दोस्तों आपने Marvel और DC के Suoerhero के बारे मे तो बहुत सुना होगा कि कौन ज्यादा पावरफुल है और उनको तो बहुत सारे लोगों ने रैंक किया होगा पर आज हम Indian Superheros Rank करने वाले हैं कि कौन ज्यादा पावरफुल है और यह रैंक केवल इनकी पावर पर नहीं बल्कि यह फिल्में कैसी थी उनके ऊपर भी की जाएगी क्योंकि फ्लाइंग जट्ट बहुत ज्यादा पावरफुल है पर उसकी फिल्म अच्छी नहीं थी तो उसके हिसाब से देख लेना |
Best Superhero Movies
(9) Flying Jatt Movie से Flying Jatt –
तो आपने टाइगर श्रॉफ की फ्लाइंग जट मूवी तो देखी ही होगी जो कि Bollywood Superhero Movies है जिसके अंदर टाइगर श्रॉफ को पावर मिल जाती है और वह एक सुपर हीरो बन जाता है और उसके अंदर बहुत सारी सुपरपावर्स आ जाती है जैसे कि उड़ने की पावर तेज भागने की पावर और सुपर स्ट्रैंथ यह सब कुछ टाइगर श्रॉफ को मिल जाता है और उन्हें यह सब पावर एक पेड़ के द्वारा मिलती हैं जिसके अंदर भगवान का वास होता है और उसी पेड़ के संपर्क में आने से उस फिल्म के विलेन राका को भी पावस मिलती है वेसे tiger shroff कि एक New Superhero Movie भी आ रही है जिसका नाम है Ganapath .
(8) Mr India Movie से Mr India –
आपने अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया तो देखी होगी जो कि एक बहुत ही अमेजिंग फिल्म थी जिसके अंदर Anil Kapoor को गायब होने की पॉवर्स मिल जाती हैं और वह पावर अनिल कपूर को एक घड़ी के द्वारा मिलती है जिस घड़ी को पहनते ही वह गायब हो जाते हैं और वह घड़ी अनिल कपूर के पिता ने हीं बनाई होती हैं जो कि एक वैज्ञानिक होते हैं और इस फिल्म का विलेन मोगेंबो उस घड़ी को हासिल करना चाहता है पर इस सुपर पावर की एक कमी यह है कि यह लाल कलर का चश्मा पहनने पर काम नहीं करती |
(7) Bhavesh Joshi Movie से Bhavesh Joshi –
यह फिल्म भी काफी ज्यादा अमेजिंग है और इस फिल्म के Superhero के पास कोई भी पावर्स नहीं है और यह इंसान मैन के नाम से फेमस है और इसके पास कोई भी पावर नहीं होने के बावजूद भी यह गुंडों का मुकाबला बहुत ही बहादुरी से करता है बस इस सुपर हीरो को थोड़े बहुत खर्राटे आते हैं बाकी इसके अंदर कुछ भी पावस नहीं है पर तब भी यह काफी अमेजिंग है |
(6) Minnal Murali से Minnal Murali –
यह फिल्म भी काफी ज्यादा अमेजिंग है और यह एक South Indian Superhero Movies है इस फिल्म के सुपर हीरो को एक बिजली के द्वारा ताकत मिलती है और इस फिल्म के विलेन को भी बिजली के द्वारा ही ताकत मिलती है और इनके अंदर फिर बहुत ज्यादा पावर आ जाती है और दोनों ही काफी ज्यादा सिंपल रहते हैं पर एक गलत रास्ता पकड़ लेता है तो एक सही रास्ता पकड़ लेता है और दोनों ही अपनी पावर्स का यूज़ अपने अपने काम के लिए करते हैं |
(5) Robot Movie से Chitti –
यह सुपर हीरो रोबोट फिल्म से इंट्रोड्यूस हुआ था और यह एक रोबोट है पर यह एक बहुत ज्यादा एडवांस रोबोट है जो इंसानों की फिलिंग्स को भी समझता है और इसकी पहली Robort Film मुझे काफी ज्यादा पसंद आई थी उस समय पर इतनी अमेजिंग फिल्म बनाना और वह भी इतने अच्छे VFX के साथ काफी ज्यादा ओसम था और रोबोट के अंदर तो रोबोट वाली ही पावर्स होने वाली है इसकी पावर को तो एक्सप्लेन करने की कोई जरूरत ही नहीं है |
(4) G.one Movie से G.one –
यह Superhero 2011 में रावन फिल्म से इंट्रोड्यूस हुआ था और इसको प्ले किया था Shahrukh khan और की यह फिल्म उस समय तो फ्लॉप हो गई थी पर यह उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा अमेजिंग और एडवांस फिल्म थी पर इसे लोगों ने एक्सेप्ट ही नहीं किया और जीवन एक गेम का कैरेक्टर है जो गेम से बाहर निकलकर रियल लाइफ में आ जाता है और इन्हें खत्म करना इंपॉसिबल होता है यह पूरे भी टूट जाए फिर भी वापस से रीजनरेट हो जाते हैं और इसके अंदर भी बहुत ज्यादा अमेजिंग पावस है |
(3) Krrish की Movies से Krrish –
यह सुपर हीरो तो हमें बचपन से पसंद है और इसके तो हर कोई फैंस होंगे क्योंकि यह काफी ज्यादा अमेजिंग और ऑसम Superhero है और इसको पावर एक एलियन द्वारा मिली थी सबसे पहले रोहित मेहरा को एक एलियन द्वारा पावस मिलती है और वही पावस उसके बेटे कृष्णा में भी आ जाती है और इसके पास सुपरहुमन स्ट्रैंथ और उड़ने की पावर और Krrish 3 के बाद तो इसके अंदर बहुत ज्यादा पावर आ चुकी है और यह बहुत ज्यादा पावरफुल हो चुका है और इसे सूर्य से भी पावर मिली है |
(2) Brahmāstra: Part One – Shiva से Shiva –
(1) Shaktiman –
यह भी हमारा बचपन का सुपर हीरो है जो सबको बहुत ज्यादा पसंद है और इसके अंदर भी बहुत ज्यादा पावस है यह उड़ सकता है अपनी आंखों से रेजल फायर कर सकता है और भी इसके पास सुपर ह्यूमन स्ट्रैंथ भी है और भी बहुत सारी पावस है इसके अंदर और इसको पावर्स पंच तत्वों से मिलती है पंचतत्व इसके काबू में है और यह किसी की भी पावर कोई यूज़ कर सकता है |
तो दोस्तों यह है वह Indian Superhero और इनकी पावर्स जोकि इंडिया के हैं और मार्वल डीसी के सुपर हीरो से कम नहीं है कुछ गड़बड़ है तो कुछ काफी ज्यादा अमेजिंग है आपका फेवरेट सुपर हीरो कौन है कमेंट में जरूर बताएं |
1 thought on “सबसे अच्छी 7 Indian Superhero Movies और उन Superheros की Power | Best Superhero Movies”