Bastar Movie Review: अदा शर्मा की यह फिल्म देखने के बाद एनिमल के अजीज को भूल जाओगे बस्तर मूवी

अदा शर्मा की एक और केरल स्टोरी जैसी बहुत ही ज्यादा ब्रूटल और रियल स्टोरी से इंस्पायर Bastar Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जहां पर हमें इसके अंदर बहुत ही ज्यादा ब्रूटल सीन दिखाए गए हैं और बस्तर मूवी एक ए रेटेड फिल्म होने वाली है जिसे एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ बनाया गया है तो अगर आप 16 साल से कम के हो तो आप बस्तर मूवी को नहीं देख सकते और अगर आप एक कमजोर दिल वाले हो जिसे बहुत ही ज्यादा ब्रूटल फिल्में देखना पसंद नहीं है तो भी आपको Bastar Movie नहीं देखनी चाहिए क्योंकि इसके अंदर बहुत ही ज्यादा ब्रूटल सीन दिखाए गए हैं एनिमल तो इसके आगे एक बच्ची लगने वाली है तो आईए बात करते हैं कि बस्तर द नक्सल स्टोरी मूवी कैसी है 

Bastar Movie Story In Hindi 

तो जैसे कि आपको पता ही होगा कि बस्तर मूवी एक रियल स्टोरी से इंस्पायर है जहां पर हमें छत्तीसगढ़ के बस्तर गांव की कहानी दिखाई गई है Bastar Movie की शुरुआत में हमें कुछ रियल न्यूज़ भी दिखाई जाती है जहां पर हमें यह एक्सप्लेन किया जाता है कि बस्तर मूवी किस इवेंट पर होने वाली है बस्तर मूवी के अंदर अदा शर्मा को दिखाया गया है जो एक पुलिस ऑफिसर का रोल करने वाली है और उन्हें नक्सलवादियों से बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम है और वह उन्हें देखते ही गोली मार देना चाहती है अब अदा शर्मा अपनी टीम के साथ उन सभी नक्सलवादियों को कैसे मारती है और वहां के गांव वालों को कैसे बचाती है यही हमें बस्तर द नक्सल स्टोरी मूवी के अंदर देखना है जिसे बहुत ही ज्यादा ब्रूटल तरीके से दिखाई गया है 

Bastar Movie Review In Hindi 

बस्तर मूवी वैसे तो एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी जैसी फ़िल्में बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी और Bastar Movie के अंदर भी बहुत ही ज्यादा देशभक्ति के डायलॉग और देशभक्ति दिखाई गई है जहां पर अगर आप उन लोगों से बहुत ज्यादा नफरत करते हो जो देश के खिलाफ देश में रहकर ही हिंसा करते हैं तो आपको बस्तर मूवी बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है मतलब की हर देशभक्त को बस्तर मूवी पसंद आने वाली है अगर वह इसकी टेक्निकल प्रॉब्लम को नजर अंदाज कर सकता है तब क्योंकि Bastar Movie के अंदर टेक्निकल प्रॉब्लम बहुत सारी है जहां पर इसके टेक्निकल डिपार्टमेंट ने ज्यादा कुछ भी काम नहीं किया है मुझे लगता है कि बस्तर मूवी को भी ज्यादा बजट दिया ही नहीं गया है इसीलिए यह फिल्म ऐसी निकल कर आई है 

Bastar Movie A Cirtificate in Hindi 

बस्तर मूवी एक ए रेटिंग वाली फिल्म है मतलब कि बस्तर मूवी को एक एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ बनाया गया है और अगर आप Bastar Movie के अंदर वह ब्रूटल सीन देखोगे तो आप खुद यह सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि एनिमल मूवी के अंदर जो अजीज दिखाया गया था जिसे सबसे ज्यादा ब्रूटल माना जाता है वह तो बस्तर मूवी के आगे बच्चा है क्योंकि जो एडल्ट सीन हमें बस्तर मूवी के अंदर दिखाए गए हैं जो खून खराबा हमें इस फिल्म के अंदर दिखाया गया है उसे आप देख भी नहीं सकते लोगों को भेड़ बकरी की तरह काट दिया है इसी के साथ में एक बच्ची को तो आग में फेंक दिया जाता है और मैं जिन सीन को एक्सप्लेन भी नहीं कर सकता वैसे ब्रूटल सीन हमें बस्तर मूवी के अंदर देखने को मिलते हैं

Bastar Movie Cast In Hindi 

बस्तर मूवी के अंदर हमें अदा शर्मा मेन लीड में देखने को मिलती है पर उनका परफॉर्मेंस इतना बेहतरीन नहीं है हां उनके परफॉर्मेंस से आप रिलेट कर पाओगे कि ऐसा ही कोई भी करेगा जब उसे बहुत ही ज्यादा गुस्सा आने वाला है पर आपने जितनी भी अदा शर्मा की पिछली फिल्में देखी है जहां पर वह सीखने चिल्लाते हुए नजर आती है वैसे ही एक्टिंग आपको अदा शर्मा की Bastar Movie के अंदर भी देखने को मिलेगी और बाकी जितने भी साइड कैरेक्टर है उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम बस्तर मूवी के अंदर किया है 

बस्तर मूवी कैसी है?

बस्तर मूवी के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह होने वाले हैं और इसी के साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुदीप्तो सेन है जिन्होंने इससे पहले केरला स्टोरी मूवी भी बनाई थी वैसे तो Bastar Movie एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है अगर इसकी टेक्निकल प्रॉब्लम पर ध्यान नहीं दिया जाए तो क्योंकि यह फिल्म वह स्टोरी हमें बताती है जो स्टोरी कोई भी फिल्म मेकर हमारे सामने कभी भी नहीं रख सकता और वह भी इतने ज्यादा ब्रूटल तरीके से आज तक इंडियन सिनेमा में ऐसे ब्रूटल फिल्म आपने देखी ही नहीं होगी इतनी बेहतरीन ब्रूटल फिल्म बस्तर द नक्सली स्टोरी होने वाली है .

Leave a Comment