डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स में आई फिल्म HanuMan Movie Budget रिवील हो चुका है कि इस फिल्म का बजट कितना था जब हनुमान मूवी रिलीज हुई थी तो किसी को भी इस फिल्म का बजट नहीं पता था जब हनुमान मूवी का पहला टीजर आया था तो उसे वक्त हनुमान मूवी का बजट 12 करोड रुपए बताया जा रहा था पर फिर उसके बाद हनुमान मूवी को पोस्टपोन कर दिया गया और इसके वीएफएक्स के ऊपर और भी ज्यादा अच्छे तरीके से काम किया गया और इसीलिए इस फिल्म का बजट बढ़ गया था और फिर उसके बाद हनुमान मूवी का बजट रिवील नहीं हुआ पर अब प्रशांत वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान Hanuman Movie का बजट रिवील कर दिया है कि हनुमान मूवी कितने रुपए में बनी थी
HanuMan Movie Budget In Hindi
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान जिसके अंदर हमें तेलुगू एक्टर तेजा सज्जा लीड रोल में देखने को मिले थे उसे फिल्म का बजट रिवील हो चुका है HanuMan Movie के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान हनुमान मूवी के बजट का खुलासा कर दिया है उन्होंने हनुमान मूवी का बजट 40 करोड रुपए बताया कि हनुमान मूवी को बनाने में उन्हें 40 करोड रुपए की लागत लगी है हम पहले यह सोच रहे थे कि हनुमान मूवी का बजट 30 करोड रुपए होगा या 50 करोड रुपए होगा कोई तो इस फिल्म का बजट 100 करोड रुपए भी बता रहा था पर अब डायरेक्टर ने ही खुलासा कर दिया है कि HanuMan Budget 40 करोड रुपए है 40 करोड रुपए में उन्होंने एक मास्टर पीस बना दी
Hanuman Movie Box office collection in Hindi
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बजट ज्यादा नहीं रखता था क्योंकि ज्यादा बजट की फिल्में वीएफएक्स से और भी ज्यादा ओवरलोड हो जाती है और उनके अंदर कुछ भी नेचुरल चीज नहीं बचती इसीलिए उन्होंने HanuMan Movie का बजट 40 करोड रुपए ही रखा पर अब उन्हें पता चल चुका है कि फिल्म के अंदर क्या करना चाहिए और क्या नहीं और इसीलिए वह अगली फिल्म का बजट ज्यादा रखेंगे डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने हनुमान मूवी के प्रोड्यूसर का धन्यवाद किया कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए इतना अच्छा बजट दिया और अब हनुमान मूवी उन्हें कमा कर भी दे रही है HanuMan Film का अभी तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड रुपए हो चुका है इसका नेट इंडिया कलेक्शन 165 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड भी बहुत ही अच्छी तरीके से हनुमान मूवी पैसे कमा रही है क्या आपने अभी तक हनुमान भी देख ली है कमेंट में जरूर बताइएगा.