Kalki 2898 AD Movie VFX: कल्की मूवी का VFX और CGI हॉलीवूड लेवल का होगा कौन करेगा काम

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने जा रही प्रभास की अपकमिंग साइंस फिक्शन मेथेलॉजिकल ड्रामा फिल्म Kalki 2898 AD VFX को लेकर एक बहुत ही बड़ी अपडेट आई है कि इस फिल्म के अंदर वीएफएक्स कितने बड़े लेवल का होने वाला है यह फिल्म बहुत ही बड़ी और भारी वीएफएक्स वाली होने वाली है जिसके अंदर बहुत ही कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा और Kalki Movie से जितनी भी कास्ट जुड़ रही है वह इस फिल्म के प्लॉट की बहुत ज्यादा तारीफ कर रही है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए गेम चेंजर होने वाली है क्योंकि इसके अंदर हमें वह दिखाया जाएगा जो आज तक हमने इंडियन सिनेमा में नहीं देखा बल्कि हॉलीवुड में भी जैसी कहानी आज तक नहीं बनी वैसी कहानी Kalki 2898 AD Movie की होने वाली है तो आईए बात करते हैं कि कल्की मूवी मैं वीएफएक्स कैसा होगा 

Kalki 2898 AD Movie VFX & CGI In Hindi 

कल्कि 2898 एडी मूवी के अंदर हमें दुलकर सलमान भी देखने को मिलने वाले हैं और दुलक़ार सलमान ने अभी एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह बताया कि Kalki Movie उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है और इस फिल्म के अंदर बहुत ही ग्रैंड लेवल पर वीएफएक्स होने वाला है और इतना ही नहीं बल्कि डायरेक्टर नाग अश्विन भी बताते हैं कि वह भी इस फिल्म के ऊपर बहुत ही दिनों से काम कर रहे थे सबसे शुरुआत में उनके दिमाग में यही प्रोजेक्ट आया था और उस वक्त उनके पास यह रिसोर्सेस नहीं थे कि वह इस तरीके की फिल्म बना सके इसीलिए पहले उन्होंने Kalki 2898 AD मूवी को नहीं बनाया जैसे की डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने किया था अपनी अवतार मूवी के लिए उन्होंने भी बहुत दिनों तक इंतजार किया था अवतार मूवी बनाने के लिए ऐसा ही नाग अश्विन भी अपनी कल्कि मूवी को लेकर कर रहे हैं अब देखने की बात होगी कि कितने बड़े और ग्रैंड वीएफएक्स हमें कल्कि मूवी के अंदर देखने को मिलते हैं

Kalki 2898 AD Movie VFX Company in Hindi

कल्कि 2898 एडी मूवी के अंदर वीएफएक्स और CGI देने वाली कंपनी भी बहुत बड़ी-बड़ी है कल्की मूवी का जब पहला ग्लिंब्स आया था तो उसे dune मूवी से कंपेयर किया जा रहा था क्योंकि उस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी वैसा ही था जैसा Kalki 2899 AD Movie का कॉन्सेप्ट होने वाला है पर डून मूवी के अंदर जिस VFX & CGI कंपनी ने काम किया था वही कंपनी कल्की 2898 एडी मूवी के अंदर भी काम कर रही है इसके अलावा और पांच कंपनियों को कल्की मूवी के वीएफएक्स के लिए काम दिया गया है इतना ही नहीं आपने तुम्बाड मूवी तो देखी होगी उस फिल्म के अंदर जिस कंपनी ने सेट डिजाइन किए थे वही कंपनी Kalki 2898 AD Movie के लिए भी काम कर रही है और कल्की मूवी का एक ग्रैंड सेट लगाया गया था जिसके अंदर उन्हें एक बहुत बड़ी वॉर सीक्वेंस को सूट करना था और उस सेट का बजट करीबन 200 करोड रुपए था इतने बजट में तो पूरी फाइटर मूवी बन गई थी तो अब आप सोच सकते हो कि कल्की मूवी के VFX और CGI का लेवल कितना बड़ा होने वाला है .

Leave a Comment