हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की अपकमिंग डायरेक्टर बिजॉय नांबियार के साथ आने वाली Dange Movie Trailer रिलीज कर दिया गया है यह फिल्म एक भाषा नहीं बल्कि दो भाषाओं के अंदर बनाई जा रही है दंगे मूवी तमिल के अंदर भी रिलीज होगी और हिंदी के अंदर भी रिलीज होगी तमिल में इस फिल्म का नाम अलग है और इस फिल्म के थोड़े बहुत एक्टर भी अलग है बाकी पूरी फिल्म सैम होने वाली है Dange Movie का दमदार ट्रेलर हमारे सामने आया है जहां पर हमें दो लोगों की कॉलेज जर्नी दिखाई जाती है जो कॉलेज के अंदर बहुत ही ज्यादा मारधाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं तो चलिए बात करते हैं कि दंगे मूवी का ट्रेलर कैसा है
Dange Movie Story In Hindi
सबसे पहले दंगे मूवी की स्टोरी की बात कर लेते हैं कि आखिर डायरेक्टर Dange Movie के अंदर हमें क्या दिखाना चाहते हैं वैसे तो इस फिल्म की इतनी ज्यादा फास्ट एडिटिंग की गई है कि हमें इसकी स्टोरी थोड़ी भी समझ में नहीं आती पर उसके बावजूद भी अगर दंगे मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर प्यार मोहब्बत और दंगे की कहानी होने वाली है जैसे की दो लड़के लड़कियां आपस में प्यार करते हैं पर फिर एक से ब्रेकअप होता है और लड़की दुसरे लड़के को पकड़ लेती है और फिर जो लड़का उससे पहले से प्यार करता था वह दूसरे लड़के से जाकर लड़ाई करता है और उनकी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि यह दोनों अपने-अपने ग्रुप बना लेते हैं और फिर इनके बीच में रेसलिंग फाइट भी होती है यही कुछ कहानी दंगे मूवी के अंदर दिखाई जाएगी
Dange Movie Trailer Review In Hindi
हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की दंगे मूवी का ट्रेलर तो बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है जहां पर हमें इसकी ज्यादातर कहानी का भी अंदाजा नहीं लगता और हमें यह भी पता चल जाता है कि इस फिल्म के अंदर हमें ज्यादा कुछ लव स्टोरी नहीं दिखाई जाएगी बल्कि केवल मार काट और दंगे ही दिखाए जाएंगे ज्यादा मार काट तो नहीं होने वाली है पर इस फिल्म के अंदर हमें स्टूडेंट लाइफ में हमारे सामने क्या-क्या डिस्ट्रक्शन आते हैं यह सब कुछ भी दिखाया जाएगा और एक बंदा कैसे उसे जॉब मिलने वाली है और उसके बावजूद भी लड़की के चक्कर में बर्बाद हो जाता है यह सब कुछ भी दिखाया जाएगा वह भी बहुत बेहतरीन तरीके से Dange Movie Trailer तो देखने में अच्छा लग रहा है पर अगर फिल्म की कहानी अच्छी नहीं हुई तो फिल्म नहीं चल पाएगी
Dange Movie Cast In Hindi
दंगे मूवी हिंदी में भी बनने वाली है और तमिल में भी बनने वाली है हिंदी में Dange Movie Cast अलग है और तमिल में इस फिल्म की कास्ट अलग है और तमिल में दंगे मूवी का नाम भी अलग है तमिल में दंगे मूवी का नाम पीओआर रखा गया है उसी के साथ में दंगे मूवी की कास्ट में हमें हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट मुख्य भूमिका में है और इनके अलावा निकिता दत्ता और डीजे भानु भी हमें देखने को मिलने वाले हैं और दंगे के तमिल वर्जन पीओआर मैं हमे अर्जुन दास और कालिदास जयराम लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं
Dange Movie Release Date In Hindi
दंगे मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट भी हमारे सामने आ चुकी है इसका ट्रेलर हिंदी के अंदर टी-सीरीज के ऊपर डाला गया है और टी-सीरीज ने Dange Movie की ऑफिशल रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है दंगे मूवी हमें थिएटर के अंदर एक मार्च को देखने को मिल जाएगी 1 मार्च 2024 दंगे मूवी की ऑफिशल रिलीज डेट रखी गई है क्या आप इस फिल्म को देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.