Dunki Total Advance Booking: डंकी की बराबरी सालार कभी नहीं कर पाएगी हिंदी में

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी आज रिलीज हो चुकी है रिलीज से पहले Dunki Movie Total Advance Booking अभी तक कितनी हो चुकी है डंकी मूवी शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की एक साथ पहली फिल्म है और शाहरुख खान का ट्रैक रिकॉर्ड इस साल बहुत ही बढ़िया रहा है उनकी फिल्मों ने बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है पर डंकी मूवी सालार के साथ क्लेश कर रही है और इसीलिए इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कम आने वाला है और उसी के साथ में डंकी एक कमर्शियल फिल्म है इसीलिए इसकी एडवांस बुकिंग भी थोड़ी कम ही हुई है वैसे तो बहुत ज्यादा है पर शाहरुख खान के स्टैंडर्ड के अनुसार हमें कम लग रही है तो चलिए बात करते हैं की डंकी मूवी की एडवांस बुकिंग अभी तक कितनी हो चुकी है

Dunki Movie Advance Booking Collection 

शाहरुख खान की पिछली 2 फिल्में जवान और पठान इन दोनों ने बहुत ही बड़ी Advance Booking की थी और बहुत ही अच्छा इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निकाल कर आया था अगर हम जवान मूवी की देखे तो जवान मूवी ने 40 करोड रुपए की अपने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग की थी और उसी के साथ में पठान मूवी ने भी 25 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग अपने पहले दिन के लिए की थी और इसीलिए यह दोनों फिल्में अपने पहले दिन 100 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी और यह दोनों फिल्में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई थी पर Dunki केवल हिंदी के अंदर ही रिलीज होने वाली है इसलिए इसकी एडवांस बुकिंग भी कम हुई है 

Dunki Movie Total Day 1 Advance Booking In Hindi 

डंकी मूवी की एडवांस बुकिंग के फाइनल फिगर हमारे सामने आ चुके हैं की डंकी मूवी ने अभी तक कितने रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है तो Dunki Advance Booking 15 करोड़ 41 लाख रुपए अपने पहले दिन के लिए हो चुकी है और उसी के साथ में डंकी मूवी ने अपने पहले दिन के लिए 558766 टिकट बेच दिए हैं और डंकी को 15000 शो मिले हैं और 15000 शो के ऊपर डंकी मूवी को रिलीज किया जाएगा यह पठान और जवान से कम है क्योंकि टंकी मूवी का क्लेश सालार मूवी के साथ है और उस फिल्म को भी 4000 शो दिए गए हैं इसलिए डंकी मूवी की अपने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग 15 करोड़ 41 लाख रुपए की हुई है 

अगर देखा जाए तो Dunki Movie की एक बहुत ही अच्छी एडवांस बुकिंग मानी जा सकती है क्योंकि वैसे तो डंकी एक कमर्शियल फिल्म है और इसे ज्यादातर फैमिली ऑडियंस देखने जाएगी और फैमिली ऑडियंस केवल वीकेंड के ऊपर ही देखने जाती है इसीलिए डंकी मूवी बाद में ज्यादा कलेक्शन करेगी और राजकुमार हिरानी की हर फिल्म ऐसा ही करती है उनकी फिल्म बड़ी ओपनिंग नहीं लेती पर उसके बावजूद भी वह धीरे-धीरे कम से कम हजार करोड़ तक चली जाती है तो आपको क्या लगता है डंकी मूवी कितना कलेक्शन करेगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment