Mission Raniganj कैसी है फिल्म क्या अक्षय कुमार का कमबैक हो पाएगा जानें

अक्षय कुमार की फिल्म Mission Raniganj Release हो चुकी है और इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार के साथ और भी कई सारे सपोर्टिंग कलाकार नजर आ रहे हैं पर इस फिल्म के में लीड में हमें Akshay Kumar ही देखने को मिल रहे हैं यह फिल्म जसवंत सिंह गिल की बायोपिक है जिन्होंने एक माइन में फंसे 70 लोगों को रेस्क्यू किया था और उनकी जान बचाई थी और इसके लिए उन्हें एक अवार्ड भी मिला था तो यह फिल्म उन्हीं की कहानी को बताने वाली है कि कैसे उन्होंने इतने लोगों को बचाया तो आज हम Mission Raniganj Movie Review करने वाले हैं कि आखिर यह कैसी फिल्म है 

Mission Raniganj Movie Review 

 

Akshay Kumar All Movies Flop Mission Raniganj 

 

मिशन रानीगंज फिल्म के अंदर हमें अक्षय कुमार मैन लीड में दिख रहे हैं और उनकी यह अकेले की फिल्में हैं इसके अंदर और कोई उनका बड़ा सपोर्टिंग एक्टर नहीं है बाकी सारे के सारे छोटे कलाकार है वैसे तो अक्षय कुमार बड़े-बड़े एक्टर के साथ ही फिल्में कर रहे हैं ताकि उस फिल्म का फ्लॉप होने का रिस्क कम हो और रिस्क दोनों में बराबर बढ़ जाए पर तब भी अक्षय कुमार की पिछली सारी की सारी फिल्में फ्लॉप गई है उनकी पिछली 6 फिल्में फ्लॉप गई है और अभी उनकी एक ही फिल्म हिट हुई है जिसका नाम है OMG 2 पर उस फिल्म के हिट होने का भी क्रेडिट अक्षय कुमार को नहीं मिल रहा है क्योंकि उस फिल्म के अंदर पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी थे और उस फिल्म के हिट होने का सारा का सारा क्रेडिट इन दोनों को ही मिल रहा है क्योंकि उस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार का ज्यादा रोल नहीं था पर यह भी सत्य है कि अगर अक्षय कुमार उसे फिल्म के अंदर नहीं होते और अक्षय कुमार का स्टारडम Omg 2 के अंदर नहीं होता तो वह फिल्म भी हिट नहीं हो पाती पर उस फिल्म के अंदर ज्यादा तारीफ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ही लेकर चले गए इसीलिए अक्षय कुमार को एक स्टैंड अलोन हिट फिल्म चाहिए है इसीलिए वह Mission Raniganj Film के अंदर हमें नजर आए हैं 

 

Mission Raniganj Movie Story Explained In Hindi 

 

अगर हम Mission Raniganj Movie Story की बात करें तो इस फिल्म की स्टोरी जसवंत सिंह गिल के अराउंड ही घूमती है क्योंकि यह उनकी ही बायोपिक है तो इसके अंदर उनके ही जीवन को बताया हैं पर यह उनके पूरे जीवन को नहीं बल्कि यह उनके उस rescue mission को ही बताती है जो उन्होंने अपने जान पर खेल कर किया था और 70 लोगों की जान बचाई थी यह फिल्म हमें यह बताती है कि कैसे इतनी ज्यादा खतरनाक स्थिति आने पर भी जसवंत सिंह गिल ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और सारे लोगों को रेस्क्यू कर लिया उन्होंने एक कैप्सूल के जरिए इन सारे लोगों को रेस्क्यू किया था सबसे पहले पूरी माइंस का मैप बनाया गया कि आखिर कहां-कहां पर सुरंग है और फिर उसके हिसाब से कैप्सूल से जांच की गई और फिर आखिर में जसवंत सिंह गिल खुद उस कैप्सूल में बैठकर उन माइंस के अंदर गए और सभी के सभी वर्कर्स को रेस्क्यू किया और उसके बाद आखिर में जसवंत सिंह गिल उस माइंस से बाहर निकले तो यही मिशन रानीगंज फिल्म की स्टोरी है 

 

Mission Raniganj Movie Review 

 

अगर हम Mission Raniganj Review दे तो इस फिल्म को में पांच में से ⭐🌟⭐ दूंगा यह फिल्म आप एक बार तो जरूर देख सकते हो और यह फिल्म एक बार देखने के लिए ही बनाई गई है आप इस फिल्म को बार-बार नहीं देख सकते इसका फर्स्ट हाफ थोड़ा बहुत स्लो चलता है पर सेकंड हाफ के अंदर स्टोरी बहुत ही फास्ट तरीके से चलने लगते हैं तो यह एक वन टाइम वॉच फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए अगर आप फ्री हो और थिएटर के अंदर कोई फिल्म देखने का मन हो रहा है वह भी पूरी फैमिली के साथ तो आप यह फिल्म देख सकती हो क्योंकि यह फिल्म फैमिली ऑडियंस के लिए ही बनाई गई है और आप इसे फैमिली के साथ जरूर देख सकते हो 

 

Mission Raniganj Movie Director 

 

अगर हम इस फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो इस फिल्म को Tinu Suresh Desai ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ रुस्तम फिल्म भी बनाई थी पर Mission Raniganj Movie के अंदर रुस्तम फिल्म जैसा कुछ भी नहीं है और इसका डायरेक्शन इतना कमल का नहीं है जितनी कमाल कि वह फिल्म थी कहीं-कहीं पर तो यह फिल्म आपको बोर भी करने लगती है पर इसका जो रेस्क्यू वाला पार्ट वह काफी इंगेजिंग है और वह आपको एक बार जरूर देखना चाहिए इस फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म में वह काम नहीं किया है जो काम एक डायरेक्टर को सही से करना चाहिए अगर इसका डायरेक्शन और भी सही हो जाता तो यह फिल्म और भी अच्छी लगती 

 

अगर मैं इस फिल्म की बात करूं तो यह फिल्म आप एक बार जरूर फैमिली के साथ देख सकते हो वैसे अगर आपने यह फिल्म देख ली हैं तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा | 

Leave a Comment