रजनीकांत की 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर Jailer 2 Movie Title अब हमारे सामने आ चुका है यह टाइटल कंफर्म नहीं है पर फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन और उनकी टीम के मेंबर इसी टाइटल को लेकर जेलर 2 मूवी के ऊपर काम करेंगे इसी के साथ में हमें यह भी पता चल चुका है कि जेलर 2 मूवी की शूटिंग कब से शुरू होगी और इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन कब से करने वाले हैं तो चलिए बात करते हैं कि Rajinikanth Jailer 2 Movie के ऊपर कब से काम करेंगे और यह फिल्म कैसी होने वाली है और इस फिल्म के अंदर हमें क्या दिखाया जाएगा तो आईए जेलर 2 मूवी के बारे में बात करते हैं
Jailer 2 Movie Announcement In Hindi
पिंक विला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जेलर मूवी के डायरेक्टर ने अब जेलर 2 मूवी की घोषणा कर दी है और वह Jailer 2 Movie बनाने वाले हैं क्योंकि जेलर मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसी के साथ में वह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फिल्मों में आ चुकी है जिसने 600 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था और इसीलिए उस फिल्म की चर्चा बहुत ही जोरों शोरों से चल रही है तो आईए बात करते हैं कि जेलर 2 मूवी की शूटिंग कब से शुरू होगी
Jailer 2 Movie Shooting Started In Hindi
बताया ऐसा जा रहा है की फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन जेलर 2 मूवी के ऊपर जून से काम करना शुरू कर देंगे वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट के ऊपर काम करेंगे और इसी के साथ में Jailer 2 Movie के प्री प्रोडक्शन के ऊपर काम करेंगे सन पिक्चर और रजनीकांत दोनों ने फिल्म के लिए हां कर दिया है और नेल्सन को फिल्म के ऊपर काम करने के लिए बोल दिया है जहां पर नेल्सन जून से फिल्म के प्री प्रोडक्शन के ऊपर काम शुरू करेंगे और 2023 के अंत से रजनीकांत Jailer 2 Movie Shooting शुरू करेंगे रजनीकांत लोकेश कनगराज के साथ उनकी आने वाले फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद ही जेलर 2 मूवी की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और उनकी यह फिल्म इस साल की अंत तक खत्म हो जाएगी
Jailer 2 Movie Title Hukum in Hindi
वही जेलर 2 मूवी के टाइटल अनाउंसमेंट के ऊपर भी बहुत सारी खबर आ रही है जहां पर हमें बताया जा रहा है कि Jailer 2 Movie Title अभी तक फाइनल नहीं हुआ है पर फिल्म की पूरी टीम दो टाइटल के ऊपर अडी हुई है कोई Jailer 2 कहना चाहता है तो कोई इस फिल्म का नाम Hukum रखना चाहता है पर ज्यादातर लोग जेलर 2 मूवी के टाइटल हुकुम के ऊपर ही अड़े हुए हैं और वह चाहते हैं कि इस फिल्म का टाइटल हुकुम रखा जाए अगर आपको हुकुम से कुछ याद नहीं आ रहा है तो जेलर मूवी के अंदर एक गाना था जहां पर हमें रजनीकांत को हम हुकुम कहते हुए सुनते हैं तो आपको क्या लगता है जेलर 2 मूवी कैसी होने वाली है कॉमेडी जरूर बताइए .