Ganapath Movie भुलकर भी कभी मत देखना यह फिल्म अगर देखना है तो पहले जान लो गणपत मूवी कैसी है कहानी से लेकर एक्शन तक

Ganapath Movie जिसके अंदर एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ अपना वही पुराना एक्शन करते हुए नजर आएंगे वह भी अपनी ओवर एक्टिंग के साथ और इस फिल्म के डायलॉग सुनने के बाद तो आपको हीरोपंती 2 मूवी के डायलॉग भी अच्छे लगने लग जाएंगे और आपको यह फिल्म किसी भी तरीके से एक डिस्टोपियन फिल्म नहीं लगेगी तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर गणपत मूवी कैसी है 

Ganapath Movie Story Explained in Hindi 

अगर हम गणपत मूवी की कहानी की बात करें तो गुड्डू यानी गणपत जो की टाइगर श्रॉफ है वह पहले से ही अमीरों की सोसाइटी में रहते हैं अमीरों की सोसाइटी का सबसे अमीर आदमी गणपत का बाप है जिसने गणपत को गोद लिया हुआ है तो गणपत तो अपनी जिंदगी आराम से अमीरों की सोसाइटी में गुजार रहा है पर फिर उसे उसके बाप की गर्लफ्रेंड से प्यार हो जाता है और यह बात उसके बाप को पता चल जाती है तो वह उसे अमीरों की सोसाइटी से निकाल कर गरीबों की सोसाइटी में भेज देता है गरीबों की जिंदगी जीने के लिए और वहीं पर उसे मिलती है कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के कैरेक्टर को Kurti Sanon को देखते के साथ ही उनसे प्यार हो जाता है और एक गाने के अंदर कृति सेनन को भी टाइगर श्रॉफ से प्यार हो जाता है और कृति सेनन Tiger Shroff को बताती है कि तुम हमारे मसीहा हो और तुम ही हमें अमीरों से बचाओगे पर टाइगर श्रॉफ को इन सारे लफड़े में नहीं फंसना था और वह तो अपने अमीरों की जिंदगी में खुश था और फिर वह वापस से अपने अमीरों की सोसाइटी में जाने की कोशिश करता हैं पर फिर अचानक ही गणपत यह रिलाइज होता है कि उन्हें गरीबों को बचाना चाहिए और फिर वह गरीबों को बचाने के लिए अपने मुंह बोले बाप के सबसे बड़े फाइटर से लड़ता है और उसे आखिर में हार भी देते हैं पर फिर आखरी में यह पता चलता है कि वह जो उसका बाप था वह असली विलेन है ही नहीं बल्कि असली विलेन तो कोई और है और फिर हमें एक असली विलेन दिखाया जाता है जो की एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है जिसका चेहरा हु ब हू टाइगर श्रॉफ जैसा दिखता है और फिर टाइगर श्रॉफ और वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आमने-सामने आ जाते हैं और यहीं से यह फिल्म खत्म हो जाती है 

Ganapath Movie Review 

अगर मैं गणपत मूवी का रिव्यू करूं तो मैं आपको एक ही बात कहना चाहूंगा कि बागी और हीरोपंती 2 को मिलाकर जो फिल्म बनेगी वह गणपत फिल्म होगी बस उसके अंदर थोड़ा बहुत सस्ता VFX डाल दो उसके बाद आपको गणपत फिल्म देखने को मिल जाएगी और ऐसी ही है यह फिल्म जिसका ना कोई सर है ना कोई पैर बस चलती जाती है और मैं आपको यह फिल्म बिल्कुल भी रिकमेंड नहीं करना चाहूंगा और इसके अंदर आपको डिस्टोपियां दुनिया तो देखने को ही नहीं मिलती पर तब भी अगर आप Tiger Shroff के बहुत ही बड़े फैन हो और उनका एक्शन आपको बहुत अच्छा लगता है तो आप यह फिल्म देख सकते हो

Ganapath Movie Action

गणपत मूवी के अंदर आपको एक्शन तो अच्छा ही देखने को मिलेगा जैसा टाइगर श्रॉफ की हर फिल्म के अंदर आपको एक्शन देखने को मिलता है वैसा ही एक्शन आपको इस फिल्म के अंदर भी देखने को मिलेगा बस इसके अंदर उन फिल्मों से थोड़ा बहुत ज्यादा एक्शन डाल दिया है और इसके अंदर आपको बॉक्सिंग फाइट ज्यादा देखने को मिलेगी और अपने कृति सेनन का ऐसा Action वाला अवतार अभी तक किसी भी फिल्म में नहीं देखा होगा पर इस फिल्म के अंदर कृति सेनन भी आपको एक्शन करती हुई नजर आएगी और इसके अंदर ज्यादातर मास्टर आर्ट का यूज किया गया है 

Ganapath Movie Cast Acting

इस फिल्म के अंदर Tiger Shroff का तो वैसा ही काम है जैसा हर फिल्म के अंदर वह करते हैं अगर आपने टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्में देखी होगी तो वैसा का वैसा एक्शन और वैसे के वैसे एक्सप्रेशन इस फिल्म के अंदर भी आपको उनके देखने को मिल जाएंगे पर अगर मैं Kurti Sanon की बात करूं तो मुझे उनके लिए दिल से बुरा लगता है वह बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है और उन्हें बहुत ही अच्छी फिल्में मिलनी चाहिए पर उनके दिन इतने बुरे चल रहे हैं कि वह जिस भी फिल्म को साइन करती है वह ऊपर से तो बहुत अच्छी दिखती है पर अंदर से वह फिल्म बेकार होती है फिर चाहे आप आदि पुरुष देख लो या फिर यह गणपत फिल्म ही क्यों ना देख लो वैसे तो कृति सेनन बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है अभी उन्हें उनकी फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है पर तब भी उनके लायक उनको फिल्में नहीं मिल रही है और Amitabh Bachchan का भी इस फिल्म के अंदर कोई ज्यादा काम नहीं है बाकी उनकी एक्टिंग तो टॉप नोच है ही 

और मैं गणपत मूवी के वीएफएक्स की तो बात ही नहीं करूंगा क्योंकि इसके अंदर और VFX को तो पूरी तरह से डिस्ट्रॉय करके रख दिया है और यह हमें Dystopian Future फिल्म लगती ही नहीं ऐसा लगता है कि आप कोई 2023 की ही फिल्म देख रहे हो क्योंकि इसके अंदर डायलॉग भी वैसे के वैसे हैं कपड़े भी वैसे ही है जैसे आज हम पहनते हैं और सब कुछ पूरा माहौल आज के जैसे ही इस फिल्म के अंदर दिखाया गया है तो फिर इसे डिस्टोपिया फिल्म क्यों बोलते हो वैसे अगर आपने गणपत मूवी देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा | 

1 thought on “Ganapath Movie भुलकर भी कभी मत देखना यह फिल्म अगर देखना है तो पहले जान लो गणपत मूवी कैसी है कहानी से लेकर एक्शन तक”

Leave a Comment