Fighter Movie Collection: ऋतिक रोशन की फाइटर ने शाहरुख खान की डंकी के बराबर ओपनिंग ली है

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की Fighter Movie Collection निकलकर आ चुका है की फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन कितने रुपए कमाए और इसने वर्ल्ड वाइड कितने कमाए और फाइटर मूवी का इंडिया नेट कलेक्शन कितना निकाल कर आया फाइटर ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म है जिसका इंतजार Hrithik Roshan के फैंस तो बेसब्री से कर रहे थे पर इस फिल्म की इतनी ज्यादा हाइप नहीं बन पा रही थी क्योंकि फाइटर मूवी का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ और इसके जितने भी टीजर ट्रेलर निकले थे वह भी एवरेज ही थे इस फिल्म के अनुसार इसके टीजर ट्रेलर में कुछ भी नहीं दिखाया गया था इसीलिए फाइटर मूवी की हाइप नहीं बन रही थी पर अब Fighter Movie के रिव्यू पॉजिटिव निकाल कर आ रहे हैं और वर्ल्ड ऑफ माउस से इस फिल्म की हाइप बहुत ही ज्यादा बनने वाली है तो आईए बात करते हैं कि फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन कितना किया है 

Fighter Movie First Day India Net collection in Hindi 

फाइटर मूवी एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसे ज्यादातर मांस ऑडियंस देखने जाती है और अगर ऋतिक रोशन की पिछले सिद्धार्थ आनंद के साथ आई फिल्म War की बात करें तो उसकी ओपनिंग 52 करोड रुपए की थी उसके अनुसार फाइटर मूवी ने बहुत ही कम पैसे कमाए हैं Fighter Movie Opening शाहरुख खान की पिछली फिल्म डंकी जितनी रही है वह एक सोशल कॉमेडी फिल्म थी उसके अनुसार उसकी ओपनिंग सही थी पर ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी एक एरियल एक्शन फ़िल्म है और इसे इतनी कम ओपनिंग नहीं लेना चाहिए था फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 22 करोड रुपए का किया है इसने इंडिया से 22 करोड रुपए कमाए हैं अगर इसको ग्रॉस किया जाए तो Fighter Movie का कलेक्शन 28 करोड रुपए हो जाता है फाइटर मूवी का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 28 से 29 करोड रुपए ऑफिशियल निकालकर आने वाला है 

Fighter Movie Day 1 Worldwide Collection In Hindi

फाइटर मूवी वर्ल्ड वाइड लेवल पर भी अपने पहले दिन इतना ज्यादा कुछ इंपैक्ट क्रिएट नहीं कर पाई है फाइटर मूवी का इंडिया नेट कलेक्शन 22 करोड रुपए निकाल कर आया है जो ग्रॉस हो जाता है 28 से 29 करोड़ और फाइटर मूवी का ओवरसीज से कलेक्शन निकाल कर आने वाला है 10 करोड़ तो फाइटर मूवी अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड 40 करोड रुपए तक कमाने वाली है इससे ज्यादा मुझे नहीं लगता कि फाइटर मूवी कमाएगी पर Fighter Movie का दूसरा दिन बहुत ही बड़ा होने वाला है क्योंकि फाइटर मूवी के रिव्यू बहुत ही अच्छे निकल कर आए हैं और यह फिल्म बहुत ही अच्छी है और जैसे फाइटर मूवी की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग हुई है उसके अनुसार फाइटर मूवी अपने दूसरे दिन 35 करोड रुपए इंडिया नेट कलेक्शन करेगी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 से 55 करोड रुपए जाने वाला है फाइटर मूवी फर्स्ट वीकेंड के अंदर इंडिया नेट 100 करोड रुपए कर लेगी आपने अगर फाइटर मूवी देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment