Kung Fu Panda 4 Movie Review: बच्चों के लिए बनाई गई 700 करोड़ की फिल्म जानें देखें या फिर नहीं कैसी है कुंग फू पांडा

हॉलीवुड की तरफ से कॉमेडी ड्रामा और पूरी CGI से बनी Kung Fu Panda 4 Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से वही पांडा यानी पो दिखाया गया है जो एक ड्रैगन योद्धा है पर वह ड्रैगन योद्धा है यह कोई नहीं मानता क्योंकि उसे देखकर कोई कह नहीं सकता की यह एक ड्रैगन योद्धा हो सकता है पर पो को इससे कोई लेना देना नहीं है कि उसे लोग ड्रैगन योद्धा मानते हैं या फिर नहीं बल्कि वह तो अपनी ही मस्ती में रहता है और इसीलिए वह कभी-कभी बहुत बड़ी-बड़ी मुसीबत मैं पड़ जाता है और अब भी वैसे ही उसके सामने एक बहुत बड़ी मुसीबत आ चुकी है अब पो वापस इस मुसीबत से कैसे बचता है यही हमें इस फिल्म के अंदर देखना है

Kung Fu Panda 4 Movie Story In Hindi 

सबसे पहले अगर Kung Fu Panda 4 Movie की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर फिर से पो की कहानी दिखाई जाती है जो एक ड्रैगन होता है पर अब उसे कोई भी ड्रैगन योद्धा नहीं मानता क्योंकि वह एक बिल्कुल ही नई जगह पर आ चुका है जहां पर उसे कोई भी नहीं पहचानता और अब पो को किसी और जानवर या फिर व्यक्ति को ड्रैगन योद्धा बनाना है और उसे गुरु बनना है पर इसी बीच उससे एक ऐसी गलती हो जाती है जिसकी वजह से एक बहुत ही बड़ा विलेन तैयार हो जाता है जिसके पास कई प्रकार की शक्तियां है और वह हमें कुंग फू पांडा की जितनी भी फिल्मों के अंदर विलन दिखाएं गए हैं उन सभी विलनों की शक्तियां ले सकता है और वैसा ही बन सकता है अब पो को एक नहीं बल्कि चार विलन से फाइट करनी है तो क्या आपको फिर से अपने शहर को बचा पाएगा यही हमें कुंग फू पांडा 4 मूवी के अंदर देखना है 

Kung Fu Panda 4 Movie Review In Hindi 

वैसे तो कुंग फू पांडा 4 मूवी एक अच्छी फिल्म है जिसके अंदर हमें सब कुछ अच्छा दिखाया गया है स्टोरी भी अच्छी है और कमाल का बीएफएक्स और CGI के साथ फिल्म को बनाया है जहां पर अगर एक बात की जाए तो Kung Fu Panda 4 Movie बच्चों के लिए है और अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो उसे आप इस फिल्म को देखने जरूर ले जाना वह भी आपको बाद में याद करेगा की मुझे बचपन में ही मेरे परिवार वालों ने ऐसी फिल्में दिखाई थी जिससे मैं अभी पछतावा नहीं कर रहा हूं मूवी के अंदर बच्चों के लिए ही ज्यादातर कॉमेडी डाली गई है और वह कॉमेडी आपके ऊपर भी काम करेगी बाकी मैं मेरी बात बताऊं तो मुझे कुंग फू पांडा 4 मूवी बहुत ज्यादा पसंद आई है

Kung Fu Panda 4 Movie Budget In Hindi 

कुंग फू पांडा 4 मूवी का बजट लगभग 80 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है और इतने बजट में इन्होंने बहुत ही कमाल की फिल्म बनाई है जहां पहले हमें इसके तीन पार्ट देखने को मिल चुके हैं सबसे पहला पार्ट तो बहुत ही ज्यादा कमाल है जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है दूसरा और तीसरा पार्ट डीसेंट है मैं दूसरे नंबर पर Kung Fu Panda 4 Movie को रखना चाहूंगा क्योंकि यह बाकी सबसे अच्छा है अगर आपने कुंग फू पांडा 4 मूवी देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएगा

Leave a Comment