भारत का प्रसिद्ध फिल्म अवार्ड समारोह फिल्म फेयर अब शुरू हो रहा है और Filmfare Awards 2024 Nomination सामने आ चुके हैं की इस साल कौन-कौन सी फिल्म नॉमिनेट हुई है और किस फिल्म को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं तो इस मामले में शाहरुख खान की पठान और रणबीर कपूर की एनिमल दोनों सबसे आगे चल रही है इन दोनों फिल्मों ने बहुत ही ज्यादा नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं तो चलिए बात करते हैं कि कौन सी फिल्म किस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है और किस फिल्म को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं
Pathaan Movie Filmfare Awards 2024 Nomination In Hindi
2023 की शुरुआत शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से हुई थी और इसी फिल्म को फिल्म Filmfare Awards 2024 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जिसके अंदर लीड रोल में हमें शाहरुख खान देखने को मिले थे और फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण थी पठान मूवी को पूरे 15 नॉमिनेशन मिले हैं फिल्म फेयर अवार्ड 2024 में पठान मूवी को पूरे 15 नॉमिनेशन मिले हैं अगर मैं मेरी बात बताऊं तो पठान से ज्यादा मुझे शाहरुख खान की जवान मूवी पसंद आई थी
Filmfare Awards 2024 Nomination Animal Movie In Hindi
अब दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की एनिमल आती है इसने भी अपने नाम बहुत ही अच्छे नॉमिनेशन रखे हैं फिल्म फेयर अवार्ड में एनिमल मूवी को भी बहुत ही ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा थे जिन्होंने एक बहुत ही ज्यादा वायलेंस फिल्म बनाई और Filmfare Awards 2024 के अंदर एनिमल मूवी को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है जो पठान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा है इसी के साथ में इस साल की सबसे अच्छी फिल्म 12वीं फेल को भी पुरे 7 नॉमिनेशन मिले हैं यह फिल्म वैसे तो ज्यादा डिजर्व करती थी पर इसे जितनी भी कैटेगरी में नॉमिनेट किया है वह जीत जाए तो फिल्म का और भी ज्यादा नाम हो जाएगा
तो चलिए फिल्मफेयर अवार्ड 2024 की कुछ खास कैटिगरीज के बारे में जान लेते हैं जिनके अंदर बेहतरीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है और वह सबसे ज्यादा पापुलर कैटिगरीज है
Filmfare Awards 2024 Nomination Best Category In Hindi
बेस्ट फिल्म
12वीं फेल एनिमल पठान जवान ओमजी 2 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया क्या है
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स
12वीं फेल फराज जोरम भीड़ सैम बहादुर और थ्री ऑफ अस यह फिल्में 2023 की क्रिटिक्स को सबसे ज्यादा पसंद आई थी
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल
रणबीर कपूर फॉर एनिमल
रणवीर सिंह का रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
शाहरुख खान का जवान
शाहरुख खान का डंकी
सनी देओल इन ग़दर 2
विकी कौशल सैम बहादुर
बेस्ट एक्टर फॉर क्रिटिक्स
जयदीप अहलावत थ्री ऑफ अस
मनोज बाजपेई जोराम
पंकज त्रिपाठी इन ओमजी 2
राजकुमार राव भीड़ मूवी
विक्रांत मैसी 12वीं फैल मूवी
विकी कौशल सैम बहादुर मूवी
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
भूमि पेडणेकर थैंक यू फॉर कमिंग
दीपिका पादुकोण पठान मूवी
कियारा आडवाणी सत्य प्रेम की कथा
रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
तापसी पन्नू डंकी मूवी
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल फॉर क्रिटिक्स
दीप्ति नवल गोल्डफिश
फातिमा सना शेख धक-धक
रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
शेयामी खेर घूमर
शेफाली शाह थ्री ऑफ अस
सहाना गोस्वामी ज्योगाटो
बेस्ट डायरेक्टर Filmfare Award 2024 Nomination In Hindi
एटली फॉर जवान मूवी
करण जौहर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
संदीप रेड्डी वांगा एनिमल मूवी
सिद्धार्थ आनंद पठान मूवी
विधु विनोद चोपड़ा 12वीं फेल
तो यह है वह कैटिगरीज जो 69वे फिल्म फेयर अवार्ड के अंदर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली है और इन फिल्मों को Filmfare Award 2024 के अंदर नॉमिनेट इन कैटिगरीज में किया गया है आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है जिसे इन कैटिगरीज में नॉमिनेट नहीं किया गया है कमेंट में जरूर बताइएगा .
भाई मुझे पहले पता नहीं था की Filmfare Awards के Nominations की लिस्ट आई हुई है लेकिन आपने मौजे बता दिया इसके लिए बहुत बहुत धन्यबाद। भाई मई चाहता था की इस साल के Filmfare Awards मैं Parking फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिलें मगर ऐसा नहीं हुआ।
Parking Movie South Film हैं इसलिए उसे सायद साउथ के फिल्म फेयर अवार्ड में नॉमिनेट किया जाएगा