तमिल सिनेमा से एक और अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड स्पोर्ट्स ड्रामा Blue Star Movie Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें नया चेहरा ही नजर आ रहे हैं और इस फिल्म के लीड में हमें अशोक सेल्वन देखने को मिलने वाले हैं यह फिल्म क्रिकेट लवर के लिए होने वाली है और इसके अंदर ज्यादातर क्रिकेट के बारे में ही बताया जाएगा कि इंडिया के अंदर क्रिकेट का क्रेज कितना है और एक क्रिकेटर को किस-किस मुश्किल का सामना करना पड़ता है और एक बेहतरीन क्रिकेट मैच भी हमें Blue Star Movie के अंदर देखने को मिलने वाला है तो आईए बात करते हैं की ब्लू स्टार मूवी का ट्रेलर कैसा है
Blue Star Movie Trailer Review In Hindi
ब्लू स्टार मूवी का ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है जिसके अंदर हमें बेहतरीन स्पोर्ट्स देखने को मिलता है जहां पर शुरुआत से अंत तक क्रिकेट की हिस्ट्री दिखाई जाती है कि कैसे इंडिया के अंदर क्रिकेट के बहुत सारे टैलेंट मौजूद है और यह एक बेहतरी स्पोर्ट्स ड्रामा होने वाली है उसी के साथ में इसके अंदर जो म्यूजिक दिया गया है वह भी बहुत बेहतरीन है Blue Star Movie के अंदर म्यूजिक गोविंद वसंत ने दिया है और उनका म्यूजिक बहुत ही अमेजिंग लगता है इसी के साथ में इसका डायरेक्शन भी बहुत कमाल का किया गया है और अगर ब्लू स्टार मूवी के ट्रेलर की बात करें तो यह एक बहुत बेहतरीन ट्रेलर निकालकर आता है जो मेरे लिए तो एक अच्छा ट्रेलर था क्योंकि उसके अंदर सब टाइटल भी मौजूद थे जिससे हम थोड़ी बहुत स्टोरी समझ सके
Blue Star Movie Story In Hindi
अगर हम ब्लू स्टार मूवी की कहानी की बात करे की आखिर ब Blue Star Movie के अंदर स्टोरी क्या होने वाली है तो कहानी होने वाली है अशोक सेल्वान के ऊपर जो एक क्रिकेटर बनना चाहता है पर उसे क्रिकेट उतनी अच्छी नहीं आती और वह क्रिकेट देसी स्टाइल में खेलता है और इसीलिए उसे हर जगह से रिजेक्ट कर दिया जाता है और इसी दौरान उसे प्यार भी हो जाता है और प्यार के चक्कर में भी उसका क्रिकेट से ध्यान हट जाता है अब अशोक सेल्वन का कैरेक्टर वापस से अपने गोल के ऊपर फोकस करता है और उसके बाद वह क्रिकेट के ऊपर ध्यान देता है और क्रिकेट में अच्छा करने लगता है पर कुछ लोग होते हैं जो उसे वापस नीचे खींचने लगते हैं और उसका सिलेक्शन नहीं होने देते अब क्या अशोक सेल्वन के कैरेक्टर का सिलेक्शन क्रिकेट टीम में हो पाएगा या नहीं यही हमें ब्लू स्टार मूवी के अंदर देखना है
Blue Star Tamil Movie Cast
ब्लू स्टार मूवी की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें मैन लीड में अशोक सेल्वन ,शांतनु भाग्यराज ,कीर्ति पांडियन ,पृथ्वी राजन और भी कई सारे एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं और अशोक सेल्वल का अगर हम काम देख तो उन्होंने बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस Blue Star Movie के अंदर दी है उनकी मैने ज्यादातर फिल्में तो नहीं देखी है और वह मुझे एक न्यू एक्टर ही लगते हैं पर उसके बावजूद भी उनका काम बहुत बेहतरीन हमें ब्लू स्टार मूवी के अंदर देखने को लग रहा है और बाकी सारी कास्ट ने भी अच्छा काम किया है
Blue Star Movie release Date
ब्लू स्टार मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है और Blue Star Movie हमें जल्दी ही सिनेमाघर के अंदर देखने को मिल जाएगी ब्लू स्टार मूवी की रिलीज डेट 25 जनवरी रखी गई है जिस दिन फाइटर मूवी रिलीज होने वाली है उसी दिन ब्लू स्टार मूवी भी रिलीज होगी पर ब्लू स्टार एक तमिल फिल्म है और इसीलिए एक बॉलीवुड फिल्म इसका कुछ भी नहीं कर सकती और वैसे भी मूझे लगता है कि फाइटर मूवी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज नहीं होगी.