मार्वल स्पॉट लाइट की तरफ से एक और वेब सीरीज रिलीज कर दी गई है जिसका नाम है Echo Web Series जिसके अंदर हमें एको यानि माया और किंगपिन की कहानी दिखाई गई है कि उनके बीच में कैसा रिश्ता है यह वेब सीरीज बहुत बेहतरीन भी नहीं है और बहुत खराब भी नहीं है बल्कि बीच में आती है मार्वल की जैसी शी हल्क वेब सीरीज थी वैसी वेब सीरीज आपको यह देखने को नहीं मिलने वाली है और ना ही लौकी जैसी ग्रेट वेब सीरीज यह होने वाली है एको मेडयोकर वेब सीरीज है जिसे अगर आप मार्वल के फैन है तो एक आप इसे बार जरूर देख सकते हो तो आई बात करते हैं की Echo Series कैसी है
Echo Web Series Story In Hindi
एको वेब सीरीज की कहानी माया और किंगपिन के रिलेशन के ऊपर चलती है कि उनका रिश्ता कैसा है एको जिसके पास कुछ सुपर पावर हैं जो उसकी मां से उसे मिला है और इनका ओरिजिन भी दिखाया जाता है कि इसकी मां को और उसकी मां को कैसे यह पावर मिली थी और यही पावर्स Echo से आगे अब उसकी बेटी को मिलेगी इन पावर को तो हमें समझाया ही जाता है उसी के साथ में Echo Web Series नेटिव अमेरिकन की कहानी को भी लेकर चलती है और उसी के साथ में हमें एको और किंगपिन की कहानी दिखाई जाती है की कैसे यह आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एको भी एक अच्छी ने लड़की नहीं है बल्कि वह भी एक क्रिमिनल है यही सब हमें एको वेब सीरीज के अंदर दिखाया जाता है
Marvel Echo Series Review In Hindi
एको वेब सीरीज एक अच्छी वेब सीरीज है जिसके शुरुआत के एपिसोड आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे पर जैसे-जैसे यह आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे मार्वल अपना रंग दिखाना शुरू कर देता है और इसे भी वैसे ही वेब सीरीज बनाकर रख देता है जैसी वह अभी फिलहाल में बना रहा है और अगर आप मार्बल के फैन है और आपको मार्बल के अंदर एक मैच्योर वेब सीरीज देखनी है तो आप Echo Series देख सकते हो जिसके अंदर आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा और ड्रामा भी देखने को मिलेगा और अगर आप इसे केवल एक्शन की उम्मीद से देखने जा रहे हो तो आप इसे मत देखने जाना क्योंकि इसके अंदर केवल एक्शन ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा ड्रामा दिखाया जाता है तो एको वेब सीरीज एक वन टाइम वॉच वेब सीरीज है जिसे आप एक बार अगर आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो देख सकते हो
Marvel Adult Echo Web Series In Hindi
एको वेब सीरीज मार्वल की एडल्ट वेब सीरीज में आती है और इसे 16 प्लस की रेटिंग मिली है मतलब कि अगर आप 16 साल से कम उम्र के हैं तो आप इसे मत देखना इसे 16 साल से ज्यादा वाले ही देख सकते हैं क्योंकि एको सीरिज के अंदर बहुत ज्यादा चीजे दिखाई गई है जो मार्वल ने आज तक आपनी किसी भी फिल्म के अंदर नहीं दिखाई है खून खराबा तो हो ने हीं वाला है और उसी के साथ में आपको कुछ मैच्योर बातें भी सुनने को मिलेगी और कुछ नग्न लोग भी देखने को मिलेंगे इसीलिए Echo Series को 16 प्लस की रेटिंग दी गई है और बहुत ही ज्यादा ब्रूटल एक्शन भी एको वेब सीरीज के अंदर हमें दिखाया जाता है
एको वेब सीरीज एक्टर्स एक्टिंग कैसी है?
एको वेब सीरीज के अंदर इसके एक्टर की परफॉर्मेंस की बात करें तो सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है खास करके किंगपीन का नाम में लेना चाहूंगा उनका काम बहुत ही बेहतरीन है बंदा हर जगह पर हर किसी को ओवरसेडो कर रहा था और एको यानि माया ने भी अच्छा काम किया है मतलब कि Echo Series के अंदर जो माया है उसका काम भी बेहतरीन है वैसे तो यह उसकी डेब्यू सीरीज है मार्बल के अंदर पर उसके बावजूद भी उसने बहुत बेहतरीन काम किया है और उसकी एक्टिंग की सहारना करनी होगी बाकी किंगपिन में बहुत ही बेहतरीन काम किया है
एको वेब सीरीज डेयरडेविल कैमियो रोल?
अगर आप एको वेब सीरीज को डेयरडेविल की वजह से देखने जा रहे हो तो आप Echo Web Series को मत देखने जाना क्योंकि आपके हाथ में निराशा ही लगेगी बहुत ही कम जगह पर हमें डेयरडेविल देखने को मिलता है और उसके बहुत ही कम सीन एको वेब सीरीज के अंदर दिखाए गए हैं बल्कि यह वेब सीरीज हॉकाई वेब सीरीज से भी जुड़ी हुई होने वाली है तो अगर आपने वह वेब सीरीज नहीं देखी तो आपको वह भी देख लेना चाहिए अगर आप मार्वल के फैंस है तो क्या आपने एको वेब सीरीज देख ली है कमेंट में जरूर बताइएगा.