शाहरुख खान की डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ आई इमोशनल कॉमेडी फिल्म Dunki OTT Release Date आ चुकी है की डंकी मूवी हमें ओटीटी पर कब देखने को मिलेगी यह फिल्म शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म थी इससे पहले भी राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान को बहुत सारी फिल्मों का ऑफर दिया था यहां तक की राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस उस फिल्म को भी राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ ही करना चाहते थे पर उसे वक्त यह फिल्म नहीं बनी और अब जाकर Shahrukh Khan और राजकुमार हिरानी की डंकी मूवी आई है तो चलिए बात करते हैं की Dunki Movie हमें ओटीटी पर कब देखने को मिलेगी और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम डंकी मूवी को देख सकते हैं
Dunki Movie OTT Release Date & Platform In Hindi
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म जिसके अंदर हमें बमेन ईरानी और विकी कौशल भी देखने को मिले थे Dunki Movie OTT रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है की यह फिल्म हमें ओटीटी पर कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी जैसे कि आपको पता ही होगा की डंकी मूवी के प्रोड्यूसर जिओ सिनेमा थे और इसीलिए Dunki movie हमें जिओ सिनेमा के ऊपर देखने को मिलेगी वह भी फ्री में डंकी मूवी को आप फ्री में जिओ सिनेमा के ऊपर देख सकते हो और डंकी मूवी की ओटीटी रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई है 9 फरवरी 2024 को डंकी मूवी आपको Jio Cinema के ऊपर देखने को मिल जाएगी अब वह फ्री में देते हैं या फिर प्रीमियम वाले जो जिओ सिनेमा के सब्सक्राइबर है उन्हें देखने को मिलती हैं यह देखने की बात होगी पर डंकी बहुत ही बड़ी फिल्म थी तो मुझे लगता है कि जिओ सिनेमा वाले उसे प्रीमियम वाले सब्सक्राइबर्स को ही देंगे
Dunki Movie Release Date Budget Cast & Box office collection in Hindi
डंकी मूवी की ओटीटी रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है यह फिल्म हमें 9 फरवरी 2024 को जिओ सिनेमा के ऊपर देखने को मिलेगी और डंकी मूवी की रिलीज डेट 21 दिसंबर थी यह 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और Dunki Movie के अंदर हमें शाहरुख खान तापसी पन्नू विकी कौशल बमेन ईरानी जैसे कई सारे कलाकार देखने को मिले थे और इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे जिन्होंने इस फिल्मों को केवल 120 करोड रुपए में बनाया था डंकी मूवी का बजट केवल 120 करोड़ पर था जिसमें शाहरुख खान की फीस शायद नहीं आती है क्योंकि शाहरुख खान ने प्रॉफिट में से हिस्सा लिया था Dunki Movie का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 450 करोड रुपए तक निकल कर आया था और डंकी मूवी शाहरुख खान की 2023 के अंदर तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी कि आपने डंकी मूवी देख ली है या फिर ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हो कमेंट में जरूर बताइएगा .