अजय देवगन की फ्रेंचाइजी फिल्में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और अब अजय देवगन की Raid 2 Movie भी आ रही है जो 2018 में आए अजय देवगन की रेड फिल्म का सीक्वल होने वाली है और अब अजय देवगन की यह फिल्म भी फ्रेंचाइजी में बदलने वाली है इस फिल्म के अंदर भी अजय देवगन बेमानो का काला धन पढ़ते हुए नजर आएंगे अगली बार तो एक सांसद का बहुत बड़ा काला धन अजय देवगन अपनी फिल्म रेड में पकड़ते हुए बताया गए थे और वह एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फ़िल्म थी तो क्या Raid 2 Movie भी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित होगी और क्या यह भी एक बायोपिक होने वाली है चलिए बात करते हैं कि आखिर रेड 2 मूवी कब रिलीज होगी

Ajay Devgan Raid 2 Movie Announcement In Hindi
अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 की शूटिंग में लग चुके हैं जो हमें जल्दी ही थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और बताया तो यह भी जा रहा है कि रेड मूवी का सीक्वल ही रेड 2 होने वाला है जिसके अंदर अजय देवगन फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमे पटनायक का रोल करेंगे जो उन्होंने रेड फिल्म के अंदर भी निभाया था Raid 2 Movie भी रियल लाइफ कहानी से इंस्पायर होगी और इस फिल्म की शूटिंग भी शनिवार से मतलब कि आज से मुंबई के अंदर शुरू हो गई है मुंबई के अलावा और भी कहीं जगह पर इस फिल्म की शूटिंग होगी और यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली है और इसके अंदर भी अजय देवगन फिर से किसी का काला धन पकड़ते हुए नजर आएंगे
Raid 2 Movie Release Date
रेड 2 मूवी के अंदर भी Ajay Devgan के साथ पुरानी कास्ट वापस आने वाली है जहां पर हमें अजय देवगन , इलियाना डी क्रूज, अमित सियाल और सौरभ शुक्ला देखने को मिलेंगे और रेड 2 मूवी की शूटिंग आज से मुंबई में स्टार्ट हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर भी राजकुमार गुप्ता ही होने वाले हैं जिन्होंने पिछली रेड मूवी भी डायरेक्ट की थी और Raid 2 Movie के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी तो रेड 2 मूवी की रिलीज डेट 15 नवंबर रखी गई है 15 नवंबर 2024 में यह फिल्म हमें देखने को मिल जाएगी
Ajay Devgan Upcoming Movies of 2024 in Hindi
इस साल अजय देवगन की कम से कम 4 से 5 फिल्में आने वाली है मतलब कि अक्षय कुमार के जैसे अब इस साल अजय देवगन बहुत सारी फिल्में लाने वाले हैं सबसे पहले तो उनकी सिंघम 3 मूवी भी आने वाली है उसी के बाद उनकी एक शैतान मूवी भी आने वाली है और अब Raid 2 Movie का अनाउंसमेंट भी हो चुका है और इन सब फिल्म से पहले अजय देवगन की मैदान मूवी भी आएगी और इन्हीं के अलावा अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था फिल्म का भी अनाउंसमेंट हुआ है और यह फिल्म भी अजय देवगन की 2024 के अंदर ही आएगी तो अब आप सोच ही सकते हो कि अजय देवगन की इस साल कितनी ज्यादा फिल्में आने वाली है .