HanuMan Box Office Success: आखिर हनुमान मूवी इतनी ज्यादा सक्सेसफुल क्यों हुई क्या कारण है

हर साल ऐसी कम बजट की फिल्में आती है जिनका कंटेंट बहुत ही ज्यादा यूनिक होता है और इस साल की वह HanuMan Movie हैं जिसका बजट तो बहुत ही ज्यादा कम है पर इसका कंटेंट इतना बेहतरीन है कि थिएटर के अंदर इस फिल्म को लोग बहुत ही ज्यादा अधिक मात्रा में देखने जा रहे हैं और सभी को यह फिल्म पसंद आ रहे हैं इस फिल्म के अंदर ऐसा नहीं है कि बहुत ही बेहतरीन स्टोरी दिखा दी पर तब भी Hanuman Movie के अंदर कुछ हमें ऐसा दिखाया गया है जिसकी वजह से लोगों को यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है और एक डिफिकल्ट सुपर हीरो मूवी से थोड़ी अलग फिल्म हनुमान हमें लग रही है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर हनुमान मूवी इतनी ज्यादा सक्सेसफुल क्यों हो रही है 

HanuMan New Poster

कम बजट की फिल्में जिनका कलेक्शन बहुत ही ज्यादा है?

हमने हर साल देखा थी कोई ऐसी फिल्म निकालकर आती है जिसके कंटेंट में इतना ज्यादा दम होता है कि उस फिल्म के अंदर जो एक्टर होता है उसे हम पहचानते भी नहीं है और उस फिल्म के डायरेक्टर को भी हम नहीं जानते हैं पर उसके बावजूद भी वह फिल्म हमें बहुत ही ज्यादा पसंद आती है और अपने कंटेंट के दम पर वह फिल्में बहुत ही अच्छा पैसा कमाती है 2018 के अंदर प्रशांत नील रॉकिंग स्टार यश के साथ केजीएफ मूवी लेकर आए थे तब हम इन दोनों को ही नहीं जानते थे पर फिल्म की स्टोरी हमें इतनी ज्यादा पसंद आएगी फिल्म सुपरहिट रही फिर उसके बाद 2022 के अंदर ऋषभ शेट्टी कांतारा मूवी लेकर आए और इस फिल्म से पहले भी हम ऋषभ शेट्टी को नहीं जानते थे पर वह फिल्म भी बहुत ही बेहतरीन निकली और अगर अभी रिसेंटली 2023 का एग्जांपल ले तो 12th फैल मूवी कितनी बेहतरीन फ़िल्म थी और अब 2024 कि वह HanuMan Movie होने वाली है जो अपने कंटेंट के दम पर लोगों के दिल पर राज कर रही है और हनुमान मूवी एक ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है

Why HanuMan Movie Box Office Success in Hindi

हनुमान मूवी का अगर सक्सेसफुल होने का राज जानें तो इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है जिन्होंने बहुत ही कम बजट की फिल्म बनाई और उसके अंदर इन्होंने हनुमान जी का प्रजेंटेशन इतना बेहतरीन दिया कि लोग इसे आदि पुरुष मूवी से कंपेयर करने लगें की वहां पर हमें हनुमान जी कैसे दिखाए थे और Hanuman Movie में हमें हनुमान जी कैसे दिखाए हैं हर तरीके से हनुमान जी को जैसा रामायण के अंदर बताया गया है वैसा ही हनुमान मूवी के अंदर प्रेजेंट किया गया है फिर चाहे आप उनके बहुत बड़े आकार को देख लो या फिर आप उनकी रफ्तार देख लो या फिर आप उनका प्रभु श्री राम के लिए प्रेम देख लो सब कुछ बहुत ही बेहतरीन हनुमान मूवी के अंदर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने दिखाया है इसीलिए यह फिल्म लोगों से कनेक्ट कर गई और इतनी ज्यादा सक्सेसफुल हो रही है 

Hanuman vs Adipurush Movie Budget in Hindi

हनुमान मूवी का एक सबसे बड़ासक्सेसफुल होने का कारण यह है कि इस फिल्म को आदि पुरुष जैसी मूवी से कंपेयर किया जा रहा है जिस फिल्म का बजट करीबन 600 करोड रुपए था और अगर हम Hanuman Movie की बात करें तो हनुमान फिल्म का बजट 30 करोड रुपए है मतलब की आदि पुरुष मूवी का बजट हनुमान से 20 गुना ज्यादा था पर तब भी वह हनुमान फिल्म जैसा वीएफएक्स अचीव नहीं कर पाए और हनुमान मूवी ने इतने कम बजट के अंदर इतनी शानदार फिल्म बना दी इसीलिए हनुमान मूवी इतनी ज्यादा सक्सेसफुल हो रही है लोग सोच रहे हैं कि इतने कम बजट में इतनी बेहतरीन मूवी कैसे कोई बना सकता है आपको क्या लगता है हनुमान मूवी सक्सेसफुल क्यों हो रही है और क्यों यह बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड क्रिएट कर रही है कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment