Article 370 Movie Review: यामी गौतम की आर्टिकल 370 मूवी में एक्शन नहीं ड्रामा ज्यादा है बाकी बवाल…

यामी गौतम की पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म Article 370 Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है इस फिल्म के अंदर हमें यामी गौतम के साथ प्रियामणि भी लीड में देखने को मिली है इसी के साथ में हमें अरुण गोविल भी फिल्म के अंदर देखने को मिलते हैं और इन सभी का परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बनी है जिसके ऊपर अलग विचारधारा के आदमी के अलग विचार हो सकते हैं कोई आर्टिकल 370 मूवी को मास्टर पीस बताएगा तो कोई इस फिल्म को प्रोपेगेंडा भी बता सकता है यह फिल्म ऐसे टॉपिक पर बनी है जिसके ऊपर हर देशवासी को गर्व है पर हर किसी की अलग-अलग पॉलीटिकल आईडियोलॉजी होती है और इसीलिए Article 370 Movie हर किसी को अलग-अलग लग सकते हैं तो आईए बात करते हैं कि आर्टिकल 370 मूवी पॉलिटिक्स को छोड़कर यह फिल्म कैसी है 

Article 370 Movie Story In Hindi

सबसे पहले बात करते हैं कि Yami Gautam की फिल्म आर्टिकल 370 मूवी की कहानी क्या है वैसे कहानी तो ज्यादातर लोगों को पता ही है की आर्टिकल 370 मूवी की कहानी क्या होने वाली है फिल्म की कहानी 5 अगस्त 2019 के इवेंट को दर्शाती है जहां पर कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाकर वहां के लोगों का भला कर दिया था अगर आपको आर्टिकल 370 के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आपको यामी गौतम की Article 370 Movie जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसके अंदर डिटेल से हमें बताया गया है कि आखिर आर्टिकल 370 है क्या और इसे कश्मीर पर क्यों लगाया क्या और इसका इतिहास क्या है और इसे हटाने में क्या-क्या परेशानी हुई यही सब कहानी हमें बहुत ही अच्छे स्क्रीनप्ले के साथ यामी गौतम की मूवी आर्टिकल 370 में बताई जाती है

Article 370 Movie Review in Hindi

आर्टिकल 370 मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसका स्क्रीन प्ले बहुत ही कमाल का चलता है ऐसी फिल्मों से कभी-कभी यह दिक्कत हो जाती है कि उनमें डायलॉग हमें थोड़े बहुत क्रींज लगने लगते हैं पर Article 370 Movie के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होता इसके डायलॉग भी एकदम फिट और फाइन होने वाले हैं कमाल के स्क्रीनप्ले के साथ बहुत ही बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक भी हमें आर्टिकल 370 मूवी के अंदर सुनने को मिलता है मूवी टेक्निकल मामलों में तो बहुत ही बेहतरीन है जहां पर जैसी कलर ग्रेडिंग का इस्तेमाल करना चाहिए वैसे ही कलर ग्रेडिंग की गई है पर आपको इस फिल्म को अच्छे थिएटर के अंदर देखना है नहीं तो आपका एक्सपीरियंस भी खराब हो सकता है आर्टिकल 370 मूवी एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए 

आर्टिकल 370 मूवी एक्शन या ड्रामा फिल्म?

अगर आप आर्टिकल 370 मूवी को एक एक्शन फिल्म के हिसाब से देखने जा रहे हैं तो फिर आपको आर्टिकल 370 मूवी को नहीं देखने जाना चाहिए क्योंकि इस फिल्म के अंदर केवल 30% ऐक्शन है और बाकी 70% पूरी फिल्म के अंदर ड्रामा चलने वाला है और वह 30% जो एक्शन है वह बहुत ही बेहतरीन है यामी गौतम ने बहुत ही कमाल का एक्शन Article 370 Movie के अंदर किया है इसी के साथ में जो हमें ड्रामा दिखाया जाता है वह बहुत ही बेहतरीन है अगर आपने लो की पढ़ाई की है तो आपको यह फिल्म बेहतरीन तरीके से समझ में आने वाली है और आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि इस फिल्म को समझाना कितना मुश्किल है पर अगर आपने लॉयर की पढ़ाई नहीं भी की है उसके बावजूद भी आपको आर्टिकल 370 मूवी समझ में आती है 

Article 370 Movie Cast Performance in Hindi

आर्टिकल 370 मूवी के अंदर हमें यामी गौतम लीड रोल में देखने को मिलती हैं और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है उनके लेवल का परफॉर्मेंस इस फिल्म के अंदर किसी ने भी नहीं दिया है सबसे बेहतरीन काम आपको यामी गौतम का ही Article 370 Movie के अंदर लगने वाला है उनके आसपास आपको कोई भी दिखाई नहीं देगा इतना ही नहीं बल्कि प्रियामणि का काम भी अच्छा है पर यामी गौतम जितना नहीं बाकी पूरी कास्ट का काम बहुत बेहतरीन है हमें ऐसा बताया गया है कि यहां पर किसी भी पॉलीटिकल पार्टी का हम नाम नहीं ले रहे हैं पर आपको फिल्म देखते वक्त समझ में आ जाता है कि कौन किसका किरदार निभा रहा है सभी ने अपना किरदार बहुत बेहतरीन निभाया है बस एक आदमी को छोड़कर और वह होने वाला है जिसने अमित शाह के कैरेक्टर को प्ले किया है ऐसा लगता है कि वह अमित शाह की मिमिक्री करने की कोशिश कर रहे हैं पर उनके एनर्जी लेवल को वह मैच नहीं कर पाते हैं

Article 370 Movie Director In Hindi 

आर्टिकल 370 मूवी ऐसी लिखी गई है कि यह फिल्म हर एक आम आदमी को भी समझ में आ जाए पर जिसने लॉयर की पढ़ाई की है वही समझ सकता है कि यह पूरा आर्टिकल किसी को भी समझना कितना मुश्किल है पर तब भी फिल्म हमें पूरी कहानी बता कर जाती है और वह भी पूरे डिटेल तरीके से जो बहुत ही बेहतरीन है Article 370 Movie के डायरेक्टर आदित्य सुभाष जांभले होने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्म को बनाया है और मैं तो आपको कहना चाहूंगा कि आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए पर फिल्म देखते वक्त किसी भी पॉलीटिकल पार्टी से आर्टिकल 370 मूवी को कनेक्ट मत करना नहीं तो आपका फिल्म देखने का एक्सपीरियंस खराब भी हो सकता है और बहुत अच्छा भी हो सकता है वैसे अगर आपने यामी गौतम की Article 370 Movie देख लि हैं तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment