Aquaman 2 Hindi Review: डीसी की आखिरी फिल्म कमाल किया या फिर बवाल किया

डीसी की आखिरी फिल्म Aquaman 2 Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है यह फिल्म डीसी यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है इसके बाद जेम्स गन अपना दूसरा यूनिवर्स बनाएंगे और उसके अंदर अलग सुपर हीरो हमें देखने को मिलेंगे जहां पर ना ही हमें हेंड्री केविल का सुपरमैन देखने को मिलेगा और ना ही जेसन ममुआ का एक्वामेन देखने को मिलेगा और इसीलिए जैसन ममुआ के इस एक्वामेन को देखने के लिए आप उनकी आखिरी फिल्म Aquaman and the Lost Kingdom देख सकते हो जिसे डीसी वालों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है पर यह बेहतरीन बनी है या फिर नहीं बनी है चलिए इसके बारे में बात करते हैं

Aquaman 2 Movie Review

Aquaman 2 and the Lost Kingdom Movie Story In Hindi

अगर एक्वामेन टू द लास्ट किंग्डम मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक्वामेन वन से चलती है जहां पर अब एक्वामेन को अपना राज सिंहासन मिल चुका है और वह अटलांटिस का राजा बन चुका है और उसकी शादी भी अंबेर हार्ट से हो चुकी है और उसका एक बच्चा भी पैदा हो चुका है पर जो हमें एक्वामेन वन के अंदर विलन दिखाया गया था वहीं वापस कुछ अलग शक्तियां प्राप्त करके और एक डार्क डाइमेंशन से त्रिशूल लेकर आ जाता है और वह एक्वामेन की फैमिली को और उसके पूरे राज सिंहासन को बर्बाद करने लग जाता है फिर एक्वामन को अपने भाई की याद आती है और वह अपने भाई को ढूंढने निकल जाता है जिसे उसने पहले पाठ के अंदर हराया था और फिर यह दोनों भाई कैसे अपने किंगडम को बचाते हैं और अपनी फैमिली को बचाते हैं यही आपको Aquaman 2 एंड द लास्ट किंग्डम मूवी के अंदर देखना है 

Aquaman 2 Movie Review In Hindi 

कहानी काफी ज्यादा सिंपल है और इसे ज्यादा खींचा भी नहीं गया है क्योंकि पहली फिल्म 2 घंटे और 13 मिनट की थी और यह फिल्म केवल 2 घंटे की रखी गई है जो हमें एक अच्छी वाइब देती है अगर आपके घर में बच्चे हैं और वह सुपर हीरो के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको यह फिल्म उन्हें एक बार जरूर दिखानी चाहिए क्योंकि बच्चों को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि वीएफएक्स और CGI कैसा है बल्कि उन्हें केवल फिल्म देखने में मजा आना चाहिए और वह मजा हमें Aquaman 2 Movie देती है और अगर आप बड़े हो तो आपको इस फिल्म के अंदर दो चीज पसंद आने वाली है एक एक्वामन जैसन ममुआ और दूसरी उसकी पत्नी अंबेर हार्ट उन्होंने भी कमाल का काम किया है जहां पहला पाठ हमें विजुअल ट्रीट लगता है वहीं दूसरे पाठ के अंदर भी कमाल के वीएफएक्स यूज किए गए हैं पर कुछ-कुछ जगहों पर वह वीएफएक्स भी काम नहीं देते ओवरऑल एक्वामेन 2 मूवी एक वन टाइम वॉच फिल्म है

एक्वामेन 2 मूवी के अंदर क्या अच्छा नहीं है?

एक्वामेन 2 मूवी के अंदर आपको क्या पसंद नहीं आ सकता जहां मैने इस फिल्म के VFX की तारीफ की वहीं कुछ-कुछ जगहों पर इसका VFX बहुत ही ज्यादा बेकार लगता है और दूसरी चीज इसका विलन बहुत ही ज्यादा बेकार विलन हमें Aquaman 2 Movie के अंदर भी देखने को मिला है एक्वामन वन के अंदर भी इसे एक्वामेन ने कुत्ते की तरह मारा था और इस फिल्म के अंदर भी एक्वामन इसके साथ ऐसा ही करता है क्योंकि यह एक्वामेन से लड़ने जा रहा है और उसके सबसे बड़ी कमजोरी भी पानी ही है मतलब की पानी के राजा से लड़ने जा रहा है और वहीं पर इसकी कमजोरी पानी है तो आप सोच ही सकते हो कि कितना बुद्धू विलन होगा यह और इसके साथ एक्वामन व्यवहार भी वैसा ही करता है और इसकी का कर ले लेता है

Aquaman and the Lost Kingdom Movie Budget In Hindi 

यह इस डीसी यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है और इसके बाद डीसी का नया चैप्टर शुरू होगा और उसे जेम्स गन बनाने वाले हैं अब देखने की बात यह होगी कि जेम्स गण कैसा काम करने वाले हैं पर अगर Aquaman 2 की बात करें तो इसका बजट 215 मिलियन डॉलर है यह इतने ज्यादा पैसे होते हैं कि हमारे इंडियन सिनेमा की अभी तक दो फिल्में ही इन पैसों को क्रॉस कर पाई है एक बाहुबली 2 और दूसरी दंगल तो अब आप सोच ही सकते हो कि जब इस फिल्म का बजट इतना बड़ा है तो इसे कलेक्शन कितना करना होगा और अभी तक यह ज्यादा कलेक्शन भी नहीं कर पाए हैं और इंडिया के अंदर तो यह ज्यादा जगह पर लगी भी नहीं है क्योंकि ज्यादातर स्क्रीन सालार और डंकी को दे दी गई है .

Leave a Comment