एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म जिसका अभी Title SSMB 29 Movie रखा गया है उस फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट आ रही है आपको यह तो पता ही होगा कि एसएस राजामौली अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते और इस फिल्म के साथ भी वह ऐसा ही करने वाले हैं एसएसएमबी 29 से भी एसएस राजामौली फीस नहीं लेंगे बल्कि वह प्रॉफिट में से शेयर लेने वाले हैं पर अब महेश बाबू को लेकर भी एक अपडेट निकलकर आ रहा है कि महेश बाबू भी SS Rajamouli की अपकमिंग फिल्म SSMB 29 से कोई भी फीस चार्ज नहीं करने वाले हैं बल्कि वह दो से तीन साल की शूटिंग फ्री में ही करेंगे इस फिल्म से वह ₹1 भी नहीं लेंगे तो आखिर यह माजरा क्या है चलिए बात करते हैं
SSMB 29 Movie Mahesh Babu Fees In Hindi
जैसे एसएस राजामौली अपनी फिल्मों से कोई भी फीस नहीं लेते और प्रॉफिट में से हिस्सा लेते हैं 10 या फिर 20% वैसे ही अब महेश बाबू भी अपनी अपकमिंग फिल्म जो एसएस राजामौली के साथ आने वाली है एसएसएमबी 29 के साथ करने वाले हैं इस फिल्म से महेश बाबू भी पैसा नहीं लेंगे बल्कि वह खुद ही इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर बनने वाले हैं और प्रोड्यूसर बनकर इस फिल्म के अंदर पैसा लगाएंगे और इस फिल्म से पैसा नहीं लगे बल्कि प्रॉफिट में से हिस्सा लेंगे जैसे ज्यादातर बड़े-बड़े एक्टर्स ऐसा ही करते हैं जैसे शाहरुख खान ने भी अपनी जवान और पठान के अंदर किया था वैसे ही अब महेश बाबू भी अपने अपकमिंग SSMB 29 Movie के साथ करने वाले हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर लिस्ट के अंदर हमें महेश बाबू का नाम भी देखने को मिल जाएगा इस फिल्म की शूटिंग करीबन 2 से 3 साल तक लगातार चलने वाली है और यह फिल्म हमें जल्दी तो नहीं देखने को मिलेगी कम से कम 3 से 4 साल का इंतजार हमें इस फिल्म के लिए करना होगा और तब तक Mahesh Babu SSMB 29 फिल्म से कोई भी पैसा नहीं लेंगे तो अब आप सोच ही सकते हो कि उन्हें एसएस राजामौली के ऊपर कितना ज्यादा भरोसा है
SSMB 29 Movie Budget 1000 Crore in Hindi
महेश बाबू और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 का बजट बहुत ही ज्यादा होने वाला है करीबन 1000 करोड रुपए के बजट में इसका पहला पार्ट ही बनने वाला है तो आप सोच ही सकते हो कि फिर यह कितनी बड़ी फिल्म होने वाली है और बोला तो ऐसा भी जा रहा है कि SS Rajamouli की फिल्म के अंदर हॉलीवुड के भी कई सारे स्टूडियो पैसा लगाने वाले हैं और इसीलिए इस फिल्म का बजट इतना बड़ा होने वाला है यह एक फिल्म नहीं होगी बल्कि एक ट्रॉयोलॉजी होगी जिसके अंदर तीन पार्ट आने वाले हैं यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर होने वाली है जिसके अंदर हमें महेश बाबू देशभर और दुनिया में घूमते हुए नजर के और पहले न्यूज़ तो ऐसी भी आई थी कि SSMB 29 Movie के अंदर महेश बाबू का कैरेक्टर हनुमान जी से इंस्पायर होगा
SSMB 29 Movie Cast Priyanka Chopra Female Lead In Hindi
एसएसएमबी 29 मूवी के अंदर महेश बाबू के अपोजिट फीमेल लीड के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की जा रही है अगर वह इस फिल्म के अंदर फिल्में लीड के लिए मान जाती है तो उन्हें महेश बाबू के अपोजिट में कास्ट किया जाएगा और अगर प्रियंका चोपड़ा SSMB 29 Movie के अंदर काम करने से इनकार कर देती है तो फिर किसी और एक्ट्रेस को इस फिल्म के अंदर लिया जाएगा जो वर्ल्ड लेवल पर फेमस है क्योंकि यह एक पेन वर्ल्ड फिल्म होने वाली है जिसे पूरी दुनिया में अलग-अलग भाषाओं के अंदर रिलीज किया जाएगा जैसे मार्बल और डीसी की फिल्में रिलीज होती है क्या आप एसएसएमबी 29 मूवी के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .