Dry Day Trailer Review: जीतू भैया पहले बाप बनेंगे या कॉरपोरेटर बनने शराबबंदी करेंगे

जितेंद्र कुमार की अपकमिंग अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले फिल्म Dry Day Trailer रिलीज हो चुका है और यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से जितेंद्र कुमार हंसाते हुए नजर आएंगे पंचायत सीजन 3 से पहले अगर आप जीतू भैया को एक बार और स्क्रीन पर देखना चाहते हो तो आप ड्राई डे मूवी को देख सकते हो जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिसके अंदर आपको बहुत ही ज्यादा कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा और इसी के साथ में ड्राई डे का मतलब होता है शराब बंदी तो Dry Day Movie शराबबंदी के ऊपर बात करने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि ड्राई डे मूवी का ट्रेलर कैसा है

Dry Day Movie Story In Hindi 

ड्राई डे मूवी की कहानी की बात करें कि आखिर इस बार जितेंद्र कुमार की Dry Day Movie के अंदर हमें क्या स्टोरी देखने को मिलने वाली है तो इस फिल्म की कहानी शराब बंदी के ऊपर होने वाली है जितेंद्र कुमार के कैरेक्टर को कॉरपोरेटर बना है और वह इसीलिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहा है और नेताओं के पीछे घूम रहा है पर जब उसकी पार्टी के नेता उसे बोल देते हैं कि तुम्हें 5 साल बाद कॉरपोरेटर बनाएंगे पर अभी उसके पास कोई भी काम नहीं है और अब जितेंद्र कुमार का बच्चा भी पैदा होने वाला है और इसीलिए उसे जल्दी से जल्दी कॉरपोरेटर बना है और वह अपनी पार्टी को ही छोड़ देता है और जहां उसकी पार्टी सभी को शराब बाटती है तो वही वह एक अलग पार्टी बनाकर Dry Day की घोषणा कर देता है मतलब की शराब बंदी की घोषणा कर देता है और शराब बंदी को लेकर भाषण देने लगता है और शराब से क्या-क्या नुकसान होने वाले हैं वह यह बताने लगता है पर वह खुद भी शराब का बहुत ज्यादा आदि होता है और उसे खुद को भी शराब छोड़ने की बहुत जरूरत होती है और इसी के अराउंड पूरी कॉमेडी और पॉलिटिक्स घूमने वाली है की क्या जितेंद्र कुमार शराबबंदी कर पाएंगे और अपने खुद की शराब छोड़ पाएंगे यही आपको ड्राई डे मूवी के अंदर देखना है

Dry Day Movie Trailer Review In Hindi 

ड्राई डे मूवी के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर बहुत ही अमेजिंग तरीके से रिलीज किया गया है और कुछ जगहों पर आपको Dry Day Movie Trailer देखकर हंसी भी आती है जैसे कि उसकी बीवी के साथ में उसकी मां भी प्रेग्नेंट हो जाती है और एक वह लास्ट वाला सीन जब उसका दोस्त बोलता है कि तुम कभी भी कॉरपोरेटर नहीं बन सकते वह भी काफी ज्यादा शानदार था बाकी ड्राई डे मूवी भी बहुत बेहतरीन होने वाली है और इसे बहुत ही कम बजट के अंदर बनाया गया है जिसे एमी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर के अंदर बनाया गया है और Dry Day Movie के डायरेक्टर और लेखक है सौरभ शुक्ला जिन्होंने ड्राई डे मूवी को बहुत ही अमेजिंग तरीके से लिखा है और ट्रेलर देखने को बात तो हम यह कह सकते हैं कि जितेंद्र कुमार ने और बाकी सारी कास्ट ने बहुत अच्छा काम किया है और ड्राई डे मूवी अच्छी मूवी निकाल कर आएगी जो हमें बहुत दिनों के बाद कॉमेडी का अहसास कराएगी 

Dry Day Movie Release Date and Cast 

ड्राई डे मूवी की कास्ट के अंदर हमें जितेंद्र कुमार के साथ श्रिया पीलगाओकर और अन्नू कपूर भी देखने को मिलने वाले हैं और भी इसके सपोर्टिंग कास्ट के अंदर बहुत बड़ी कास्ट होने वाली है और Dry Day Movie ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऊपर रिलीज होगी और ड्राई डे मूवी की रिलीज डेट 22 दिसंबर रखी गई है मतलब कि जिस दिन सालार मूवी रिलीज होगी उसी दिन यह फिल्म भी हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम विडियो के ऊपर देखने को मिल जाएगी तो क्या आप 22 दिसंबर को ही ड्राई डे मूवी को देखोगे कमेंट में जरूर बताइएगा.

Leave a Comment