Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Movie: इस बार अजय और अक्षय की टक्कर में अक्षय आगे जाने कौन मारेगा बॉस ऑफिस पर बाजी

इस साल का पहला सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Movie के बीच होने वाला है जहां पर यह दोनों फिल्में आपस में भीढ़ने वाली है एक फिल्म के अंदर हमें अजय देवगन नजर आएंगे जो सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे जो पहली बार एक दूसरे के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म करते हुए नजर आ रहे हैं और अब इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं कि किस फिल्म ने कितनी ज्यादा Advance Booking की है और कौन सी फिल्म बाजी मारने वाली है और कौन सी फिल्म पीछे रह जाएगी तो आईए बात करते हैं कि किस फिल्म की कितनी एडवांस बुकिंग हुई है 

Maidaan Movie Advance Booking Collection In Hindi 

सबसे पहले अजय देवगन की Maidaan Movie Advance Booking के बारे में बात करते हैं कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए कितने टिकट बेचे हैं और कितने रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है अगर सुबह के आंकड़ों की माने तो मैदान मूवी की एडवांस बुकिंग 16 लाख रुपए की हो चुकी है और इसी के साथ में मैदान मूवी ने 7700 टिकट बेच दिए हैं पर अभी आप यह ध्यान दीजिए की यह एडवांस बुकिंग केवल 2638 शो के लिए की गई है अभी तक मैदान मूवी को इतने ही शो मिले हैं और इन्हीं के अनुसार Maidaan Movie की एडवांस बुकिंग 16 लाख रुपए की अभी हुई है 

Bade Miyan Chote Miyan Movie Advance Booking Collection In Hindi 

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking मैदान मूवी से आगे निकल चुकी है अगर हम बड़े मियां छोटे मियां मूवी की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म ने 28 लाख रुपए का कलेक्शन अपने पहले दिन के लिए आज सुबह तक एडवांस बुकिंग में कर लिया है इसी के साथ में बड़े मियां छोटे मियां के 9500 टिकेट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं पर आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि Bade Miyan Chote Miyan Movie को भी अभी तक 2630 सो ही मिले हैं और इतने कम शो मिलने के बावजूद भी इस फिल्म ने इतनी तगड़ी एक एडवांस बुकिंग कर ली है 

Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Movie Advance Booking in Hindi

आपको बता दे कि Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Movie यह दोनों ही फिल्में आईमैक्स 3D के अंदर रिलीज होने वाली है इसी के साथ में बड़े मियां छोटे मियां मूवी का रन टाइम 2 घंटे और 42 मिनट का होने वाला है इसी के साथ में मैदान मूवी का रनटाईम 3 घंटे 2 मिनट होने वाला है यह दोनों ही फिल्में बहुत बड़ी फिल्में है अब देखने की बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है आपको क्या लगता है इन दोनों फिल्म में से कौन सी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी कमेंट में जरूर बताइएगा.

Leave a Comment