तमिल सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म Captain Miller Trailer रिलीज हो चुका है जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लग रहा है जिसके अंदर हमें कैप्टन मिलर किलर मोड में नजर आ रहे हैं और वह बहुत सारे लोगों को मारते जा रहे हैं और धनुष का लुक तो आपको बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लगने वाला है क्योंकि धनुष ने अपने लुक के ऊपर कैप्टन मिलर मूवी के अंदर बहुत ज्यादा काम किया है कैप्टन मिलर मूवी का ट्रेलर एक एक्शन पैकेज है जिसके अंदर में बहुत ही बेहतरीन एक्शन और कमाल की स्टोरी दिखाई जाएगी और धनुष की एक्टिंग भी बहुत बेहतरीन लग रही है तो आईए बात करते हैं कि Captain Miller Movie का ट्रेलर कैसा है
Captain Miller Movie Story In Hindi
कैप्टन मिलर मूवी का ट्रेलर देखने के बाद हमें कैप्टन मिलर मूवी की कहानी का अंदाजा लग जाता है कि आखिर धनुष की अपकमिंग फिल्म Captain Miller Movie की स्टोरी क्या होने वाली है तो कहानी भारत की आजादी से पहले की सेट होने वाली है और धनुष हमें पुलिस की वर्दी में भी दिखे हैं तो कहानी यह हो सकती है कि पहले धनुष का कैरक्टर कैप्टन मिलर अंग्रेजी सेना में भर्ती हो जाता है पर फिर उसे उसके बाद पता चलता है कि यह अंग्रेज लोग तो हमारे भारत का धन ही लूट कर ले जा रहे हैं और इतना ही नहीं बल्कि यह लोग हमारे भारतीयों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करते हैं और उनकी जान की कोई भी कीमत नहीं समझते और फिर इसी लिए कैप्टन मिलर अंग्रेजी सेना को छोड़कर अपना एक ग्रुप बना लेता है और एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाता है पर वह शांति से नहीं बल्कि हिंसा से अंग्रेजों से बदला लेता है और उन्हें भारत छोड़कर जाने को कहता है मतलब की Captain Miller सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चलने वाला है और कैप्टन मिलर मूवी के अंदर में स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले की कहानी बताई जाएगी तो अब यह इसे कैसे प्रेजेंट करते हैं यह कैप्टन मिलर मूवी के अंदर में देखना है
Captain Miller Movie Trailer Review In Hindi
कैप्टन मिलर एक एक्शन मूवी है जिसके अंदर बहुत ही बेहतरीन एक्शन दिखाया जाएगा और ऐक्शन का लेवल बहुत बड़ा होने वाला है थोड़ा बहुत कम एक्शन नहीं बल्कि बहुत ही ग्रैंड लेवल का एक्शन हमें Captain Miller Movie के अंदर देखने को मिलने वाला है जो बहुत ही खतरनाक होने वाला है और इसी के साथ में कैप्टन मिलन मूवी के अंदर हमें म्यूजिक भी बहुत बेहतरीन देखने को मिल रहा है और इसके अंदर भी म्यूजिक जीवी प्रकाश ने हीं दिया है क्योंकि साउथ की ज्यादातर फिल्मों के अंदर हमें इनका ही म्यूजिक देखने को मिलता है जो बहुत ही बेहतरीन लग रहा है और कैप्टन मिलर मूवी कि सिनेमैटोग्राफी भी बहुत कमाल की है और इसी के साथ में धनुष का एटीट्यूड बहुत ही बेहतरीन लग रहा है और फिल्म का ट्रेलर कहीं से भी कम नहीं लग रहा है बहुत ही कमल का ट्रेलर बनाया गया है
Captain Miller U/A Certificate in Hindi
कैप्टन मिलर मूवी को सेंसर बोर्ड के द्वारा U/A सर्टिफिकेट दिया गया है और पोंगल पर रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में यूए सर्टिफिकेट ही लेती है क्योंकि इस दिन फैमिली ऑडियंस बहुत ज्यादा फिल्म देखने आती है और इसी फिल्म के साथ सिवकार्थिकेयन की अयलान मूवी भी रिलीज होने वाली है जो एक कॉमेडी टाइप फिल्म है जिसे फैमिली ऑडियंस बहुत ज्यादा देखने आएगी इसीलिए अगर धनुष की Captain Miller Movie ए सर्टिफिकेट ले लेती तो इसका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता U/A सर्टिफिकेट इस फिल्म के लिए बहुत अच्छा है पर इसके चलते कैप्टन मिलर मूवी में बहुत ज्यादा कट लगाए गए हैं नहीं तो इस फिल्म के अंदर और भी ज्यादा खून खराबा देखने को मिलता और सेंसर बोर्ड ने कैप्टन मिलर मूवी का क्लाइमैक्स तो पूरा ही काट दिया है
Captain Miller Movie Cast Acting
कैप्टन मिलर मूवी के अंदर हमें धनुष के साथ और भी बहुत सारे एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं Captain Miller Movie की कास्ट में धनुष, डॉक्टर शिवा राजकुमार , संदीप किशन और प्रियंका मोहन लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और अगर कैप्टन मिलर मूवी के अंदर धनुष की एक्टिंग की बात करें तो धनुष ने बहुत ही कमाल का काम किया है वह बहुत ही ज्यादा एंग्री दिख रहे हैं और उनका एटीट्यूड तो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहा है और उनका एक डायलॉग बहुत ही ज्यादा कमाल का है जो हमने शायद टीजर में भी सुना था यू बिलीव इन डेविल आई एम दी डेविल इसे हिंदी ट्रेलर के अंदर हिंदी में बताया है पर इंग्लिश का डायलॉग बहुत ही बेहतरीन है इसी के साथ में शिवा राजकुमार का भी एक सोट हमें देखने को मिला और उनका भी बहुत अच्छा काम है और प्रियंका मोहन भी एक स्वतंत्रता सेनानी की तरह ही लड़ने वाली है
Captain Miller Movie Release Date In Hindi
कैप्टन मिलर मूवी के डायरेक्टर अरुण माथेश्वरण है जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और बहुत ही कमाल का डायरेक्शन हमें Captain Miller Movie का लग रहा है फिर चाहे आप धनुष के जितने भी लुक देख लो वह भी बहुत बेहतरीन है और सब कुछ बहुत बेहतरीन है और कैप्टन मिलर मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है अब केवल कैप्टन मिलर मूवी को रिलीज होने में एक हफ्ता रह गया है कैप्टन मिलर मूवी की रिलीज डेट 12 जनवरी रखी गई है 12 जनवरी 2024 को यानी पोंगल के मौके पर कैप्टन मिलर मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी .
1 thought on “Captain Miller Trailer Review: धनुष की कैप्टेन मिलर जैसा बेहतरीन एक्शन आपने आज तक नहीं देखा होगा”