ऋतिक रोशन अपनी फिल्म फाइटर का प्रमोशन अभी कर रहे हैं इसी दौरान पिंक विला के एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने Krrish 4 Movie के बारे में बात की और इस फिल्म के बारे में एक अपडेट दिया कि यह फिल्म हमें कब तक देखने को मिलेगी जिन्होंने भी क्रिश फ्रेंचाइजी को फॉलो किया है वह सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह एक ऐसी पहली फिल्म है जिसने इंडिया के अंदर सुपर हीरो को इंट्रोड्यूस किया था और एक सक्सेसफुल सुपरहीरो फिल्म बनकर निकाल के आई थी इससे पहले कोई भी सुपर हीरो फिल्म नहीं बनी थी और अगर बनी भी थी तो वह भी फ्लॉप हो गई थी और अभी भी इंडिया के अंदर ज्यादातर Superhero Movies बनती नहीं है इसीलिए सभी लोग क्रिस 4 मूवी का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बात करते हैं कि क्रिश 4 के बारे में ऋतिक रोशन ने क्या कहा है
Hrithik Roshan Krrish 4 Movie Announcement In Hindi
ऋतिक रोशन अपनी फाइटर मूवी जिसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे उसे फिल्म का अभी प्रमोशन कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने पिंक विला को एक इंटरव्यू दिया और उसी में जब Hrithik Roshan Krrish 4 Movie मूवी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्रिश 4 मूवी के बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता जितना मैं बोलूंगा वह तो आप सबको पहले से ही पता है की काम अभी चल रहा है पर इस फिल्म को शुरू करने से पहले इसके व्यवसाय पक्ष और इसके अर्थशास्त्र सभी को हमें नजर में रखना होगा क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है और इस फिल्म का बजट भी बहुत ही ज्यादा होगा इसीलिए हमें क्रिश 4 मूवी को लेकर सभी चीजों को ध्यान देना होगा नहीं तो यह फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है और अभी मैं Krrish 4 Movie के बारे में कुछ भी कह नहीं सकता हां यह फिल्म बन रही है पर अभी इसे बनने में समय लगेगा यह ऋतिक रोशन ने क्रिश 4 मूवी के बारे में बोला है
Krrish 4 Movie Director In Hindi?
ऋतिक रोशन के पिता जो क्रिश फिल्म के डायरेक्टर भी है राकेश रोशन से भी जब क्रिस 4 मूवी के बारे में पूछा गया था तब राकेश रोशन ने कहा अभी बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी और वह साल 2022 की बात थी तब राकेश रोशन ने बोला था कि अभी बिग बजट फिल्में चल नहीं रही है और इसीलिए अभी मैं किसी भी बहुत ही बड़ी फिल्म के अंदर पैसे नहीं लगाना चाहता हां हम Krrish 4 Movie तो जरूर बनना चाहते हैं पर उसे बनने में अभी समय लगेगा जब इसका ठीक समय आएगा तब हम क्रिस 4 मूवी के ऊपर काम शुरू कर देंगे और अब मुझे लगता है कि यह सही समय है Krrish 4 Movie के लिए क्योंकि अभी बहुत ही बड़ी-बड़ी फिल्में बन रही है जिनका बजट 500 करोड़ से भी ऊपर है तो क्रिस 4 जैसी फिल्म भी इस समय पर बन सकती है
Krrish 4 Movie Cast Disha Patani In Hindi
इस बार क्रिश 4 मूवी को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं बल्कि वह किसी नए डायरेक्टर को फिल्म के अंदर काम करने के लिए लेने वाले हैं और सिद्धार्थ आनंद का भी Krrish 4 Movie से नाम जुड़ रहा है वह इस फिल्म के डायरेक्टर नहीं बल्कि प्रोडक्ट्स बनकर सामने आने वाले हैं इसी के साथ में दिशा पटानी हमें क्रिस 4 मूवी के अंदर एक्ट्रेस के रूप में देखने को मिल सकती है क्योंकि अभी कुछ ही दिनों पहले दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था और उसी के नीचे Hrithik Roshan ने भी कमेंट किया था और वह पोस्ट क्रिस 4 मूवी के रिलेटेड ही था तो आपको क्या लगता है क्रिस 4 मूवी कब तक रिलीज हो सकती है और इस फिल्म के अंदर में दिशा पटानी देखने को मिलेगी या फिर नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा.