द केरला स्टोरी से धमाका मचाने के बाद अदा शर्मा अपनी अपकमिंग Bastar Movie Teaser लेकर आ चुकी है बताया तो ऐसा भी जा रहा है कि यह फिल्म अभी रियल स्टोरी से इंस्पायर होने वाले हैं जिसके अंदर हमें एक आईपीएस ऑफिसर की कहानी दिखाई जाएगी जो नक्सलवादियों से लड़ने वाली है और Adah Sharma का मोनोलॉग सुनकर भी हमें ऐसा ही लगता है कि यह थोड़ी बहुत रियल लाइफ स्टोरी से भी इंस्पायर हो सकती है क्योंकि इसमें एक इंसीडेंट की बात की जाती है जो रियल में भी हुआ था जहां पर हमें बताया जाता है कि बस्तर में हमारे 70 जवानों को नक्सलवादियों ने मार दिया और इसका जश्न दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मनाया गया और ऐसा बहुत पहले हमें बताया गया था तो इस पर यह फिल्म होने वाली है तो आईए बात करते हैं की अदा शर्मा की Bastar The Naxal Story Movie का टीजर कैसा है
Bastar Movie Story In Hindi
बस्तर मूवी के टीजर में हमें ज्यादा कुछ भी स्टोरी तो नहीं बताई जाती बल्कि अदा शर्मा का पूरा का पूरा एक मोनोलॉग ही चलता रहता है वह अपने पुलिस के ऑफिस में बैठी हुई है और उन्होंने आर्मी के जवान की तरह कपड़े पहने हुए हैं और वह पूरा मोनोलॉग देती है कि जितने जवान पाकिस्तान और इंडिया के युद्ध में नहीं मारे गए उससे भी ज्यादा जवानों को नक्सलवादियों ने हमारे भारत के अंदर ही मार दिया और इतना ही नहीं वह यह भी बताती है कि बस्तर में हमारे जवानों को नक्सलवादियों ने मार दिया और इसका जश्न जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मनाया गया और फिर अदा शर्मा कहती है कि मैं उन सभी को मार दूंगी जो उन नक्सलवादियों का सपोर्ट करते हैं यह पूरा मोनो लोग हमें Bastar Movie Teaser में सुनने को मिलता है बाकी कुछ भी ज्यादा नहीं बताया जाता की स्टोरी क्या होने वाली है
Bastar The Naxal Story मूवी एक सच्ची कहानी है?
बस्तर मूवी के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होने वाली है जिसके अंदर हमें बस्तर में हुए नक्सलवादियों के अटैक को दिखाया जाएगा और फिर एक आईपीएस ऑफिसर जाकर उन नक्सलवादियों को कैसे खत्म करती है यह बताया जाएगा और Bastar Movie के अंदर हमें आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन की कहानी दिखाई जाने वाली है कि कैसे वह नक्सलवादियों को खत्म करती है अब देखने की बात होगी कि बस्तर मूवी के अंदर हमें कितनी सच्ची कहानी दिखाई जाती है और कितना मिर्च मसाला डालकर कहानी को हमारे सामने रखा जाता है
Bastar Movie Teaser Review In Hindi
बस्तर मूवी का टीजर देखने में तो बहुत ही अच्छा है ज्यादा कुछ तो नहीं बताया जाता पर इस फिल्म को भी द केरल स्टोरी के मेकर्स ही बना रहे हैं और Bastar Movie भी एक कंट्रोवर्शियल फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें राजनीतिक विवाद देखने को मिल सकते हैं जैसे कि यहां पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम लिया गया और भी बहुत सारे लोग थे जो वहां पर थे और उनका नाम भी हमें बस्तर मूवी के अंदर देखने को मिल सकता है टीजर ही बहुत ज्यादा कंट्रोवर्शियल लग रहा है तो फिर फिल्म भी बहुत ही ज्यादा कंट्रोवर्शियल जाने वाली है अब देखने की बात होगी कि Bastar Movie के अंदर कितनी ज्यादा कंट्रोवर्सी होती है और यह कितनी अच्छी फिल्म बनाकर लाते हैं
Bastar Movie Release Date In Hindi
बस्तर द नक्सल स्टोरी मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी Bastar Movie Teaser हमारे सामने आ चुका है और टीजर तो थोड़ा बहुत अच्छा लगता है और साथ ही में इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है बस्तर मूवी हमें 15 मार्च को थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी 15 मार्च 2024 को बस्तर मूवी थिएटर के अंदर रिलीज हो जाएगी और इस फिल्म को भी द केरल स्टोरी के मेकर्स ही बना रहे हैं तो क्या आप बस्तर मूवी के लिए एक्साइटिड है
Bastar Movie Cast In Hindi
बस्तर मूवी के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द केरल स्टोरी वाले ही होने वाले हैं जहां पर Bastar Movie के प्रोड्यूसर और को डायरेक्ट विपुल अमृतलाल शाह है इसी के साथ में इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन है जिन्होंने द केरला स्टोरी को भी डायरेक्ट किया था बस्तर मूवी की कास्ट के अंदर हमें अदा शर्मा ,इंदिरा तिवारी ,विजय कृष्ण ,यशपाल शर्मा ,रमिया सेन और शिल्पा शुक्ला देखने को मिलने वाली है क्या आप बस्तर द नक्सली स्टोरी मूवी के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .