प्रभास की मच अवेटेड Salaar Movie Trailer कल रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के मिक्स रिएक्शन है शाहरुख खान के फैंस बोल रहे थे कि सालार मूवी नहीं चलने वाली है और प्रभास के फैंस बोल रहे हैं कि सालार मूवी से प्रभास कम बैक करने वाले हैं कुछ लोगों का salaar Movie Trailer से पॉजिटिव रिस्पांस है तो कुछ लोग सालार मूवी को एक एवरेज फिल्म बता रहे हैं और कुछ लोग तो सालार मूवी को केजीएफ की कॉपी बोल रहे हैं और बोल रहे हैं कि प्रशांत नील को केवल केजीएफ जैसी डार्क टोन वाली फिल्में ही बनाना आता है उनको और कोई सी भी फिल्में बनाना आता ही नहीं तो आखिर सालार मूवी के ट्रेलर में लोगों को कि क्या अच्छा लगा और क्या बुरा लगा चलिए बात करते हैं
Animal vs Salaar Movie Trailer
सालार मूवी के ट्रेलर से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी कि यह ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही बेडेस होगा पर Salaar Movie Trailer वैसा नहीं निकला जैसा लोग इससे उम्मीद कर रहे थे क्योंकि जब एनिमल मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उस ट्रेलर ने मांस फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया था कि कैसी मांस फिल्म बनानी चाहिए पर सालार मूवी के ट्रेलर में हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला जो एनिमल मूवी के लेवल का हो इसीलिए लोग सालार मूवी के ट्रेलर से एनिमल के ट्रेलर को कंपेयर कर रहे हैं कि एनिमल का ट्रेलर कितना बेहतरीन था और Salaar Trailer एनिमल मूवी के ट्रेलर जितना बवाल नहीं देखने को मिला इसीलिए लोग सालार मूवी को एक एवरेज फिल्म बताने पर तुले हुए हैं पर उन्हें यह नहीं पता है कि यह केवल ट्रेलर है और ट्रेलर के बाद पूरी फिल्म आना बाकी है
Salaar Movie KGF ki Copy hai
एक और सबसे बड़ी सालार मूवी के ट्रेलर से लोगों को उम्मीद थी कि सालार केजीएफ यूनिवर्स का पार्ट होगी और इसीलिए सालार की फिल्मोग्राफी और सालार का पूरा वर्ल्ड केजीएफ से मिलता जुलता है पर प्रशांत नील ने अब यह कंफर्म कर दिया है कि Salaar Movie केजीएफ यूनिवर्स का पार्ट नहीं है और इसीलिए लोग सालार को केजीएफ की कॉपी बोल रहे हैं की सालार को भी प्रशांत नील ने KGF जैसे ही फिल्म बना दी है अगर सालार मूवी एक स्टैंड अलोन फिल्म है तो उसे अलग तरीके से डायरेक्ट करना था और यहां तक की केजीएफ मूवी के सेट को Salaar Movie के अंदर भी इस्तेमाल किया गया है और जैसी केजीएफ मूवी की टोन थी वैसे ही टोन हमें Salaar Movie Trailer के अंदर भी देखने को मिल रही है और लोग यह बोल रहे हैं कि सालार केजीएफ की कॉपी है
Salaar Movie Trailer Story
सालार मूवी के ट्रेलर को सब लोग बुरा ही नहीं बोल रहे हैं बल्कि कुछ लोगों को यह ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन पसंद आया है और उनमें से एक मैं भी हूं मुझे भी सालार मूवी का ट्रेलर बहुत ही ज्यादा पसंद आया और सालार मूवी के अंदर स्टोरी भी कमाल की होने वाली है क्योंकि अगर आपने सलाम मूवी का ट्रेलर देखा होगा तो उस ट्रेलर के अंदर स्टोरी को बिल्ड किया जाता है और आखिर में हमें एक्शन देखने को मिलता है तो जैसे की प्रशांत ने कहा था कि उनकी फिल्मों के अंदर इमोशन और स्टोरी ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है एक्शन को वह फिल्म के अंदर बाद में डालते हैं और इसीलिए मुझे सालार मूवी का ट्रेलर इसकी स्टोरी के लिए बहुत पसंद आया
Salaar Director Prashant Neel
प्रशांत नील ने Salaar Movie के अंदर वर्ल्ड बिल्डिंग भी बहुत ही कमाल की है की कैसे किसको दिखाना है अगर आपने सालार मूवी का ट्रेलर ध्यान से देखा होगा तो आपको पता चलता है कि यहां पर तीन-चार कबीले टाइप के लोग हैं जिनके अलग-अलग सिंबल है जिनकी पहचान वह अलग-अलग तरह से पहन कर रखते हैं जैसे कि अगर आपने पृथ्वीराज सुकुमारन का कैरेक्टर देखा होगा तो वह अपने गले में एक ताबीज टाइप रखते हैं और उनके कबीले के जितने भी लोग हैं वह सभी के सभी वैसा ही कुछ पहनते हैं और भी कहीं सारे कबीले के लोगों के अलग-अलग पहचान हमें देखने को मिलती है और प्रभास का कैरेक्टर एक मैकेनिक हो सकता है क्योंकि वह अपने सारे औजार अपने साथ में लेकर चलता है और वह अपने दोस्त को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है
और प्रशांत नील ने प्रभात से भी कमाल का काम निकलवाया है बाहुबली के बाद प्रभास की कमल की एक्टिंग आपको Salaar Movie के अंदर देखने को मिलेगी प्रभास के गुस्से को सही तरह से प्रशांत ने सालार मूवी के अंदर इस्तेमाल किया है वैसे मुझे Salaar Movie Trailer बहुत अच्छा लगा कुछ लोगों को इसके अंदर गलत लग सकता है पर मुझे कुछ भी ज्यादा इसमें कमियां नहीं लगी और सालार के ट्रेलर में वही लोग कमियां ढूंढ रहे हैं जो शाहरुख खान के फैन है और उनकी फिल्म डंकी देखने जाएंगे पर मुझे तो डंकी का ट्रेलर भी अच्छा लगा और सालार का भी आपका इसके बारे में क्या कहना है कमेंट में जरूर बताइएगा.