प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स मैं आने वाली तेजा सज्जा की सुपर हीरो फिल्म HanuMan OTT Release Date हमारे सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी पहले ऐसी बहुत सारी रिपोर्ट्स आ रही थी कि हनुमान मूवी महाशिवरात्रि को ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी और इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 बताया जा रहा था पर 8 मार्च को ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और हमें हनुमान मूवी जी5 पर नहीं देखने को मिली और इसीलिए हनुमान मूवी के फैंस बहुत ही ज्यादा नाराज हो गए पर अब उनके लिए एक गुड न्यूज़ निकल कर आ चुकी है और हनुमान मूवी की ओटीटी रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है की हनुमान मूवी हिंदी में कब और HanuMan Movie OTT Platform कौन सा होने वाला है चलिए सब के बारे में बात करते हैं कि हनुमान मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
HanuMan Movie Hindi OTT Release Date & Platform In Hindi
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म जिसके अंदर हमें तेजा सज्जा विनय रॉय जैसे छोटे लेवल की एक्टर देखने को मिले थे उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी थी और अब HanuMan Movie OTT Release Date क्या होने वाली है और हनुमान मूवी की रिलीज डेट हमारे सामने आ चुकी है हनुमान मूवी की ओटीटी रिलीज डेट 16 मार्च 2024 होने वाली है 16 मार्च को हनुमान मूवी ऑफिशियल तरीके से ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी और HanuMan Movie OTT Platform Jio Cinema होने वाला है अब यह मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल हो चुका है कि हनुमान मूवी हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर 16 मार्च को देखने को मिल जाएगी वह भी हिंदी के अंदर अब तमिल तेलुगू के अंदर रिलीज होगी या फिर नहीं यह देखने की बात होगी पर हिंदी के अंदर हनुमान मूवी Jio Cinema पर रिलीज होने वाली है
HanuMan Movie OTT Release And Budget In Hindi
हनुमान मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म थी जिसका स्क्रीन प्ले बहुत ही ज्यादा कमाल का था पर सबसे ज्यादा अगर HanuMan Movie की तारीफ की जाती है तो वह इसके क्लाइमेक्स की की जाती है जहां पर हमें जय हनुमान मूवी का अनाउंसमेंट भी सुनने को मिलता है और उसी के साथ में हनुमान जी की प्रतिमा भी बहुत ही विशाल तरीके से दिखाई जाती है इसीलिए 40 करोड रुपए के बजट में बनने वाली HanuMan Movie ने दुनिया भर में 300 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई अब हनुमान मूवी जिओ सिनेमा पर 16 मार्च को रिलीज होने वाली है क्या आप हनुमान मूवी का ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हो या अपने थिएटर में देख ली है कमेंट में जरूर बताइएगा .