रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म Animal Post Credit Scene तो आपने देख लिया होगा की एनिमल मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में क्या होता है तो आज हम एनिमल मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन की ही बात करने वाले हैं और साथ में एनिमल मूवी के भविष्य के बारे में भी बात करेंगे की एनिमल 2 की क्या पॉसिबिलिटी है और एनिमल 2 अगर बनेगी तो उसके अंदर हमें संदीप वांगा रेड्डी क्या कहानी दिखा सकते हैं क्योंकि एनिमल मूवी की कहानी और इसका पोस्ट क्रेडिट सीन हमें बहुत कुछ बात कर जाता है कि आखिर संदीप रेड्डी वांगा इस यूनिवर्स के अंदर एनिमल के बाद कौन सी फिल्म बनाएंगे
Animal Post Credit Scene In Hindi
सबसे पहले हम एनिमल मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन की बात करते हैं कि उसके अंदर हमें क्या दिखाया गया है और उसका मतलब क्या है तो एनिमल मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें रणविजय जैसा ही एक कैरेक्टर दिखाया जाता है जो बिल्कुल रणबीर कपूर के कैरेक्टर रणविजय के जैसा ही दिखता है और उस करेक्टर का रोल भी रणबीर कपूर ने ही प्ले किया है और वह रणबीर कपूर से भी ज्यादा खतरनाक है सबसे पहले तो वह रणबीर कपूर के दो भाइयों को पकड़ लेता है और उन्हें वहीं पर मार देता है और वह भी बहुत ही बुरी तरीके से और फिर उसके बाद Animal Movie के यूनिवर्स का अनाउंसमेंट होता है और इस यूनिवर्स का नाम होने वाला है एनिमल पार्क और यहीं पर यह पोस्ट क्रेडिट सीन खत्म हो जाता है
Animal Movie Univerce In Hindi
अब बात करते हैं की पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखा बिल्कुल विजय जैसा कैरेक्टर कौन है तो वह बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार का भाई है और अब वह अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए रणबीर कपूर के कैरेक्टर रणविजय के पास आएगा और उसने बदला लेना शुरू भी कर दिया है सबसे पहले तो उसने रणबीर कपूर के दो कजन भाइयों को मार गिराया है और Animal Post Credit Scene में दिखा रणबीर कपूर जैसे दिखने वाला कैरक्टर बहुत ही ज्यादा ब्रूटल है और यह पहले ऐसा नहीं दिखता था बल्कि इसके भाई अबरार ने इसे रण विजय जैसा दिखने के लिए इसके चेहरे पर सर्जरी करवाई है और अब यह बिल्कुल उसके जैसे दिखने लग गया है तो आप यह रणविजय के चेहरे के साथ उसके परिवार के अंदर कुछ भी कर सकता है और यही सब कुछ हमें Animal 2 Movie के अंदर दिखाई जा सकता है
Animal 2 Movie Story In Hindi
एनिमल 2 मूवी की कहानी क्या हो सकती है इस पोस्ट क्रेडिट सीन से हमें Animal Movie की थोड़ी बहुत कहानी का अंदाजा भी लग जाता है कि आखिर संदीप रेड्डी वांगा हमें एनिमल 2 मूवी के अंदर क्या दिखा सकते हैं तो एनिमल 2 मूवी के अंदर यह जो रणबीर कपूर जैसे दिखने वाला कैरेक्टर है यह रणबीर कपूर के कैरेक्टर रणविजय को उठा लेगा और बंदी बना लेगा और उसकी जगह पर जाकर खुद ही बैठ जाएगा और उसके परिवार के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करने लगेगा और उसके परिवार के एक-एक आदमी को मारने लगेगा क्योंकि उसे अपने भाई की मौत का बदला भी लेता है और रणविजय के परिवार के कुछ लोगों को तो यह मार भीं देगा पर उसके बाद रण विजय वापस इसकी कैद से छूट जाएगा और फिर वह इसे भी मार देगा
एनिमल मूवी की कहानी क्या है?
पर अगर यह रणबीर कपूर जैसे दिखने वाला कैरेक्टर मर भी गया उसके बाद भी संदीप रेड्डी वांगा Animal Movie Universe बना सकते हैं इसके लिए हमें एनिमल मूवी की कहानी को शुरू से समझना होगा जैसे की रणविजय के दादाजी का भाई था जिसे उसके दादाजी ने बिजनेस से बाहर निकाल दिया और फिर उसके बाद वह विदेश चला गया और फिर उसके बाद विदेश से उसका बेटा बलदेव सिंह के पास अपना हक मांगने के लिए आया तो बलदेव सिंह ने भी उसे बेइज्जत करके भगा दिया और इसी बेज्जती का बदला लेने के लिए उसका बेटा अब्राहर जो की रणविजय का कजन ब्रदर लगता है वह आया और वह रणबीर कपूर से बदला लेना चाहता था पर रणबीर कपूर ने उसे भी मार दिया पर यहां पर कहानी खत्म नहीं होती क्योंकि अब्राहर के पिता ने इस्लाम के अंदर कन्वर्ट होकर बहुत सारी शादियां की थी और उनसे बहुत सारे बच्चे पैदा किए थे और अब्राहर ने भी बहुत सारी सादिया की है और उसके भी बहुत सारे बच्चे हैं तो इसे अब यह कंफर्म होता है कि रणविजय के परिवार को मारने के लिए बहुत सारे दुश्मन अभी बाकी है और उनमें से बॉबी देओल भी एक बार फिर से वापस आ सकते हैं इस बार बॉबी देओल अपने ही बेटे की किरदार में आ सकते हैं क्योंकि Bobby Deol के भी बहुत सारे बच्चे हैं तो वह भी रणविजय से बदला लेने आ सकते हैं और ऐसे एनिमल के यूनिवर्स के अंदर बहुत सारी फिल्में बन सकती है
पर मेरा कहना बस इतना ही है कि अगर अब आप बॉबी देओल को Animal Movie के अंदर वापस लाते हैं तो उन्हें इतनी जल्दी मत मार देना क्योंकि बॉबी देओल बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग कैरक्टर है और उनको रणविजय इतनी आसानी से मार देता है यह जरा भी समझ में नहीं आया ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता था कि रणविजय को अब्राहर बहुत मारने वाला है पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बॉबी देओल के कैरेक्टर को और भी ज्यादा स्ट्रांग रखना चाहिए था और पूरी फिल्म के अंदर उन्हें दिखाना चाहिए था आपका इसके बारे में क्या कहना है कमेंट में जरूर बताइए