रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again से वह अपने कॉप यूनिवर्स को और भी बड़ा करते जा रहे हैं और नए-नए एक्टर्स को अपने कॉप यूनिवर्स के अंदर ले रहे हैं रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ इन तीनों का तो लुक बता दिया है और इन तीनों के पोस्टर आ चुके हैं अब सिंघम अगेन से केवल अजय देवगन और अक्षय कुमार के पोस्टर आने बाकी है और अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर निकलकर आई है रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से अक्षय कुमार का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है तो आखिर कैसा है यह अक्षय कुमार का पोस्टर आईए बात करते हैं

Singham Again Akshay Kumar Poster
अक्षय कुमार ने Singham 3 Movie से अपने कैरेक्टर वीर सूर्यवंशी का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में यह लिखा कि “आला रे आला सूर्यवंशी आला” अगर अक्षय कुमार के सिंघम अगेन के पोस्टर की बात करें कि वह कैसे दिख रहे हैं तो Akshay Kumar अपने हेलीकॉप्टर से नीचे कूद रहे हैं और उनकी यह फोटो हवा के अंदर ही ली गई है और उनके दोनों हाथों में आप दो मशीन गन देख सकते हो जिसे वह गुंडो को मारेंगे अक्षय कुमार के कैरेक्टर सूर्यवंशी की एंट्री सिंघम अगेन के अंदर आखिरी लड़ाई के दौरान होगी जब वह हेलीकॉप्टर से आएंगे और अजय देवगन की मदद करेंगे और डायरेक्ट हेलीकॉप्टर से कूद कर लड़ाई के अंदर एंटी मारेंगे
Akshay Kumar In Singham Again
रोहित शेट्टी ने भी सिंघम अगेन से अक्षय कुमार का पोस्ट शेयर किया और उन्होंने लिखा कि जो Cop Universe के फैंस हमसे चाहते थे वही हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं यह है अक्षय कुमार और हेलीकॉप्टर Sooryavanshi Film के 2 साल कंप्लीट हो गए हैं सूर्यवंशी फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी और आज उसे 2 साल पूरे हो गए हैं और इस शुभ मौके पर अक्षय कुमार सिंघम अगेन फिल्म से जुड़ गए हैं यह Rohit Shetty ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा और उसके नीचे कैटरीना कैफ ने भी स्टार कमेंट किया और अक्षय कुमार के फैंस उनको इस अवतार में देखकर बहुत ही ज्यादा खुश लग रहे हैं और बहुत ही अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं
Singham Again Cast In Hindi
Singham Again Movie अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है क्योंकि इसके अंदर बहुत बड़ी स्टार कास्ट है अगर सिंघम अगेन की कास्ट की बात करें कि इसके अंदर कौन-कौन होने वाला है तो सिंघम अगेन मूवी के अंदर अजय देवगन , अक्षय कुमार , रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण , करीना कपूर खान , अर्जुन कपूर , जैकी श्रॉफ , टाइगर श्रॉफ और भी कई सारे बड़े-बड़े कलाकार होने वाले हैं और ज्यादातर लोगों का तो सिंघम अगेन मूवी के अंदर कैमियो ही होने वाला है तो मुझे तो लगता है कि यह फिल्म आराम से 1000 करोड रुपए भी बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती हैं
Singham Again Release Date
सिंघम अगेन मूवी की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है की सिंघम अगेन कब रिलीज होने वाली है यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी और इसी दिन एक और फिल्म रिलीज होने वाली है और उस फिल्म का नाम है Pushpa 2 The Rule पुष्पा 2 की रिलीज डेट भी 15 अगस्त 2024 है यह दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और दोनों आपस में क्लेश करें कि आप इन दोनों में से किसे देखने जाओगे पुष्पा को जो झुकेगा नहीं या फिर रोहित शेट्टी के Cop Universe की फिल्म को जिसके अंदर Bollywood के आधे स्टार हैं
सिंघम अगेन मूवी के अंदर Ajay Devgan और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं इन्होंने पहले किसी भी फिल्म के अंदर एक साथ काम नहीं किया है और सिंघम अगेन मूवी की कहानी भी काफी ज्यादा अमेजिंग होने वाली है ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी मॉडर्न रामायण पर बेस्ड होने वाली है आपको क्या लगता है क्या Singham 3 ज्यादा पैसा कमाएगी या फिर पुष्पा 2 ज्यादा पैसा कमाएगी कमेंट में जरूर बताइएगा .