एक और बहुत ही बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर बनने वाली ट्रू इवेंट से इंस्पायर Dukaan Movie Trailer रिलीज हो चुका है इस फिल्म का ट्रेलर देखने में तो बहुत ज्यादा कमाल का लग रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची कहानी से इंस्पायर होने वाले हैं और दुकान मूवी के ट्रेलर को संदीप रेड्डी वांगा द्वारा रिलीज किया गया है और संदीप रेड्डी वांगा ने हीं दुकान मूवी के ट्रेलर के इवेंट को अटेंड किया था और वहां पर इन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और Dukaan Movie दुनिया की सच्चाई को भी दिखता है कि यह दुनिया कैसी है और यहां पर क्या चलता है और अमीरों और गरीबों के बीच के फर्क को भी दुकान मूवी दिखाने वाली है तो आईए बात करते हैं की दुकान मूवी का ट्रेलर कैसा है
Dukaan Movie Story In Hindi
सबसे पहले दुकान मूवी की कहानी की बात करते हैं कि आखिर हमें इस फिल्म के अंदर कहानी क्या दिखाई जाएगी तो Dukaan Movie की स्टोरी कुछ ऐसी लड़कियों की होने वाली है जो सरोगेसी से दूसरे के बच्चों को जन्म देती है और फिर बाद में उन्हें वह बच्चा शॉप देती है और उनसे पैसे ले लेती है ऐसा काम इंडिया के अंदर बहुत ही जगह पर चलता है जहां बहुत सारे फॉरेनर आकर भी इंडिया की औरतों से बच्चे पैदा करवाते हैं और इन सब लड़कियों ने दुकान मूवी में बच्चों की दुकान खोल ली है मतलब कि यह बहुत बड़ा ग्रुप हो चुके हैं जो बच्चे पैदा करके उन्हें बेच देते हैं
दुकान मूवी की कहानी क्या है?
पर फिर फिल्म में आता है ट्वीट जब यहां की एक लड़की को दूसरे आदमी का बच्चा पैदा करना रहता है और वह जब प्रेग्नेंट रहती है तो उसे उस बच्चों से इतना लगाव हो जाता है कि वह अब किसी को भी अपना बच्चा देना नहीं चाहती और इसीलिए वह वहां से भाग जाती है और बच्चा भी पैदा कर लेती है और वह बच्चा तीन-चार साल का भी हो जाता है और उसे ही अपनी मां समझने लग जाता है अब उसके असली मां-बाप उस बच्चों को लड़की से वापस लेना चाहते हैं पर लड़की उन्हें नहीं देना चाहती और दे भी देती है तो वह वापस से उस बच्चों को उनसे ही खरीदने निकल जाती है तो अब यह बच्चा किसके पास रहने वाला है यही हमें दुकान मूवी के अंदर देखना है
Dukaan Movie Trailer Review In Hindi
दुकान मूवी का कॉन्सेप्ट बहुत ही ज्यादा बढ़िया लग रहा है जहां पर हमें मां बेटे के इमोशंस को दिखाया जाएगा और सरोगेसी की असली सच्चाई को भी दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ लोग अपने फायदे के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं Dukaan Movie Trailer तो देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा है इसीलिए तो संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म में के ट्रेलर को लांच किया है अब देखना होगा की फिल्म कितनी अच्छी निकलती है और कुछ जगहों पर अरिजीत सिंह की आवाज भी बहुत ही ज्यादा कमाल की लग रही है इसी के साथ में जितनी भी स्टार कास्ट है वह सभी के बहुत ही टैलेंटेड लग रहे हैं अब देखने की बात होगी कि यह फिल्म के अंदर कैसे काम करते हैं क्योंकि फिल्म अभी जल्दी ही रिलीज होने वाली है
Dukaan Movie Release Date In Hindi
दुकान मूवी की कास्ट के अंदर हमें मोनिका पंवार , सिकंदर खेर ,मोनाली ठाकुर ,सोनम मजूमदार ,हिमानी शिवपुरी और कृतिका त्यागी भी देखने को मिलने वाली है और Dukaan Movie के डायरेक्टर और लेखक सिद्धार्थ और गामिका होने वाले हैं यह फिल्म थोड़ी बहुत हमें गुजराती फिल्म की तरह लग रही है क्योंकि गुजरात के अंदर ही दुकान मूवी सूट हुई है दुकान मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी Dukaan Movie की रिलीज डेट 5 अप्रैल रखी गई है 5 अप्रैल 2024 को दुकान मूवी आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .