Gadar 3 Movie Announcement: सनी देओल ने किया ग़दर 3 का एनाउसमेंट जाने कब रिलीज होगी गदर 3 फिल्म

सनी देओल को वैसे तो बहुत सारी फिल्में अब ग़दर 2 के बाद मिल रही है पर सनी देओल की सबसे मोस्ट अवेटेड Gadar 3 Movie जिसके अंदर हमें सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के रोल में देखने को मिलेंगे जो फिल्म ग़दर 2 से भी बहुत बड़ी होने वाली है और अब ग़दर 3 मूवी का ऑफिशल अनाउंसमेंट हो चुका है और ऐसा बता दिया गया है की गदर 3 मूवी अब बनने वाली है और इसे ग़दर 2 मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही बनाने वाले हैं और इसके अंदर भी हमें वह सारी कास्ट देखने को मिलेगी ग़दर 2 जब रिलीज हुई थी उसी वक्त ग़दर 3 मूवी का अनाउंसमेंट भी हो चुका था पर यह ऑफिशियल नहीं किया गया था पर अब ग़दर 3 मूवी का ऑफीशियली अनाउंसमेंट हो चुका है तो आईए बात करते हैं की गदर 3 हमें कब तक देखने को मिलेगी 

Gadar 3 Movie Announcement In Hindi

सनी देओल की अगर सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात की जाए तो वह फिल्में ग़दर एक प्रेम कथा और ग़दर 2 कथा कंटीन्यूअस ही है जिसके अंदर हमें सनी देओल तारा सिंह के रोल में देखने को मिले थे गदर वन 2001 के अंदर रिलीज हुई थी और उसने उस टाइम पर इस फिल्म ने 134 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और ग़दर 2 मूवी अभी 2023 के अंदर ही रिलीज हुई है और इस फिल्म ने भी करीबन 700 करोड रुपए का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और इसीलिए अब Gadar 3 Movie Announcement भी हो चुका है इस फिल्म के अंदर में सनी देओल तारा सिंह के अवतार में देखने को मिलेंगे और ग़दर 3 मूवी के कहानी भी वैसे ही होने वाली है जैसी ग़दर 2 की थी मतलब कि पाकिस्तान के ऊपर ही यह फिल्म भी होने वाली है और इस फिल्म के अंदर भी हमें ग़दर 2 के अंदर जितनी भी कास्ट देखने को मिली थी वह सभी देखने को मिलेंगे उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म के अंदर होने वाले हैं

Gadar 3 Movie Release Date In Hindi

ग़दर 3 मूवी की शूटिंग जल्दी ही 2024 के अंदर ही शुरू हो जाएगी और यह फिल्म 2024 के अंदर पूरी कंप्लीट भी हो जाएगी और इसके डायरेक्टर ने इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है बस अभी इसकी शूटिंग करना बाकी है अगर ऐसे ही देखा जाए तो Gadar 3 Movie की रिलीज डेट 2025 ही होने वाली है 2025 के अंदर हमें ग़दर 3 मूवी देखने को मिल जाएगी 2025 के एंड तक ग़दर 3 मूवी रिलीज हो सकती है और ग़दर 3 के अंदर तारा सिंह अब क्या करेंगे यह देखने की बात होगी पर अगर इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहतरीन रही तभी यह फिल्म चल पाएगी नहीं तो गदर टू तो नॉस्टेलजिया के जरिए चल गई पर मुझे नहीं लगता की गदर 3 उतनी ज्यादा सक्सेसफुल हो पाएगी .

Leave a Comment