदर लोगों के कॉस्ट्यूम डिजाइन देखोगे तो आपको लगेगा कि इन्होंने तो आज के जमाने के कपड़े पहने हुए हैं कॉस्ट्यूम डिजाइन बिल्कुल ही सही से Ae Watan Mere Watan Movie के अंदर नहीं किया गया है इसी के साथ में इसका स्क्रीन प्ले भी बहुत ही ज्यादा वीक है जहां पर हमें यह दिखाना चाहिए था कि इन्हें रेडियो स्टेशन शुरू करने में कितनी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा वहां पर कुछ भी नहीं दिखाया जाता और यह एक बार में ही अपना रेडियो स्टेशन शुरू कर लेते हैं बाकी सेट डिजाइन बहुत ही अच्छे किए गए हैं वैसे भी यह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है तो प्रोडक्शन क्वालिटी तो अच्छी ही होने वाली है बाकी ए वतन मेरे वतन मूवी एक एवरेज फिल्म है 

Ae Watan Mere Watan Movie Cast Sara Ali Khan Acting in Hindi 

फिल्म की कास्ट की बात करें तो Sara Ali Khan और जो हमें लापता लेडिस मूवी के अंदर एक्टर देखने को मिले थे वह भी इस फिल्म के अंदर है इसी के साथ में इमरान हाशमी का एक एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला है जो सारा अली खान के गुरु का रोल करने वाले हैं जहां पर उस एक्सटेंडेड कैमियो के अंदर जितनी एक्टिंग इमरान हाशमी ने की है उतनी एक्टिंग पूरी फिल्म के अंदर सारा अली खान से नहीं हुई है सारा अली खान ऐसे रोल के अंदर आपको अच्छी नहीं लगने वाली है उनका काम आपको इतना बेहतरीन Ae Watan Mere Watan Movie के अंदर नहीं दिखता है पर अगर सपोर्टिंग कास्ट के अंदर जो सारा अली खान के दोस्त का रोल करते हैं उनकी बात करें तो उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है एक इमरान हाशमी और एक लापता लेडिस वाले एक्टर इन दोनों ने ही पूरी फिल्म को बचाया है बाकी सारा अली खान तो पूरी फिल्म को डूबाने के लिए ही फिल्म के अंदर गई थी उषा मेहता का कैरेक्टर इतना कमाल का है पर वह भी सारा अली खान से सही से नहीं हो पाया 

Ae Watan Mere Watan Movie Amazon Prime Release In Hindi 

ए वतन मेरे वतन मूवी को अमेजॉन प्राइम के ऊपर रिलीज किया गया है और इस फिल्म से सारा अली खान का पैन इंडिया डेब्यू भी हो चुका है जहां पर Ae Watan Mere Watan Movie को हिंदी के साथ में साउथ की भी सारी भाषाओं के अंदर रिलीज किया गया है पर उषा मेहता के कैरेक्टर को सारा अली खान सही से ए वतन मेरे वतन मूवी के अंदर नहीं प्ले कर पाए किसी बेहतरीन एक्ट्रेस को इस फिल्म के अंदर लेना चाहिए था सारा अली खान ऐसा रोल के लिए बनी ही नहीं है अगर आपने ए वतन मेरे वतन मूवी देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment