भारत के सभी Cinematic Universe और उनकी सारी आने वाली फिल्मे कौन-कौन सी है जाने

आपने Marvel और DC के Universe तो देखें ही होगे जो बहुत ही ज्यादा बड़े हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं पर क्या आप Indian Cinema के कुछ बहुत ही बेहतरीन Cinematic Universe के बारे में जानते हैं जिनकी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर भी हुई है और इनमें कई सारी फिल्में आने वाली है जो सुपर हिट होगी तो आइए बात करते हैं Indian Movies Cinematic Universe  के बारे में और उनकी Films के बारे में और उनकी Upcoming Movies के बारे में | 

All Cinematic Universe And Upcoming Movies 

All Cinematic Universe And Upcoming Movies
All Cinematic Universe Movies

 

(1) Horror Comedy Universe Explained – 

प्रोड्यूसर Dinesh Vision भी अपना एक Horror Comedy Universe बना रहे हैं जिसके अंदर 3 फिल्में आ चुकी है पहली फिल्म जिसका नाम है Stree जो 2018 में आई थी और ब्लॉकबस्टर हुई थी दूसरी फिल्म Ruhi जो 2021 में आई थी और एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी और तीसरी फिल्म का नाम है Bhediya जो 2022 के अंदर आई थी और यह फिल्म Hit साबित हुई थी और इस यूनिवर्स के अंदर कई सारी फिल्में आने वाली है पहली फिल्म जिसका नाम है  मुंझा जो स्त्री फिल्म का प्रिक्वल होने वाली है और इसके बाद आएगी Stree 2 जो स्त्री का ही सीक्वल होने वाली है इन फिल्मों का अभी तक इस यूनिवर्स के अंदर अनाउंसमेंट कर दिया है | 

 

(2) Lokesh cinematic universe (LCU) – 

डायरेक्टर Lokesh kanakraj भी अपना एक Cinematic Universe बना चुके हैं जिसके अंदर वह ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंगस्टर और उन गैंगस्टर्स को सप्लाई करने वाले हिरोस को बताने वाले हैं और इस यूनिवर्स की पहली फिल्म थी Kaithi जो 2019 में आई थी और यह फिल्म ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी और यह एक ब्लॉकबस्टर रही थी और इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्म अभी 2022 में ही आई थी जिसका नाम है Vikaram Movie और आप विक्रम फिल्म के बारे में तो जानते ही होंगे यह किस लेवल की मास्टरपीस थी और यह भी एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी तो आइए अब बात करते हैं कि अब इस यूनिवर्स में कौन सी फिल्में और आने वाली है इसकी पहली फिल्म आने वाली है thalapathy 64 यानी Leo Film जिसके अंदर हमें Thalapathy Vijay नजर आने वाले हैं जो इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे और इसके बाद आएगी Kaithi 2 हां दोस्तों यह 2019 की कैथी फिल्म का ही सीक्वल होने वाली है और इस फिल्म के बाद आने वाली है Vikaram 2 जो विक्रम का ही सीक्वल होने वाली है जिसके अंदर हमें कमल हसन के साथ सूर्या भी नजर आने वाले हैं जो एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें Lokesh Cinematic Universe Explained |

 

(3) Cop Universe – 

Rohit Shetty COP Universe  के बारे में तो सबको पता ही होगा जिसके अंदर पुलिस स्टोरीज के ऊपर फिल्में आती है और इस यूनिवर्स के अंदर सबसे पहले फिल्म आई थी Singham जो 2011 में आई थी और उसके बाद Singham Return जो 2014 में आई थी और उसके बाद Simbha जो 2018 में आई थी और फिर इसके बाद Suryavanshi Movie जो 2021 में आई थी और यह सारी फिल्में ही ब्लॉकबस्टर रही थी और सूर्यवंशी के बाद भी COP UNIVERSE के अंदर और भी फिल्में आने वाली है इस यूनिवर्स की पहली वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम है Indian Police Force जिसके अंदर हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं यह वेब सीरीज Amazon Prime पर रिलीज होगी जो कि 8 एपिसोड की होने वाली है और फिर इसके बाद आएगी Singham 3 जिसके अंदर हमें Ajay Devgan के साथ Jackie Shroff villain के तौर पर नजर आने वाले हैं और फिर उसके बाद आएगी Simba 2 और इसके बाद Suryavanshi Movie का भी सीक्वल आ सकता है |

 

(4) Spy Universe Explained – 

Yashraj Film भी अपना एक Cinematic Universe बना रहा है जिसकी पहली फिल्म 2012 में आई थी जिसका नाम Ek Tha Tiger है और उसके बाद Tiger Jinda Hai 2017 में और फिर उसके बाद War Movie 2019 में और उसके बाद 2023 के अंदर Pathaan Movie और भी इस यूनिवर्स के अंदर फिल्में आने वाली है जिनमें पहली फिल्म है Tiger 3 जिसके अंदर हमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आने वाली है और फिर इसके बाद आएगी war 2 जो की 2019 की war का ही सीक्वल होने वाली है और फिर शाहरुख खान और सलमान खान की भी एक फिल्म आने वाली है इस यूनिवर्स के अंदर और Spy Universe के बारे में जानने के लिए क्लिक करें Spy Universe All Movies Explained |

 

(5) Astraverse Universe – 

डायरेक्टर Ayan Mukherjee ने भी अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बना लिया है जिसकी एक फिल्म आ चुकी है जिसका नाम है Brahmastra Part one Shiva  और इस फिल्म ने भी बहुत अच्छा कनेक्शन किया था यह सुपरहिट तो नहीं हुई पर एक एवरेज साबित हुई पर इस फिल्म से इस Astraverse Cinematic Universe की शुरुआत हो चुकी है और अब इसके बाद इसी यूनिवर्स के अंदर आने वाली फिल्म है Brahmastra Part 2 Dav  और फिर इस यूनिवर्स के अंदर और भी कई सारी फिल्में आएगी अभी तो इस यूनिवर्स के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है कि इसके अंदर कौन कौन सी फिल्में आने वाली है | 

 

(6) Kgf Cinematic Universe – 

Prashant Neel KGF Universe  के अंदर अभी तक दो फिल्में आ चुकी है और यह दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई है पहली फिल्म आई थी KGF Chapter One जिसने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरी फिल्म KGF Chapter 2 जिसने 1250 करोड़ का कलेक्शन किया और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी और अब इस यूनिवर्स के अंदर और भी फिल्में आने वाली हैं और इसके डायरेक्टर यह कंफर्म कर चुके हैं कि अब हम भी Marvel जैसा अपना एक यूनिवर्स बनाएंगे इस यूनिवर्स की पहली फिल्म आएगी Salaar Movie जिसके अंदर हमें प्रभास लीड रोल में दिखने वाले हैं और इस फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा है और Salaar Film के बाद Salaar 2 भीं आएगी और उसके बाद इसकी फिल्म आएगी Bageera इस फिल्म को Prashant Neel डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं पर यह भी इसी यूनिवर्स की फिल्म होने वाली है और फिर उसके बाद आएगी NTR 31 जोकि JR NTR 31 फिल्म होने वाली है इसका अभी तक एक पोस्टर ही बाहर निकला है और फिर इसके बाद आएगी इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म KGF Chapter 3 जिसका इंतजार हर एक KGF Film लवर को है |

 

तो दोस्तों यह थे कुछ Indian Cinema Cinematic Universe अगर हमने किसी यूनिवर्स को छोड़ दिया हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताइएगा | 

Leave a Comment