रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म Animal Movie का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से सोशल मीडिया के ऊपर कई सारी फैन थ्योरीज एनिमल मूवी को लेकर घूम रही है और बहुत सारे लोगों ने एनिमल मूवी को लेकर अलग-अलग कहानी बताई है कि आखिर हमें संदीप रेड्डी वांगा Animal Movie के अंदर क्या दिखा सकते हैं और एनिमल मूवी किस टॉपिक के ऊपर बनाई जाएगी बॉबी देओल का कैसा किरदार होने वाला है अनिल कपूर एनिमल मूवी के अंदर कैसे कैरेक्टर होने वाले हैं और रणबीर कपूर का अपने बाप के लिए प्यार एनिमल मूवी के अंदर क्या करने वाला है तो चलिए इंटरनेट की कुछ एनिमल की फैन थ्योरीज के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि एनिमल मूवी की कहानी क्या होने वाली है
Animal Movie Story In Hindi
सबसे पहले एनिमल मूवी की फैन थ्योरी यह है कि बॉबी देओल रणबीर कपूर का सौतेला भाई है अनिल कपूर ने Ranbir Kapoor की मां से शादी करने से पहले भी किसी से शादी की होगी और उनसे उन्हें Bobby Deol पैदा हुआ होगा और बॉबी देओल को अनिल कपूर ने अपने बिजनेस के बारे में सब कुछ बताया होगा पर किसी कारण से बॉबी देओल अनिल कपूर के खिलाफ हो गया और इसीलिए Anil Kapoor ने बॉबी देओल को उसके बिजनेस से निकाल दिया और उसके बाद उसने रणबीर कपूर की मां से शादी की और फिर रणबीर कपूर पैदा हुए और यह फैन थ्योरी इसलिए भी साबित होती है क्योंकि रणबीर कपूर की जो मां दिखाई गई है उसकी उम्र और अनिल कपूर की उम्र में बहुत ज्यादा फर्क होने वाला है
और रणबीर कपूर अपने पापा की नजरों में सबसे अच्छा बेटा साबित होना चाहते हैं और इसीलिए वह बॉबी देओल के किरदार से भी लड़ाई करेंगे क्योंकि रणबीर कपूर को लगता है कि बॉबी देओल ने ही उसके पिता पर गोली चलवाई है पर उसे अभी तक यह पता नहीं होगा कि बॉबी देओल उसके ही सौतेले भाई है और वह बॉबी देओल का भी बहुत कुछ नुकसान कर देगा और फिर उसके बाद बॉबी देओल को भी बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाएगा और वह रणबीर कपूर को पटक पटक के मारेगा यह कहानी भी Animal Movie की हो सकती है
Anil Kapoor Animal Movie Villain
एनिमल मूवी की एक और फैन थ्योरी यह है कि Animal Movie के असली विलेन अनिल कपूर होने वाले हैं अभी तक हम रणबीर कपूर और बॉबी देओल को असली विलेन समझ रहे हैं पर एनिमल मूवी के अंदर संदीप रेड्डी वांगा अनिल कपूर को भी असली विलेन दिखा सकते हैं और कहानी यह हो सकती है कि अनिल कपूर ने अपना इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया है और वह इलीगल तरीके का बिजनेस भी करते हैं और उन्होंने इतना बड़ा अंपायर बनाया है तो इसके बीच में उनके बहुत सारे कंपीटीटर भी आए होंगे और उन्हीं में से एक बॉबी देओल के पिता होंगे जिसको अनिल कपूर ने रास्ते से हटवा दिया होगा और फिर अपने पिता का बदला लेने के लिए बॉबी देओल ने अनिल कपूर के ऊपर गोली चलवाई होगी और उन्हें मारने की कोशिश की होगी
पर अनिल कपूर बॉबी देओल के वार से बच जाते हैं और रणबीर कपूर को लगता है कि मेरे पिता तो बहुत अच्छे आदमी है और उनको कोई मारना चाहता है और उसी को ढूंढने के लिए रणबीर कपूर निकल जाते हैं और वह बॉबी देओल का बहुत बड़ा नुकसान कर देते हैं इसीलिए वह उस शादी के दौरान रो रहे थे और फिर उसके बाद बॉबी देओल को भी गुस्सा आता है और फिर उसके बाद वह एयरपोर्ट वाला सीन होने वाला है जिसके अंदर बॉबी देओल रणबीर कपूर को बहुत ही ज्यादा रगड़कर मार रहे हैं पर रणबीर कपूर जैसे तैसे बॉबी देओल के कैरेक्टर को मार गिराएंगे और फिर उसके बाद रणबीर कपूर असली जानवर बन जाएंगे और फिर अनिल कपूर को लगेगा कि यह तो मुझसे भी बड़ा जानवर बन चुका है और इसीलिए अनिल कपूर रणबीर कपूर को भी अपने रास्ते से हटा देंगे यह भी एक कहानी एनिमल मूवी की हो सकती है
वैसे तो और भी कई सारी Animal Movie की फैन थ्योरीज इंटरनेट के ऊपर घूम रही है जैसे कि एक थ्योरी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है जिसके अंदर यह बताया जा रहा है कि बॉबी देओल कोई असली का कैरेक्टर नहीं है बल्कि वह रणबीर कपूर के दिमाग की रचना है और वह अपने दिमाग से ही लड़ रहा है और उसे आखिर तक इसके बारे में पता नहीं चलता और आपको क्या लगता है एनिमल मूवी के अंदर इनमें से कौन सी कहानी दिखाई जा सकती है कमेंट में जरूर बताइएगा .
2 thoughts on “Animal Movie Story: एनिमल मूवी का असली विलेन अनिल कपूर हैं रणबीर और बॉबी भाई है”