तेलुगू स्टार गोपीचंद की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड एक्शन थ्रिलर Bhimaa Movie Teaser रिलीज हो चुका है इस टीज़र के अंदर हमें गोपीचंद अक्कीनेनी पुलिस अवतार में दिख रहे हैं और इसी के साथ में यह फिल्म माइथॉलजी को भी लेकर चलेगी क्योंकि जैसे ही टीजर शुरू होता है हमें सब वही शॉट दिखाए जाते हैं और इस फिल्म को देखने के बाद थोड़ी बहुत कांतारा मूवी की वाइब आती है पर इतनी जल्दी हम इस फिल्म को जज नहीं कर सकते कि यह कैसी होने वाली है क्योंकि अभी तो Bhimaa Movie का एक टीजर ही आया है और वह भी केवल गोपीचंद का फर्स्ट लुक पोस्टर जैसा लग रहा है क्योंकि ज्यादा हमें कुछ भी बताया नहीं गया है तो आईए बात करते हैं कि भीमा मूवी का टीजर कैसा है
Bhimaa Gopichand Movie Story In Hindi
गोपीचंद की अपकमिंग फिल्म भीमा के टीजर की बात करें तो Bhimaa Movie Teaser की शुरुआत में हमें भागवत गीता के कुछ श्लोक सुनने को मिलते हैं और फिर उसके बाद हमें कई सारे अघोरी दिखाए जाते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग दिखाए जाते हैं जो किसी चीज के पीछे जा रहे हैं और फिर हमें एक मसीहा दिखाया जाता है जो इन सबको मार कर दुनिया को बचाएगा मतलब कि भीमा मूवी के अंदर भी ओवर द टॉप वर्ल्ड क्रिएट किया गया है पहले तो हमें एक मसीहा दिखाया जाता है फिर उसके बाद में गोपीचंद का पहला लुक आता है जो पुलिस की वर्दी में हमें दिखाई देते हैं वह भी एक बैल पर सवार होकर और उनके हाथ में एक हथकड़ी होती है तो ऐसा हो सकता है कि गोपीचंद पुलिस वाले भी हो और अनऑफिशियली भी लोगों को और गुंडो को मारते हो क्योंकि जो पहले जो लुक दिखाया जाता हैं उनमें वह कोयता लेकर गुंडो को मारते हुए नजर आ रहे हैं वैसे तो भीमा मूवी की ज्यादातर स्टोरी का अंदाजा नहीं लगता क्योंकि इसके टीज़र के अंदर कुछ भी बताएं नहीं गया है
Gopichand Bhimaa Movie Teaser Review In Hindi
भीम मूवी का टीजर बहुत ही अमेजिंग तरीके से बनाया गया है और इस टीजर को देखकर तो हमें इतना विश्वास होता है की फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है क्योंकि Bhimaa Movie Teaser के अंदर ज्यादा कुछ दिखाई ही नहीं गया है पर जितना भी दिखाई गया है वह बहुत बेहतरीन है और सबसे बेहतरीन तो इसका बैकग्राउंड म्यूजिक लग रहा है और साथ ही में जो भीमा मूवी की थीम रखी गई है वह भी बहुत कमाल की है अगर फिल्म पूरी की पूरी ऐसी ही निकाल कर आई और कुछ गजब की ट्विस्ट और टर्न की कहानी हमें भीमा मूवी के अंदर देखने को मिली तो यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन होने वाली है बाकी तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
Bhimaa Gopichand Movie Cast Actress
भीम मूवी की डायरेक्टर ए हर्षा है जो Bhimaa Movie को डायरेक्ट कर रही हैं और गोपीचंद की अपकमिंग फिल्म भीमा की कास्ट के अंदर हमें गोपीचंद , प्रिया भवानी शंकर और मालविका शर्मा लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और इनके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में नस्सर, नरेश, पूर्णा, विन्नेला किशोर, रघु बाबू, मुकेश तिवारी के अलावा और भी बहुत लोग देखने को मिलने वाले हैं और इस फिल्म के प्रड्यूसर केके राधा मोहन हैं
Bhimaa Gopichand Movie Release Date
तेलगू एक्टर गोपीचंद की अपकमिंग Bhimaa Movie की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी भीमा मूवी की रिलीज डेट 16 फरवरी रखी गई है 16 फरवरी 2024 को यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी तो क्या आप गोपीचंद की भीमा मूवी के लिए एक्साइटेड हैं कमेंट में जरूर बताइएगा .