शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड Dunki Movie आज रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही इस फिल्म ने बहुत ही बड़े-बड़े धमाके करना शुरू कर दिया है डंकी मूवी एक कमर्शियल कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर आपको इमोशन बहुत ही बेहतरीन तरीके से देखने को मिलेंगे और इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा शाहरुख खान की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि जवान और पठान के बाद शाहरुख खान चाहते तो उनके जैसे ही एक एक्शन मांस मसाला फिल्म कर सकते थे जिसके अंदर उन्हें अपनी ज्यादा एक्टिंग भी नहीं दिखानी पड़ती पर उन्होंने एक ऐसा टॉपिक चुना जिसके अंदर उन्हें अपनी एक बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखानी पड़ी और उन्होंने और राजकुमार हिरानी ने मिलकर Dunki Movie के अंदर कमाल कर दिया है तो आईए बात करते हैं कि डंकी मूवी कैसी है
Dunki Movie Story In Hindi
डंकी मूवी की कहानी की बात करें तो स्टोरी तो हमें डंकी मूवी के टीजर ट्रेलर के अंदर और कुछ गानों के अंदर ही बता दी थी की Dunki Movie की कहानी इलीगल तरीके से दूसरे देश में जाने के ऊपर होने वाली है पर केवल इतनी ही स्टोरी नहीं है राजकुमार हिरानी की एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है वह अपने टीजर ट्रेलर के अंदर मूवी का केवल एक या दो परसेंट ही बताते हैं आप राजकुमार हिरानी की कोई भी फिल्म उठा कर देख लीजिए वह सभी फिल्मों के टीजर ट्रेलर के अंदर ज्यादा कुछ भी नहीं बताते और उसके बावजूद भी लोग उनकी फिल्मों को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं और डंकी मूवी के ट्रेलर और टीज़र के साथ भी ऐसा ही हुआ उनके अंदर हमें ज्यादा कहानी नहीं बताई गई पर जब आप फिल्म देखने जाओगे तो कहानी आपको बहुत ही ज्यादा बड़ी लगने वाली है
डंकी मूवी की कहानी क्या है?
राजकुमार हिरानी ने डंकी मूवी की कहानी के अंदर बहुत ही ज्यादा रिसर्च किया है उन्होंने यह जाना है कि जो लोग दूसरे देश जाना चाहते हैं उनका माइंडसेट क्या होता है वह किस लिए दूसरे देश जाना चाहते हैं क्या कारण है जिसकी वजह से वह इंडिया नहीं बल्कि दूसरे देश में ही अपना घर बसाना चाहते हैं उनके पूरे माइंडसेट को राजकुमार हिरानी ने Dunki Movie के अंदर उतारा है और डंकी मूवी की कहानी के अंदर राजकुमार हिरानी ने डंकी फ्लाइट की पूरी प्रक्रिया बताइ से की कैसे लोग कनाडा अमेरिका और लंदन जाने के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करते हैं कहां से कहां तक वह जाते हैं यह पूरा निष्कर्ष राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म डंकी मूवी के अंदर दिखाया है डंकी मूवी की कहानी फर्स्ट हाफ के अंदर आपको थोड़ा हसाएगी पर सेकंड हाफ के अंदर आपको बहुत ज्यादा रुलाएगी और आपको हैरान करके रखेगी क्योंकि राजकुमार हिरानी ने अपनी डंकी मूवी के अंदर बहुत ही अच्छा स्क्रीन प्ले और इंगेजिंग स्टोरी दिखाइ हैं
Dunki Movie Review In Hindi
डंकी मूवी के अंदर राजकुमार हिरानी ने वह सब कुछ हमें दिखाया है जो हमने आज तक नहीं देखा है और इसके बारे में हमें पता होना चाहिए और वह भी एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से अगर हम Dunki Movie के स्क्रीन प्ले की बात करें तो स्क्रीनप्ले को भी राजकुमार हिरली ने बहुत ही अच्छी तरह से प्रेजेंट किया है आपको डंकी मूवी का स्क्रीन प्ले कहीं पर भी बोरिंग महसूस नहीं करता बल्कि बहुत ही बेहतरीन स्क्रीनप्ले डंकी मूवी का आपको लगता है और आप कहानी के साथ पूरे इंगेज हो जाते हो इसी के साथ में डंकी मूवी के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत अच्छा इस्तेमाल किया गया है जहां पर इमोशनल होना चाहिए वहां पर इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक है जहां पर हंसना चाहिए वहां पर फनी है और हर जगह पर बहुत ही कमाल तरीका का बैकग्राउंड म्यूजिक है कुछ जगहों पर बैकग्राउंड म्यूजिक में कमी लग जाती है पर वह भी आप इग्नोर कर सकते हो क्योंकि स्क्रीन प्ले बहुत ही ज्यादा दमदार है और राजकुमार हिरानी ने डंकी मूवी को बहुत ही अच्छी तरीके से आपके सामने प्रेजेंट किया है
डंकी मूवी शाहरुख खान परफॉर्मेंस?
डंकी मूवी के अंदर पूरी कास्ट का परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है खास करके मैं शाहरुख खान की बात करना चाहूंगा शाहरुख खान ने अपनी पिछली दो फिल्में एक्शन मांस मसाला की है और उनके अंदर उनकी एक्टिंग की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती पर जिस तरीके से राजकुमार हिरानी ने Dunki Movie के अंदर शाहरुख खान को प्रेजेंट किया है और शाहरुख खान की एक्टिंग दिखाई है वह उनके करियर की वन ऑफ द बेस्ट एक्टिंग है और शाहरुख खान ऐसी ही फिल्मों के अंदर हमें अच्छे से दिखाई भी देते हैं और ऐसी ही फिल्मों के अंदर उनकी एक्टिंग उभर कर आती है और हमें यह पता चलता है कि शाहरुख खान को एक्टिंग का किंग क्यों कहा जाता है क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस हमेशा से बहुत बेहतरीन रही है
Dunki Movie Cast Vicky Kaushal Acting
विकी कौशल आपके लिए फिल्म के अंदर एक सरप्राइज साबित होने वाले हैं शुरू से लेकर एंड तक विकी कौशल के परफॉर्मेंस आपको बहुत ही बेहतरीन लगने वाली है सैम बहादुर मूवी के बाद अगर किसी फिल्म के अंदर विकी कौशल की एक्टिंग निखर कर आई है तो वह Dunki Movie है और विकी कौशल को और भी फिल्में अच्छी मिलनी चाहिए और उनको एक अच्छे डायरेक्टर की जरूरत है जो उन्हें एक बड़ी सक्सेसफुल फिल्म दिला सके क्योंकि बंदे में बहुत ज्यादा पोटेंशियल है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से वह अपने आप को फिल्म के अंदर प्रेजेंट कर सकता है फिर चाहे वह कॉमेडी हो इमोशन हो या फिर एक्शन हो हर तरीके से विकी कौशल एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर है बाकी सपोर्टिंग कास्ट तापसी पन्नू और बोमन ईरानी की भी बहुत अच्छी परफॉर्मेंस हमें देखने को मिलती है बाकी परफॉर्मेंस के अंदर विकी कौशल और शाहरुख खान बहुत ही बड़ी हाईलाइट है
डंकी मूवी इमोशनल कॉमेडी ड्रामा
डंकी मूवी के अंदर हमें कॉमेडी और इमोशन दिखाया जाता है पर Dunki Movie के अंदर इमोशन तो बहुत ही बेहतरीन है और बहुत ही अच्छे तरीके से इमोशनल सीन को प्रेजेंट किया गया है और आप रोने पर भी मजबूर हो जाओगे और आपको वह सब कुछ दिखाई गया है कि आखिर लोगों का माइंडसेट क्या होता है और वह कैसे इमोशनली कनेक्ट करते हैं यह सब पूरी प्रक्रिया डंकी मूवी के अंदर दिखाई गई है पर कॉमेडी में डंकी मूवी मात खा जाती है जैसी पिछली फिल्मों के अंदर राजकुमार हिरानी ने कॉमेडी दिखाई थी वैसे Dunki Movie के अंदर हमें कॉमेडी नहीं देखने को मिलती कुछ जगहों पर फर्स्ट हाफ के अंदर पंच मारे गए हैं जैसे की अगर हम स्कूल मास्टर को देखे तो उसको खुद को भी इंग्लिश नहीं आती पर तब भी वह दूसरों को इंग्लिश बोलना सीखा रहा है यहां पर आपको थोड़ी बहुत हंसी आ सकती है पर इतनी ज्यादा कॉमेडी डंकी मूवी के अंदर नहीं दिखाई गई है डंकी पूरी तरह से इमोशनल फिल्म है और आपको यह पूरी फैमिली के साथ देखनी चाहिए
डंकी एक ऐसी फिल्म है जो राजकुमार हिरानी ने बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा है और प्रेजेंट किया है और इतनी ज्यादा एक्शन और मार काट वाली फिल्मों के बाद Dunki Movie आपका दिमाग फ्रेश कर देगी और एक अच्छी फिल्म की उम्मीद देती है और उसी के साथ में एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होने वाली है अगर एनिमल मूवी आपने अपने पेरेंट्स के साथ देखी है और उसके बाद आपको गालियां पड़ी है तो डंकी मूवी अपनी फैमिली को जरूर दिखाइए वह आपको अप्रिशिएट भी करने वाली है कि तुमने मुझे एक बहुत ही अच्छी फिल्म दिखाइ जो एक्शन और मांस मसाला से अलग आपको कुछ फील गुड का एक्सपीरियंस देती है .