वर्सेटाइल एक्टर धनुष की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म Captain Miller Release Date सामने आ चुकी हैं यह फिल्म हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी धनुष की यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन और बहुत ही बेहतर स्टोरी भी देखने को मिलेंगी पहले कैप्टन मिलर मूवी इसी महीने की 15 तारीख को रिलीज होने वाली थी पर किन्ही अनजाने कारणों की वजह से कैप्टन मिलर मूवी को पोस्टपोन कर दिया गया और हमें बताया गया की यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी पर यह नहीं बताया गया था कि Captain Miller Movie की रिलीज डेट क्या होने वाली है पर अब मेकर्स की तरफ से यह पता चल चुका है कि कैप्टन मिलर मूवी हमें किस तारीख को देखने को मिलेगी
Captain Miller Movie Release Date In Hindi
धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी पर उसके बाद इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया और इसकी रिलीज डेट पोंगल 2024 बताई गई पर यह नहीं बताया कि यह पोंगल की किस तारीख को रिलीज होगी पर अब धनुष की फिल्म की रिलीज डेट पता चल चुकी है Captain Miller मूवी हमें 12 जनवरी 2024 को देखने को मिलेगी और इसी के साथ यह बहुत ही बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ क्लेश करने वाली है तमिल इंडस्ट्री से भी बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में आने वाली है और तेलुगू इंडस्ट्री से भी बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में आने वाली है और कैप्टन मिलन मूवी एक पैन इंडिया फिल्म है तो पेन इंडिया लेवल पर भी दो बड़ी फिल्में आने वाली है तो चलिए उनके बारे में भी बात करते हैं
Captain Miller Movie Biggest Box office Clash
धनुष की अपकमिंग फिल्म Captain Miller की रिलीज डेट 12 जनवरी रखी गई है और अगर हम तेलुगू सिनेमा की बात करें तो तेलुगू से हनुमान और महेश बाबू की भी बहुत बड़ी फिल्म आने वाली है और धनुष की फॉलोइंग तेलुगू स्टेट में भी बहुत ज्यादा है तो इससे उनकी फिल्म को नुकसान हो सकता है पर इतना ही नहीं बल्कि इसी तारीख को और पोंगल के मौके पर तमिल सिनेमा से भी फिल्में आने वाली है जैसे विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस रजनीकांत की लाल सलाम और रवि तेजा की ईगल मूवी और इनमें से दो फिल्में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी एक तेलुगू से हनुमान और दूसरी तमिल से मैरी क्रिसमस तो अब इस क्लेश से किसे फायदा होता है और किसे नुकसान यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा
Captain Miller Movie Cast
कैप्टन मिलर मूवी के डायरेक्टर अर्जुन महेश्वरन हैं और Captain Miller Movie के अंदर हमें धनुष मैन लीड में देखने का मिलने वाले हैं और फीमेल लीड में प्रियंका मोहन देखने को मिलने वाली है और इन्हीं के साथ में शिवराज कुमार और संदीप किशन भी देखने को मिलने वाले हैं और कैप्टन मिलर मूवी सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर के अंदर बनाई जा रही है और इसके फिल्म के अंदर म्यूजिक कंपोजर है जीवी प्रकाश जो एक बहुत ही बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर है तो क्या आप धनुष की फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा.