Killer Soup Trailer Review: मनोज बाजपेई अपने किलर अवतार में क्या है कहानी डबल रोल की

मनोज बाजपेई की अपकमिंग मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज Killer Soup Trailer रिलीज हो चुका है जो देखने में बेहद ही कमाल का लग रहा है इस वेब सीरीज के अंदर मनोज बाजपेई के साथ कोंकणा सेनशर्मा भी देखने को मिलने वाली है और उनका भी बेहद ही कमाल का रोल हमें किलर सूप वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलने वाला है इसी के साथ में इस वेब सीरीज के डायरेक्टर इश्किया , उड़ता पंजाब और सोन चिरैया जैसी फ़िल्में बना चुके हैं और वह पहली बार एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं किलर सूप वेब सीरीज के डायरेक्टर अभिषेक चौबे है जो Killer Soup Web Series में बहुत ही ज्यादा कमाल करने वाले हैं तो आईए बात करते हैं कि आखिर किलर सूप वेब सीरीज का ट्रेलर कैसा है

Killer Soup Web Series Story In Hindi

किलर सूप वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद हमें इस वेब सीरीज की कहानी का अंदाजा तो नहीं लगता कि आखिर हमें मनोज बाजपेई अब क्या दिखाने वाले हैं क्योंकि Killer Soup Trailer को बहुत ही कमाल तरीके से काटा गया है जहां पर हमें यह बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेई के डबल रोल होने वाले हैं पर मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि अगर किलर सूप वेब सीरीज का यही सस्पेंस होता तो वह हमें इतनी जल्दी नहीं बताते बल्कि मुझे लगता है कि किलर सूप वेब सीरीज के अंदर मनोज बाजपेई का एक ही रोल होने वाला है और वह अपने अलग-अलग लुक बनाकर घूम रहे हैं और उनके साथ में कोंकणा सेनशर्मा भी अलग-अलग रूप में हमें नजर आ रही है तो इसका मतलब है कि इन्होंने कोई बहुत बड़ा कांड किया है जिसकी वजह से यह पुलिस से और दूसरे लोगों से छुप रहे हैं 

किलर सूप वेब सीरीज की कहानी क्या है?

किलर सूप वेब सीरीज के ट्रेलर में हमें यह भी बताया जाता है कि मनोज बाजपेई ने क्या किया है इन दोनों ने एक मर्डर किया है और उसके साथ में 41 करोड रुपए का गपला किया है जिसकी वजह से इन दोनों के पीछे बहुत सारे लोग पड़े हुए हैं और इनका नाम एक मर्डर मिस्ट्री से भी जुड़ गया है इसीलिए अब इनके पीछे पुलिस भी पड़ चुकी है और इसीलिए मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा अपने अलग-अलग लुक बदल रहे हैं और लोगों को यह विश्वास करा रहे हैं कि इनका कोई डबल रोल है और इन्होंने कोई भी क्राइम नहीं किया है बल्कि जो इनके जैसे दिखता है वह सब क्राइम कर रहा है स्टोरी बहुत ही कमाल की बनाई गई है

Killer Soup Trailer Review In Hindi

किलर सूप वेब सीरीज का ट्रेलर बहुत ही कमल का लग रहा है जहां पर अगर मनोज बाजपेई और बाकी सारी कास्ट की एक्टिंग देख तो उन्होंने भी जबरदस्त काम किया है मतलब की पूरी वेब सीरीज के अंदर सस्पेंस बनाए हुए हैं यह आखिर किलर सूप  वेब सीरीज के अंदर होने क्या वाला है और इसी के साथ में स्टोरी भी बहुत ही कमाल की Killer Soup Series के अंदर डाली गई है जो बहुत ही बेहतरीन लगती है इतना ही नहीं बल्कि बैकग्राउंड म्यूजिक और ट्रेलर की एडिटिंग भी बहुत कमाल की लग रही है मनोज बाजपेई फिल्में बहुत ही कमाल लाते हैं पर वह बड़े पर्दे पर नहीं चल पाती पर ओटीटी के ऊपर मनोज बाजपेई को कोई भी हरा नहीं सकता इसीलिए उनकी वेब सीरीज किलर सूप ओटीटी के ऊपर कई सारे रिकॉर्ड क्रिएट करने वाली है क्योंकि Killer Soup Trailer बहुत ही अमेजिंग है और साथ ही में इसके अंदर हमें डार्क कॉमेडी भी दिखाई जाएगी

Killer Soup Series Release Date

किलर सूप वेब सीरीज के अंदर मनोज बाजपेई के साथ कोंकणा सेनशर्मा हमें लीड रोल में देखने को मिलने वाली है और Killer Soup वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज होने वाली है और नेटफ्लिक्स ने हीं इसके ट्रेलर को भी रिलीज किया है क्योंकि ऐसी डार्क कॉमेडी और सस्पेंस वाली ज्यादातर वेब सीरीज Netflix के ऊपर ही रिलीज होती है और किलर सूप वेब सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है Killer Soup Netflix के ऊपर हमें 11 जनवरी को देखने को मिलने वाली है मतलब की मनोज बाजपेई की अपकमिंग वेब सीरीज किलर सूप की रिलीज डेट 11 जनवरी 2024 रखी गई है .

Leave a Comment