इस साल की सबसे ज्यादा बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल है और अब इसका सीक्वल Animal Park भी बनने जा रहा है जिसके अंदर हमें पुरानी स्टार कास्ट वापस नजर आने वाली है और एनिमल के अंदर हमें रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना और सारी पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलने वाली है इतना ही नहीं बल्कि बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बता रही है कि एनिमल पार्क मूवी के अंदर हमें Bobby Deol एक बार फिर से देखने को मिलेंगे मतलब की बॉबी देओल का जो अबरार का कैरेक्टर था वह हमें Animal Park Movie के अंदर देखने को मिल सकता है क्योंकि एनिमल मूवी के अंदर रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को पसंद किया गया था
Bobby Deol Returns Animal Park Movie In Hindi
एनिमल मूवी के अंदर बॉबी देओल का रोल ज्यादा नहीं था बॉबी देओल एनिमल मूवी के अंदर कुछ ही देर के लिए आते हैं लगभग Bobby Deol एनिमल मूवी के अंदर आधे घंटे के लिए भी हमें नहीं बताए गए हैं पर उसके बावजूद भी एनिमल मूवी से बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है और उनको बहुत ही ज्यादा एनिमल मूवी के अंदर पसंद किया जा रहा है और जब बॉबी देओल का इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता था कि मेरा करैक्टर इतना ज्यादा फेमस हो जाएगा और मुझे लगता है कि एनिमल मूवी के मेकर्स को भी पता नहीं होगा कि बॉबी देओल का कैरेक्टर अबरार Animal Movie के अंदर इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा नहीं तो उसे वह फिल्म के लास्ट में मरवाते ही नहीं
Animal Park Movie Villain Bobby Deol
जैसे कि आपने एनिमल मूवी के लास्ट में देखा होगा कि रणबीर कपूर का कैरेक्टर रणविजय बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार का गला काटकर उसे मार देता है और उसके बाद से अबरार का करैक्टर खत्म हो जाता है पर ऐसा भी तो हो सकता है कि वहां पर अबरार नहीं बल्कि उसका कोई बॉडी डबल आया हो और उसे रणविजय ने मार दिया हो और एक ऐसा भी हो सकता है कि संदीप रेड्डी वांगा बॉबी देओल की पापुलैरिटी को यूज करने के लिए Animal Park Movie के अंदर बॉबी देओल का कोई बेटा या फिर भाई लेकर आ जाए जो बिल्कुल बॉबी देओल के जैसे ही दिखता हो और फिर वह अपने पिता का या अपने भाई का बदला रणविजय से ले और एनिमल पार्क मूवी के अंदर हमें एक बार फिर से विलन के रूप में बॉबी देओल देखने को मिल सकते हैं
Animal Park Movie Update in Hindi
एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी यह नहीं सोचा था कि बॉबी देओल कैरेक्टर अबरार इतना ज्यादा फेमस हो जाएगा इतने कम स्क्रीन टाइम के अंदर इसीलिए उन्होंने अबरार को आखिर में मरवा दिया नहीं तो वह Animal Park के लिए अबरार को जिंदा रखते पर अब बहुत सारी ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि एनिमल मूवी के मेकर्स एनिमल पार्क के लिए बॉबी देओल को एक बार फिर से लाने वाले हैं क्या आपका फेवरेट कैरक्टर भी एनिमल मूवी से बॉबी देओल कमेंट में जरूर बताइएगा.