Ae Watan Mere Watan Movie Release Date: सारा अली खान की भारत की आजादी पर बनने वाली फिल्म की रिलीज डेट ओटीटी

सारा अली खान की अपकमिंग देशभक्ति और देश की आजादी पर बनने वाली फिल्म Ae Watan Mere Watan Release Date हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलने वाली है यह फिल्म थिएटर के अंदर नहीं आएगी बल्कि डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तो आईए बात करते हैं कि सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी और कब रिलीज होगी और इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है Ae Watan Mere Watan Movie एक फिक्शनल कहानी के ऊपर होने वाली है ऐसा नहीं होने वाला है कि जैसे हमारे फ्रीडम फाइटर भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जी के ऊपर फिल्में बनाई जाती है वैसी कोई फिल्म Sara Ali Khan की नहीं होने वाली है तो आई बात करते हैं ऐ वतन मेरे वतन मूवी कब रिलीज होगी 

Sara Ali Khan Ae Watan Mere Watan Movie Amazon Prime In Hindi

सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन मूवी अमेजॉन प्राइम के ऊपर रिलीज होगी और इसीलिए अमेजॉन प्राइम की तरफ से सारा अली खान का एक मोशन कैप्चर वीडियो रिलीज किया गया है और यह वीडियो वर्ल्ड रेडियो दिवस के दिन रिलीज किया गया है क्योंकि Ae Watan Mere Watan Movie की कहानी रेडियो के ऊपर ही होने वाली है इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर होने वाले हैं और उन्हीं की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के अंदर यह फिल्म बनी है और अब इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऊपर रिलीज कर दिया जाएगा और हिंदी के साथ में सभी साउथ इंडियन भाषाओं के अंदर भी सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन मूवी रिलीज होगी 

Ae Watan Mere Watan Movie Release Date In Hindi 

ऐ वतन मेरे वतन मूवी के अंदर Sara Ali Khan उषा के किरदार में होने वाली है जो रेडियो के जरिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ती है और अब इस फिल्म की रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है कि Ae Watan Mere Watan Movie हमें अमेजॉन प्राइम पर कब देखने को मिलेगी ऐ वतन मेरे वतन मूवी की रिलीज डेट 21 मार्च रखी गई है 21 मार्च 2024 को यह फिल्म हमें Amazon Prime पर देखने को मिल जाएगी इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम के ऊपर 21 मार्च को हिंदी के साथ में सभी साउथ इंडियन भाषण जैसे तमिल तेलगु कन्नड़ और मलयालम के अंदर भी रिलीज किया जाएगा 

Ae Watan Mere Watan Movie Story In Hindi 

सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन मूवी की कहानी उषा नाम की एक लड़की के ऊपर होने वाली है जो पूरी तरीके से काल्पनिक कहानी होगी यह लड़की चुपके से एक रेडियो स्टेशन चलती है और देश के लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि हमारा देश अब जल्दी ही आजाद होने वाला है और अब हम अंग्रेजों की गुलामी नहीं सहन करेंगे Ae Watan Mere Watan Movie के डायरेक्टर कन्नन अय्यर होने वाले हैं और इस फिल्म की स्टोरी दरब फारूकी और अय्यर ने मिलकर लिखी है इसी के साथ में इमरान हाशमी का भी सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन मूवी के अंदर एक स्पेशल कैमियो होने वाला है तो क्या आप सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन मूवी देखना चाहोगे कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment