Kadak Singh Review: पंकज त्रिपाठी की फिल्म कड़क सिंह कड़क नहीं है बल्कि ढीली है जानें कहा देखें

पंकज त्रिपाठी के फिल्म कड़क सिंह रिलीज हो चुकी है Kadak Singh Movie थिएटर के अंदर नहीं बल्कि ओटीटी के ऊपर रिलीज हुई है और इस साल पंकज त्रिपाठी हमें तीन फिल्मों के अंदर देखने को मिल चुके हैं सबसे पहले उनकी फिल्म ओएमजी 2 आई और उसके बाद पंकज त्रिपाठी हमें फुकरे 3 मूवी के अंदर भी कॉमेडी करते हुए नजर आए और अब कड़क सिंह मूवी के अंदर वह एक सीरियस रोल में नजर आ रहे हैं Kadak Singh Movie एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें सस्पेंस भी देखने को मिलेगा और कहानी भी थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी देखने को मिलेगी तो चलिए बात करते हैं कि कड़क सिंह मूवी कैसी है 

Kadak Singh Movie Story In Hindi 

कड़क सिंह मूवी के अंदर कहानी दिखाई जाने वाली है अरुण कुमार श्रीवास्तव की जो कोलकाता की एक फाइनेंस क्राइम डिपार्टमेंट में काम करता है और वह अपने मिजाज से बहुत ज्यादा कड़क है और इसीलिए उसके बच्चे उसे उसकी पीठ पीछे कड़क सिंह कहते हैं और Kadak Singh अचानक आत्महत्या करने की कोशिश करता है पर वह बच जाता है और उसके दिमाग के ऊपर चोट लग जाती है और उसकी याददाश्त चली जाती है बस उसे इतना याद होता है कि उसकी पत्नी मर चुकी है और उसका एक 5 साल का बच्चा है और तभी उसे अलग-अलग लोग आकर अलग-अलग कहानी सुनाते हैं एक लड़की आकर उसे बताती है कि वह उसकी बेटी है और वह उसका ध्यान भी रखती है एक औरत आकर उसे बताती है कि वह उसकी दोस्त और प्रेमिका है और एक आदमी उसे आकर बताता है कि वह उसका बॉस है पर कड़क सिंह को इनमें से किसी के बारे में कुछ भी याद नहीं होता और वह इन तीनों की कहानी जोड़कर देखा है अब इन तीनों में से सच कौन बोल रहा है और आखिर कड़क सिंह की मिस्ट्री क्या है यही आपको कड़क सिंह मूवी के अंदर देखना है 

Kadak Singh Movie Review In Hindi 

कड़क सिंह मूवी के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी है जिन्होंने इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन के साथ पिंक और लॉस्ट फिल्म भी बनाई है और इस जॉनर के अंदर उन्होंने अगली फिल्म Pankaj Tripathi के साथ बनाने का सोचा और पंकज त्रिपाठी को एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के अंदर लेकर आए कहानी उन्होंने अच्छी लिखने की सोचा और फर्स्ट हाफ के अंदर कहानी अच्छे से चलते भी रहती है पर जैसे ही फिल्म का सेकंड हाफ आता है Kadak Singh Movie थोड़ी डगमगाने लगती है और आपको कुछ भी समझ में नहीं आता कि आखिर यह क्या चल रहा है पर अंत में जाकर आपको सब कुछ समझ में आ जाता है फिल्म की कहानी को थोड़ा और भी अच्छा बनाया जा सकता था और डायलॉग भी अच्छे रखे जा सकते थे इन दो मामलों में कड़क सिंह मूवी के डायरेक्टर फेल हो जाते हैं बाकी मैं कड़क सिंह मूवी को एक मोस्ट वॉच मूवी और पंकज त्रिपाठी की बहुत ही अच्छी मूवी नहीं बोलूंगा पर आप कड़क सिंह मूवी को एक बार जरूर देख सकते हो 

Kadak Singh Movie Pankaj Tripathi 

कड़क सिंह मूवी के अंदर पंकज त्रिपाठी का परफॉर्मेंस इतना दमदार नहीं होने वाला है उनसे बहुत ही अच्छा काम Kadak Singh Movie के अंदर कड़क सिंह मूवी के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी ने नहीं किया है जैसे आपने उनका परफॉर्मेंस इसी साल की दो फिल्मों के अंदर रोल देखा होगा और एक्टिंग देखी होगी वैसी एक्टिंग हमें इस फिल्म के अंदर पंकज त्रिपाठी की नहीं देखने को मिलती है अगर पंकज त्रिपाठी को और भी दमदार रोल दिया जाता तो वह और भी अच्छा परफॉर्मेंस कड़क सिंह मूवी के अंदर दे सकते थे पर इस फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे अच्छा परफॉर्मेंस फिल्म के अंदर किया ही नहीं बल्कि एक एवरेज परफॉर्मेंस पंकज त्रिपाठी का भी आपको कड़क सिंह मूवी के अंदर देखने को मिलता है 

कड़क सिंह मूवी कहा रिलीज़ हुई है?

कड़क सिंह मूवी के अंदर हमें पंकज त्रिपाठी के साथ में  संजना सांघी , पार्वती टी , जया अहसान , दिलीप शंकर , परेश पाहूजा और वरुण बुद्धदेव आदि देखने को मिलते हैं और Kadak Singh Movie के डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी है और इस फिल्म के लेखक रितेश शाह है और कड़क सिंह मूवी को आप G5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हो कड़क सिंह मूवी आज से जी 5 पर रिलीज हो चुकी है .

Leave a Comment