CSK vs RCB का मैच खत्म हो चुका है और CSK vs RCB Highlights हमारे सामने आ चुकी है और इसी के साथ हमें यह पता चल चुका है कि किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया और यह मैच कौन सी टीम जीती है तो जैसा CSK का हर बार का रिकॉर्ड रहा है कि वह एक मैच जरूर हारते हैं वह रिकॉर्ड अभी भी कायम है और Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore के मैच में RCB से CSK हार चुकी है जहां मैच की शुरुआत नहीं में ही हमें पता चल चुका था कि यह होने वाला है तो चलिए बात करते हैं कि इस मैच में किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया

CSK vs RCB Match Highlights in Hindi
सबसे पहले RCB की टीम की बात करें तो आरसीबी के बॉलर्स की में बहुत ज्यादा तारीफ करना चाहूंगा क्योंकि CSK vs RCB के मैच में आरसीबी के बॉलर्स ही है जिन्होंने यह मैच आरसीबी को जिताया है जहां आरसीबी के बॉलर्स ने आखिरी तक सीएसके के आठ विकेट निकाले और सीएसके के ज्यादा रन भी नहीं बनने दिए और बहुत ही जल्दी उनके विकेट ले गए जहां Josh Hazlewood तीन विकेट लिए यश दयाल ने दो विकेट लिए और Liam Livingstone ने सीएसके के 2 विकेट लिए और शुरुआत में सीएसके को बहुत बड़ा झटका दिया
इसी के अलावा RCB के बैट्समैन ने भी इस बार अच्छा परफॉर्मेंस दिखाए जहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 बॉल्स पर 51 रन बनाएं और Phil Salt ने 16 गेंद पर 32 रन बनाएं इन्हीं के अलावा हमें आरसीबी के अंदर विराट कोहली का परफॉर्मेंस भी अच्छा देखने को मिला और उन्होंने 30 गेंद पर 31 रन बनाएं और ऐसे करके आरसीबी ने पूरे 20 अवर खेल और CSK के खिलाफ आरसीबी ने 196 रन बनाएं
CSK Match Highlights in Hindi
अब अगर सीएसके की बात करें तो CSK के अंदर भी बॉलर्स अच्छे हैं पर अभी सीएसके के बैट्समैन इतना अच्छा नहीं चल जहां हमें ऋतुराज गायकवाड और सैम करण जैसे बैट्समैन से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी तब भी उन्होंने इतने अच्छे रन नहीं बनाए वही रचित रविंद्र ने 31 बॉल पर 41 रन बनाएं इनके बाद एम एस धोनी ने 16 बॉल पर 30 रन बनाए और रविंद्र जडेजा ने 19 बॉल पर 29 रन बनाए मैं यहां पर एम एस धोनी की तारीफ करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने आखिरी में बहुत ही अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को 146 रन तक ले गए नहीं तो यह यहां तक भी नहीं पहुंचते
CSK के अंदर अगर बॉलर की बात करूं तो अभी सीएसके के अंदर नूर अहमद बहुत ज्यादा चल रहे हैं और उन्होंने CSK vs RCB के मैच में भी तीन विकेट लिए हैं उनके बाद Pathirana ने दो विकेट लिए हैं और अश्विन ने भी एक विकेट लिया है बाकी ज्यादा कुछ खास इस मैच में सीएसके ने नहीं करके दिखाया है
CSK vs RCB Match Result in Hindi
अब अगर हम CSK vs RCB के मैच की बात करें तो इस मैच को आरसीबी ने जीत लिया है और वह भी पूरे 50 रन से सबसे पहले आरसीबी बैटिंग करने को आई और उन्होंने 196 रन बनाए उसके बाद सीएसके की बैटिंग आई और सीएसके 20 अवर के अंदर केवल 146 रन बना पाए और इसीलिए आरसीबी यह मैच पूरे 50 रन से जीत गई आपको क्या लगता है क्या आरसीबी फाइनल तक जा पाएगी और इस बार ट्रॉफी जीत पाएगी कमेंट में जरूर बताइएगा .