अल्लू अर्जुन अपनी मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर आ रहे हैं पर इसके अलावा भी Allu Arjun Upcoming Movies बहुत सारी आने वाली है जिनके अंदर हमें अल्लू अर्जुन बहुत ही बेहतरीन अवतार में नजर आने वाले हैं अल्लू अर्जुन की रोमांटिक फिल्में भी हमें देखने को मिलेगी और उसी के साथ में मांस मसाला एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्में भी हमें अब अल्लू अर्जुन की अपकमिंग देखने को मिलेगी और अर्जुन एक वर्सटाइल एक्टर है जो अलग-अलग जोनर के अंदर फिल्में करने में माहिर है और अब उनकी बहुत ही अलग-अलग डायरेक्टर के साथ बहुत ही अमेजिंग फिल्में आने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि अल्लू अर्जुन की कौन सी अपकमिंग फिल्में है
Top 5 Allu Arjun Upcoming Movies In Hindi
- Pushpa 2 The Rule Movie
सबसे पहले तो अल्लू अर्जुन की हमें इसी साल 15 अगस्त 2024 को पुष्पा टू द रूल देखने को मिलेगी इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है जिन्होंने इसका पहला पार्ट भी बनाया था और अब पुष्पा 2 द रूल मूवी की तरफ से यह कंफर्म कर दिया है कि यह फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है पहले ऐसा बोला जा रहा था कि पुष्पा 2 मूवी पोस्टपोन होगी पर अब मुझे नहीं लगता कि पुष्पा 2 मूवी पोस्टपोन होगी क्योंकि Pushpa 2 The Rule की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि पुष्पा 2 मूवी 15 अगस्त को ही रिलीज होगी यह पोस्टपोन नहीं होने वाली हैं और पुष्पा 2 द रूल अल्लू अर्जुन के करियर के सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होने वाली है
- Allu Arjun And Atlee Kumar Film
पुष्पा 2 द रूल्स मूवी के बाद अल्लू अर्जुन डायरेक्टर एटली की फिल्म के अंदर हमें नजर आने वाले हैं एटली वही डायरेक्टर है जिन्होंने शाहरुख खान को उनके सबसे बड़ी फिल्म जवान दी है और अब Allu Arjun ने भी एटली की फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्हें फिल्म के लिए हां बोल दिया है और पुष्पा टू द रूल्स के बाद वह एटली की इस लार्ज स्केल पैन इंडिया फिल्म के अंदर काम करने वाले हैं और अल्लू अर्जुन और एटली की जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है इसी के साथ में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के अंदर म्यूजिक अनिरुद्ध देने वाले हैं
- Koratala Siva With Allu Arjun Movie
इन दोनों फिल्मों के बाद अल्लू अर्जुन कोरातल शिवा के साथ एक फिल्म करने वाले हैं जो एक बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसके अंदर हमें अल्लू अर्जुन बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं Koratala Siva Director है जो जूनियर एनटीआर के साथ देवरा मूवी बना रहे हैं देवरा मूवी के बाद वह Allu Arjun Upcoming फिल्म के अंदर ही काम करेंगे और यह भी एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है
Allu Arjun New Movie Hindi
- Allu Arjun Saga Vanga Movie
इन सब फिल्मों के बाद अल्लू अर्जुन की सबसे बेहतरीन फिल्म आएगी जो संदीप वांगा रेड्डी के साथ आने वाली है जिसे अभी अल्लू अर्जुन सागा नाम दिया गया है जो एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है और मुझे तो लगता है कि यह फिल्म ए रेटिंग वाली फिल्म हो सकती है क्योंकि Sandeep Vanga Reddy ज्यादातर एडल्ट सर्टिफिकेट वाली फिल्में ही बनाते हैं और इस फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है अल्लू अर्जुन और संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ही होने वाले हैं और यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर के अंदर बनेगी
- AA 22 Movie Allu Arjun
इन सब फिल्मों के बाद डायरेक्टर त्रिविक्रम और अल्लू अर्जुन का चौथी बार कोलैबोरेशन होने वाला है और यह एक फिल्म लाने वाले हैं जिसे अभी AA 22 Movie नाम दिया गया है त्रिविक्रम वही डायरेक्टर है जिन्होंने महेश बाबू के साथ गुंटूर कारम और अल्लू अर्जुन के साथ अल बैकुंठपुर मल्लू मूवी बनाई है और इन फिल्मों का नाम सुनकर यह आपको पता चल चुका होगा कि वह कैसी फिल्में बनाते हैं और अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म भी वैसे ही होने वाली है जो त्रिविक्रम के साथ आएगी एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा एंटरटेनर फिल्म
Allu Arjun Upcoming Movie After Pushpa In Hindi
तो यह है अल्लू अर्जुन की कुछ अपकमिंग फिल्में जो पुष्पा 2 के बाद में आने वाली है मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर Allu Arjun की टॉप फाइव मूवीस के बारे में बताया है जो अब आने वाली है अल्लू अर्जुन एक बहुत ही बड़े स्टार बन चुके हैं जिन्हें अब अपनी फिल्मों को देख संभाल कर ही चुनना होगा क्योंकि अगर वह एक गलत फिल्म भी चुन लेते हैं तो उनका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि वह अब सभी बिग बजट फिल्में ही करने वाले हैं अगर हम पुष्पा टू द रूल्स की ही बात करें तो इस फिल्म का बजट ही करीबन 500 करोड रुपए बताया जा रहा है तो आप इन Allu Arjun Upcoming Movies में से किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं कमेंट में जरूर बताइएगा .