हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐसी फिल्म जो सदियों में एक बार ही बनती है Dune Part Two Movie थिएटर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के बारे में आपको मै बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आपको ड्यून पार्ट 2 मूवी को एक बार तो जरूर देखना चाहिए और यह फिल्म मोबाइल के लिए बिल्कुल भी नहीं बनी है अगर आप ड्यून पार्ट 2 मूवी देखना चाहते हो तो आपको इस फिल्म को थिएटर में जाकर ही देखना चाहिए और इतना ही नहीं बल्कि नॉर्मल थिएटर में आपके Dune Part 2 Movie देखने में मजा भी नहीं आएगा अगर आपको ड्यून 2 मूवी देखना है तो आपको आईमैक्स स्क्रीन में जाकर इस फिल्म को देखना चाहिए क्योंकि यह फिल्म आईमैक्स के लिए ही बनाई गई है और इसका फार्मेट आई मैक्स ही है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर ड्यून पार्ट 2 मूवी कैसी है और इसके अंदर ऐसा क्या है जो इसे ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम बनता है
Dune Part Two Movie Story In Hindi
सबसे पहले ड्यून पार्ट 2 मूवी की कहानी की बात करते है जो इस फिल्म के अंदर इतनी ज्यादा नहीं है कुछ भी ज्यादा स्पेशल कहानी हमें ड्यून पार्ट 2 मूवी के अंदर नहीं दिखाई जाती जितनी कहानी ड्यून पार्ट वन के अंदर दिखाई गई थी उसी कहानी को कंटिन्यू किया जाता है और अगर आपने ड्यून मूवी नहीं देखी है तो पहले आपको ड्यून मूवी देखनी चाहिए फिर उसके बाद ही आप Dune Part Two Movie देखना नहीं तो आपको यह फिल्म समझ में नहीं आने वाली है क्योंकि जो स्टोरी ड्यून मूवी के अंदर दिखाई गई थी उसी के बाद की स्टोरी हमें ड्यून पार्ट 2 मूवी के अंदर दिखाई जाती है तो आपको ड्यून पार्ट वन मूवी देखना बहुत ही जरूरी है यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ऊपर अवेलेबल है आप वहां से देख सकते हो
ड्यून पार्ट 2 मूवी कहानी क्या है?
तो ड्यून पार्ट 2 मूवी की कहानी स्पेस के अंदर गेम ऑफ थ्रोन है जहां पर राजा की कुर्सी के लिए सब लोग आपस में लड़ रहे हैं और मर रहे जहां पर हमारे मैन कैरेक्टर के पिता को मार दिया जाता है और उसे भी मरने के लिए रेगिस्तान में छोड़ दिया जाता है पर उसके पास कुछ ऐसी ताकत है जिस वजह से वह भविष्य देख सकता है और वह अपनी इसी भविष्य देखने की ताकत से अब कैसे अपना राज पाठ वापस हासिल करता है और इसी के साथ में वह कुछ रेगिस्तान के बड़े-बड़े क्रिएचर को भी कंट्रोल करने लग जाता है तो वह भी इसका साथ कैसे देखते हैं यही हमें Dune Part Two Movie के अंदर देखना है की क्या अब राजा का बेटा राजा बन पाएगा या फिर नहीं
Dune Part Two Movie Review In Hindi
ड्यून पार्ट वन मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी जिसकी आप सिनेमैटोग्राफी देख लो इसका बैकग्राउंड म्यूजिक देख लो या फिर कुछ भी देख लो सब कुछ लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था और ड्यून पार्ट 2 मूवी के अंदर डायरेक्टर ने वह सब कुछ डबल कर दिया है डायरेक्ट खुद भी ड्यून फ्रेंचाइजी के बहुत ही बड़े फैन है इसीलिए उन्हें ड्यून फिल्म बनाना इतने अच्छे तरीके से आया है क्योंकि उन्होंने ड्यून की सारी कॉमिक बुक पड़ी हुई है और उन्हें पता है कि किस कैरेक्टर को कैसे लिखना और दिखाना है Dune Part Two Movie के अंदर सब कुछ अच्छा है और इसके विजुअल तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है और अब ऐसी फिल्में अगले 10 साल तक कोई भी नहीं आने वाली है इसीलिए इस फिल्म को आपको थिएटर में जरूर देखना चाहिए
ड्यून पार्ट 2 मूवी की एंडिंग कैसी है?
ड्यून मूवी से हमें एक ही प्रॉब्लम लगी थी और वह थी उस फिल्म की ओपन एंडिंग उस फिल्म को सही तरीके से एंड ही नहीं किया गया था और उसका अंत हमें बताया ही नहीं गया था पर Dune Part Two Movie के अंदर ऐसा नहीं होता इस फिल्म की एंडिंग हमें बताई जाती है और आखिर में एक बहुत बड़ी बैटल भी होती है जिसमें हमें बहुत ही घमासान युद्ध देखने को मिलेगा पर ड्यून पार्ट 2 मूवी को एंड करने के बावजूद भी इस फिल्म की एक ओपन एंडिंग रह जाती है जहां से हमें हिंट मिलती है कि अगर ड्यून पार्ट 2 मूवी बहुत बड़ी सक्सेसफुल रही तो इसका तीसरा पाठ भी जरूर आएगा
Dune Part 2 Movie kaisi hai
अगर ड्यून पार्ट 2 मूवी की टेक्निकल बातों की बात करें तो इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही ज्यादा कमाल की है और ऐसी सिनेमैटोग्राफी हमें इंडिया के अंदर कभी भी शायद ही देखने को मिल सकती है और इसी के साथ में बैकग्राउंड स्कोर Dune Part Two Movie का ड्यून से बिल्कुल ही अलग है जहां पर हमें बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत कमाल का सुनने को मिलता है इसी के साथ में डायरेक्टर ने बहुत ही कमाल का काम किया है इस फिल्म के अंदर एक से बढ़कर एक टैलेंट को चुन चुन कर कास्ट किया गया है और वह देखने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं
Dune Part Two Movie Budget In Hindi
ड्यून पार्ट 2 मूवी के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 190 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है और हॉलीवुड के अंदर इस फिल्म के इतने अच्छे रिव्यूज आ रहे हैं कि एक टाइम पर Dune Part Two Parts IMDb रेटिंग 10 में से 10 थी ऐसा भी नहीं की 9.9 हो 10 में से 10 ड्यून पार्ट 2 मूवी की आईएमडीबी रेटिंग थी तो आप सोच ही सकते हो की हॉलीवुड के अंदर इस फिल्म का कितना बड़ा क्रेज है तो यह फिल्म अपने बजट को तो आराम से अपने फर्स्ट वीकेंड के अंदर ही रिकवर कर लेगी और मुझे लगता है की ड्यून पार्ट 2 मूवी एक बिलियन डॉलर तक जरूर जाने वाली है और इसके तीसरे पार्ट को भी इसके मेकर्स जरूर बनाएंगे
Dune Part Two Movie Cast In Hindi
वैसे मैं ड्यून पार्ट 2 मूवी के डायरेक्टर और एक्टर के नाम तो नहीं बताने वाला हूं क्योंकि उनके नाम बहुत ही ज्यादा डिफिकल्ट होते हैं बस मुझे जेंडाया का नाम पता है जो इस फिल्म के अंदर फीमेल लीड में होने वाली है तो इस फिल्म के अंदर जितने भी टैलेंट है सभी ने बहुत ही ज्यादा कामाल का काम किया है और खास करके वह विलन बिल्कुल सनकी हमें दिखाया गया है जो अपने हथियार की अगर धार भी चेक करता है तो किसी को मार कर चेक करता है तो अगर आपने अभी तक Dune Part 2 Movie नहीं देखी है तो आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए अगर आप सच्चे सिनेमा लवर है तो आपको ड्यून पार्ट 2 मूवी एक बार तो जरूर देखना चाहिए .