शाहरुख खान और सलमान खान के बाद अब स्पाई यूनिवर्स में एक फीमेल लीड फिल्म बनने वाली है और Alia Bhatt Spy Universe के अंदर आने वाली है आलिया भट्ट पहले भी एक स्पाई फिल्म के अंदर काम कर चुकी है जिसका नाम था राज़ी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था और उस फिल्म के अंदर आलिया भट्ट की एक्टिंग भी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त थी और अब आलिया भट्ट के साथ हमें एक नई एक्ट्रेस भी देखने को मिलेगी Spy Universe की फीमेल लीड फिल्म के अंदर हमें आलिया भट्ट और शरवरी दोनों लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और यही दोनों स्पाई यूनिवर्स के अंदर स्पाई बनेगी तो आईए बात करते हैं कि Spy Universe Female Lead Film को डायरेक्टर कौन करने वाले हैं और यह फिल्म कैसी होने वाली है
Alia Bhatt Spy Universe Female Lead Movie In Hindi
आलिया भट्ट और शरवरी की अपकमिंग फिल्म जो स्पाई यूनिवर्स के अंदर आने वाले हैं जिसके अंदर यह दोनों अंडरकवर एजेंट बनेगी और दोनों स्पाई बनाकर गुंडो को पकड़ने वाली है इस फिल्म का अनाउंसमेंट आदित्य चोपड़ा ने किया है Spy Universe Film की अपार सफलता के बाद अब आदित्य चोपड़ा इस यूनिवर्स में फीमेल स्पाई को भी लाने वाले है जो आगे जाकर शाहरुख खान के पठान और बाकी सारे स्पाई यूनिवर्स के कैरेक्टर से मिलेगी और किसी बड़े मिशन को अनजान देगी यह पहली स्पाई यूनिवर्स के अंदर फीमेल लीड फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें कोई भी बड़ा एक्टर में लीड में नहीं देखने को मिलेगा बल्कि Alia Bhatt और शरवरी हमें बेहतरीन एक्शन करती हुई नजर आने वाली है
Alia Bhatt Spy Film Director In Hindi
आदित्य चोपड़ा ने आलिया भट्ट और शरवरी की अपकमिंग Spy Universe Movie के लिए डायरेक्टर भी ढूंढ लिया है कि इस स्पाई फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा और आलिया भट्ट शरवरी की स्पाई फिल्म के डायरेक्टर शिव रवैल होने वाले हैं यह एक नए डायरेक्टर है जिन्होंने इससे पहले कोई भी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया है बल्कि यशराज फिल्म की ही एक वेब सीरीज Railway Man के डायरेक्टर है और आपको तो पता ही होगा कि रेलवे में कितनी बेहतरीन वेब सीरीज थी यह फिल्म वर्ल्डवाइड तीसरे नंबर पर आई थी और इसी के साथ दूसरे देशों के अंदर भी तीन हफ्तों तक लगातार यह वेब सीरीज ट्रेडिंग में रही थी तो अब आप सोच ही सकते हो कि यह कितनी बेहतरीन वेब सीरीज होगी और इसीलिए शिव रवैल को यह Spy Film डायरेक्ट करने का मौका मिला है इसी के साथ शिव रवैल ने पहले भी बहुत सारी फिल्मों के अंदर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है इसीलिए हम इनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह इस फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाएंगे
Yash Raj Film Spy universe All Movies In Hindi
स्पा यूनिवर्स के अंदर अभी 5 फिल्में आ चुकी है और सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही है Spy Universe Movies की शुरुआत सबसे पहले सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से हुई थी उसके बाद टाइगर जिंदा है फिर उसके बाद वार और फिर उसके बाद पठान और पठान मूवी के बाद अभी सलमान खान की टाइगर 3 मूवी आई है इस स्पाई यूनिवर्स के अंदर और अब इस यूनिवर्स में फीमेल लीड की एक फिल्म अभी आने वाली है जिसके अंदर हमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में देखने को मिलेंगे तो क्या आप इस Alia Bhatt की स्पाई फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइए .