सिवाकार्थिकेयन की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा Ayalaan Movie Trailer रिलीज हो चुका है जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लग रहा है यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसके अंदर हमें कमाल का ड्रामा देखने को मिलेगा और आयलान मूवी के अंदर एक एलियन की कहानी दिखाई जाएगी वह भी बेहतरीन एक्शन और ड्रामा के साथ ट्रेलर के अंदर हमें सिवाकार्थिकेयन के साथ में रकुल प्रीत सिंह और विलेन के रोल में शरद केलकर देखने को मिल रहे हैं जिनकी आवाज में बहुत ज्यादा दम है और बंदे की एक्टिंग भी बहुत कमाल की है वैसे Ayalaan Movie का ट्रेलर देखने में तो बहुत बेहतरीन लग रहा है और इसके विजुअल भी कमाल के हैं तो चलिए बात करते हैं कि अयलान मूवी का ट्रेलर पूरा कैसा है
Ayalaan Movie Story In Hindi
अयलान मूवी की कहानी बहुत ही ज्यादा सिंपल होने वाली है जितना इसका टीजर और ट्रेलर देखने के बाद समझ में आ रहा है उसके हिसाब से Ayalaan Movie की कहानी एक एलियन के ऊपर होने वाली है जो धरती पर आ जाता है और उसे ढूंढने के लिए बहुत सारे लोग लग जाते हैं और उन्हीं में से एक शरद केलकर का कैरेक्टर है जो उसका गलत इस्तेमाल करना चाहता है पर वह एलियन सिवाकार्थिकेयन के कैरेक्टर के पास चला जाता हैं और फिर सिवाकार्थिकेयन के कैरेक्टर को भी यह पता चल जाता है कि अगर यह एलियन के लिए गलत हाथों में लग गया तो कुछ भी हो सकता है और इसीलिए वह इस एलियन को गलत लोगों से बचाने में लग जाते हैं और उसे वापस अपने ग्रह पर भेजने की तैयारी करने लगते हैं इसी बीच कैसे शरद केलकर के कैरेक्टर को इस एलियन के बारे में पता चल जाता है और फिर वह सिवकार्थिकेयन उससे कैसे लड़ाई करके इस एलियन को लेने की कोशिश करता है यही हमें अयलान मूवी के अंदर देखना है
Ayalaan Movie Trailer Review In Hindi
आयलान मूवी का ट्रेलर बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है जिसके अंदर हमें ज्यादा तो सिवाकार्थिकेयन का कैरेक्टर ही दिख रहा है और उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि वह बंदा बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड है और वह बेहतरीन काम अपनी फिल्मों के अंदर करते हैं इसी के साथ में Ayalaan Movie के अंदर स्टोरी भी बेहतरीन देखने को मिल रही है क्योंकि ऐसी फिल्में ज्यादातर इंडिया के अंदर बनती नहीं है और यह एक बहुत ही यूनिक टॉपिक है और उसी के साथ में शरद केलकर भी बहुत कमाल का काम करते हुए नजर आ रहे हैं और रकुल प्रीत सिंह की तो केवल हमें एक ही झलक दिखाई है बाकी योगी बाबू हमें कॉमेडी करते हुए ऐलान मूवी के अंदर भी देखने को मिलने वाले हैं
अयलान मूवी का एक्शन बेहतरीन है
अगर अयलान मूवी के एक्शन की बात करें तो इसके अंदर एक्शन बहुत ही बेहतरीन होने वाला है जैसे कि आपने वह एलियन वाला एक्शन देखा होगा कि एलियन कितने कमाल का एक्शन कर रहा है और उसी के साथ में उसे एलियन ने सिवाकार्थिकेयन को भी कुछ पावर्स दे दी है जिसकी वजह से वह भी डायरेक्ट रोबोट से लड़ते हुए हमें नजर आ रहे हैं और इसी के साथ में शरद केलकर का कैरेक्टर भी बहुत पावरफुल होने वाला है क्योंकि वह डायरेक्ट ऊपर से नीचे कूद कर एलियन के साथ सिवा के साथ लड़ने आ जाता है और फिर उसके बाद शिव कार्तिकेय और वह एलियन दोनों मिलकर उसके साथ लड़ाई करने वाले हैं क्योंकि कुछ टेक्नोलॉजी या फिर किसी पावर की वजह से शरद केलकर का कैरेक्टर भी बहुत ज्यादा पावरफुल होगा तो Ayalaan Movie के अंदर एक्शन हमें बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलने वाला है
Ayalaan Movie VFX In Hindi
अयलान मूवी के अंदर वीएफ एक्स का काम इतना ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा है जैसे आपने वह ब्लास्ट वाला सीन देखा होगा और वह बिजली वाला सीन भी देखा होगा जब एलियन अपनी पावर का इस्तेमाल करता है वह भी इतना ज्यादा बेहतरीन नहीं है वह देखने में बहुत बेहतरीन लगता है पर अगर हम उसके विजुअल के ऊपर ध्यान दे तो वह इतना अच्छा नहीं है पर यह तो केवल ट्रेलर है Ayalaan Movie के अंदर और भी अच्छा काम हो सकता है बाकी तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म कैसी है वैसे ट्रेलर से फिल्म अच्छी लग रही है और अयलान मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत बेहतरीन लग रहा है ट्रेलर के अंदर वह इंपैक्ट क्रिएट कर रहा है
Ayalaan Movie Cast
आयलान मूवी के अंदर हमें सिवाकार्थिकेयन मैन लीड में देखने को मिलने वाले हैं और फीमेल लीड में रकुल प्रीत सिंह होने वाली है और इसी के साथ में शरद केलकर Ayalaan Movie के अंदर विलन का रोल करने वाले हैं और कॉमेडियन के तौर पर हमें योगी बाबू देखने को मिलने वाले हैं जो अयलान मूवी के अंदर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे और स्पोर्टिंग कास्ट में करुणा करण, इशा कोप्पिकर, डेविल डेविस, भानुप्रिया और राहुल माधव भी देखने को मिलने वाले हैं और अयलान मूवी के अंदर म्यूजिक ए आर रहमान देने वाले हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर आर रवि कुमार होने वाले हैं जिन्होंने फिल्म बहुत बेहतरीन बनाई है
Ayalaan Movie Release Date
अयलान मूवी की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है और यह फिल्म भी पोंगल के मौके पर ही रिलीज होने वाली है अभी जितनी भी फिल्मों के ट्रेलर आ रहे हैं वह सभी फिल्में पोंगल के मौके पर ही रिलीज हो रही है और अयलान मूवी की रिलीज डेट भी 12 जनवरी 2024 रखी गई है 12 जनवरी को यह हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और Ayalaan Movie एक तमिल फिल्म है पर इसी के साथ में यह तेलुगू के अंदर भी रिलीज होगी और आपको तो पता ही होगा कि तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं के अंदर कितनी ज्यादा फिल्में रिलीज होने वाली है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी बता रही है कि अयलान मूवी हिंदी के अंदर भी रिलीज होगी अब यह तो देखने की बात होगी आपको अयलान मूवी का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा .