Bollywood Biggest Flop movies: यह फिल्में अपने बजट का 10% भी नहीं कमा पाई एक तो महाफ्लोप बन गई

बॉलीवुड में इस साल बहुत बड़ी-बड़ी सक्सेसफुल फिल्में आई और इस साल Bollywood Biggest Flop Movies भी आई जो इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई की उन्होंने पिछली सारी फ्लॉप मूवीस का रिकॉर्ड तोड़ दिया सक्सेसफुल फिल्मों के नाम तो हर किसी को पता होगी जिन्होंने 1000 करोड़ 500 करोड़ जैसे बड़े-बड़े कलेक्शन किए जैसे शाहरुख खान ने इस साल अपनी जवान पठान और डंकी से धमाका मचाया इतना ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर भी अपनी एनिमल लेकर आ गए वही सनी देओल ने भी अपना कम बैक करते हुए ग़दर 2 से बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया और भी ऐसी कई सारी फिल्में बॉलीवुड की सक्सेसफुल रही पर आज हम बात करने वाले हैं Bollywood Biggest Disaster Movies के बारे में जो अपने बजट का 10% भी नहीं काम पाई 

Biggest Flop Movies of Bollywood 2023 In Hindi

Adipurush Movie Flop 

पैन इंडिया स्टार प्रभास जो अपनी फिल्म बाहुबली के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं और उनकी फिल्म बाहुबली इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म थी और उसने कई सारे रिकॉर्ड क्रिएट किए थे पर उसके बाद से प्रभास की ज्यादातर फिल्में चल नहीं पा रही थी और इसी के चलते वह रामायण के ऊपर अपनी फिल्म आदि पुरुष लेकर आए जिसका बजट अराउंड 600 करोड रुपए था और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड 350 करोड रुपए निकाल जो इस फिल्म के बजट के बराबर भी नहीं था और इतना ही नहीं इस फिल्म ने पैसे भी नहीं कमाए और उसके अलावा इस फिल्म को क्रिटिसाइज भी बहुत ज्यादा किया गया और इसीलिए यह इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है 

Ganapath Movie Flop 

टाइगर श्रॉफ एक डिस्टोपियं फ्यूचर वाली फिल्म को लेकर आए जिसका नाम है गणपत जिसके अंदर हमें बहुत ही बेकार डिस्टोपियं फ्यूचर देखने को मिला और कुछ जगहों पर तो इसकी ग्रीन स्क्रीन भी नहीं हटाई गई थी और इस फिल्म का बजट अराउंड 200 करोड रुपए था और यह इतनी बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई और अपने 200 करोड़ के बजट में गणपथ मूवी ने केवल 20 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और एक बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म बन गई 

Selfiee Movie Flop 

अक्षय कुमार की वैसे तो बहुत सारी फिल्में इस साल फ्लॉप गई उनकी अच्छी-अच्छी फिल्में भी इस साल फ्लॉप हो गई जैसे मिशन रानीगंज एक अच्छी फिल्म थी और उसके अलावा सेल्फी फिल्म भी अच्छी फिल्म थी पर वह भी हमारी इस लिस्ट में शामिल होती है क्योंकि वह भी एक Biggest Flop Movie है जिसका बजट अराउंड 80 करोड रुपए बताई जा रहा है और इतने बजट के होने के बावजूद अक्षय कुमार की सेल्फी मूवी ने केवल 30 करोड रुपए तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और इसीलिए यह एक बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म है 

Bollywood Biggest Flop Movies In Hindi 

Shahzada Movie Flop 

वैसे तो कार्तिक आर्यन बहुत ही अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्में देखना लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होता है और उनकी इस साल की मुझे सबसे अच्छी फिल्म लगी सत्य प्रेम की कथा जो एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी पर इसी साल उनकी एक Biggest Flop Movie भी आई जिसके अंदर हमें कृति सेनन और कार्तिक आर्यन दोनों देखने को मिले थे और उस फिल्म का नाम था शहजादा जो अल्लू अर्जुन की आईकॉनिक फिल्म अल बैकुंठपुर मल्लू का ऑफिशल रीमेक थी और इसीलिए जब कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन के उस स्टाइल को मैच नहीं कर पाए तो यह फिल्म एक बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म पर गई

Tejas Movie Flop 

जब हम फ्लॉप फिल्मों की बात कर रहे हैं तो इस लिस्ट के अंदर कंगना राणावत कहां पीछे रहने वाली थी वैसे तो उनकी पिछले साल भी एक बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म गई पर साल भी वह एक एरियल एक्शन फिल्म लेकर आई जिसका नाम था तेजस और उस फिल्म का बजट अराउंड 60 से 70 करोड रुपए था पर इसके बावजूद भी वह फिल्म केवल दो से तीन करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर पाई और 12th फैल मूवी के सामने भी फ्लॉप साबित हुई जिसके अंदर हमें विक्रांत मैसी देखने को मिले थे जो ज्यादा पॉपुलर चेहरा भी नहीं है 

The Lady Killer Movie Flop 

इन फिल्मों ने तो अपने बजट का कम से कम आधा पैसा तो काम ही लिया था या फिर 10% तो रिकवर कर ही लिया था और यह फिल्में लोगों को इतनी ज्यादा बुरी भी नहीं लगी थी पर आज हम 2023 की ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की Biggest Flop Movie के बारे में बात करने वाले हैं जिसका बजट तो 45 करोड रुपए था और उस फिल्म ने अपने पहले दिन केवल ₹30 हज़ार कमाए और अपने लाइफटाइम में केवल ₹1 लाख कमाए तो अब आप सोच ही सकते हो कि वह फिल्म कितनी बड़ी फ्लॉप फिल्म होगी तो अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की फिल्म द लेडी किलर की जिसकी कहानी से लेकर एग्जीक्यूशन तक सब कुछ बकवास था और इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म को आधा अधूरा ही थिएटर उसके अंदर रिलीज कर दिया गया था और इसीलिए इस फिल्म को देखने ही नहीं कोई गया और यह इस साल ही नहीं बल्कि पूरी सेंचुरी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई 

तो अपने इन फिल्मों में से कौन सी फिल्म देख रखी है और आपको लगता है कि उस फिल्म को फ्लॉप नहीं होना चाहिए था मेरे हिसाब से अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी को फ्लॉप नहीं होना चाहिए था बाकी तो यह सभी फिल्में फ्लॉप होना डिजर्व करती थी और भी कई सारी 2023 की फ्लॉप फिल्में हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे .

Leave a Comment