इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म War 2 Movie को लेकर चर्चा में बने हुए हैं इस फिल्म को लेकर बहुत सारी ऐसी अपडेट्स आती रहती है कि वॉर टू मूवी की शूटिंग कब शुरू होगी पर अब वॉर 2 मूवी के मेकर्स की तरफ से ऑफिशल अपडेट आ चुकी है कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी और पहले इस फिल्म की शूटिंग कौन करने वाला है Hrithik Roshan हमें अब जल्दी ही War 2 Movie Shooting के अंदर देखने को मिल जाएंगे ऋतिक रोशन वार 2 की शूटिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से करने वाले हैं जहां पर हमें वह बहुत ही कमाल का एक्शन करते हुए नजर आएंगे तो आईए बात करते हैं कि ऋतिक रोशन कब से वार टू मूवी की शूटिंग शुरू कर रहे हैं

War 2 Movie Shooting Started in Hindi
पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन अगले हफ़्ते यानी 23 फरवरी से वॉर टू मूवी के अंदर जुड़ जाएंगे और War 2 Movie की शूटिंग करना शुरू कर देंगे बताया ऐसा जा रहा है की सबसे पहले ऋतिक रोशन एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे वॉर 2 मूवी की स्क्रिप्ट के ऊपर अयान मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा दोनों ने मिलकर काम किया है और दोनों ने बहुत ही बेहतरीन स्क्रिप्ट वॉर टू मूवी के लिए लिखी है उन दोनों का कहना है कि वॉर टू मूवी को हम Spy Universe की पिछली सारी फिल्मों से अलग बनाएंगे और इसके अंदर हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते और आयान मुखर्जी War 2 Movie के डायरेक्टर होने वाले हैं और वह इस फिल्म को सभी फिल्मों से अलग बनाने वाले हैं जैसे कि टाइगर 3 मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में अपने एक Hrithik Roshan की फाइट देखी होगी वैसा ही कुछ वॉर 2 फिल्म के अंदर होने वाला है
War 2 Movie Hrithik Roshan Entry Scene In Hindi
अपने ऋतिक रोशन की वॉर फिल्म तो देखी होगी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म थी और उस फिल्म का एंट्री सीन सबको पसंद आया था जैसे कि ऋतिक रोशन उस हेलीकॉप्टर में से उतरकर आते हैं और टाइगर श्रॉफ उनको लुक दे रहे होते हैं वह एंट्री सीन सबको पसंद आया था और ऋतिक रोशन सबसे पहले ऐसा ही कुछ एंट्री सीन की शूटिंग करने वाले हैं पर यह एंट्री सीन War 2 Movie के अंदर एक्शन से भरा हुआ होगा और इस एंट्री के अंदर हमें जबरदस्त एक्शन दिखाया जाएगा वॉर मूवी ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म है जिसमें वर्ल्डवाइड 475 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
War 2 Movie Release Date & Cast In Hindi
वार मूवी की रिलीज डेट का भी ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दिया है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी और War 2 Cast के अंदर भी हमें बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों लीड रोल में होने वाले हैं और जूनियर एनटीआर एक विलन का रोल कर सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन भी हीरो नहीं बल्कि ग्रे शेड अवतार में हमें देखने को मिलेंगे और War 2 Movie Release Date 2025 के अंदर रखी गई है 14 अगस्त 2025 को वॉर टू मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप वॉर 2 के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .