रवि किशन की अपकमिंग पैन इंडिया पीरियोडिक एक्शन ड्रामा Mahadev Ka Gorakhpur Teaser रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें रवि किशन वीरभद्र के अवतार में देखने को मिलने वाले हैं इस फिल्म के अंदर में ऐसा बताया जा रहा है कि रवि किशन महादेव के सबसे बड़े भक्त और उनके अवतार वीरभद्र के रोल में नजर आएंगे और यह भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी पहली फिल्म होने वाली है जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी जिसे हिंदी के साथ में और भी कई सारी भाषाओं के अंदर रिलीज किया जाएगा तो आईए बात करते हैं कि रवि किशन की अपकमिंग फिल्म महादेव का गोरखपुर कब रिलीज होगी और इस फिल्म का टीजर कैसा है
Mahadev Ka Gorakhpur Movie Story In Hindi
रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर की कहानी का भी हमें थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाता है जब हम इस फिल्म का टीजर देखते हैं तो Mahadev Ka Gorakhpur Movie की स्टोरी दो भागों में होने वाली है पहले तो हमें सन 1700 की कहानी बताई जाएगी जब कुछ मुगल महादेव के मंदिर के ऊपर आक्रमण करेंगे और वहां पर कोई भी मौजूद नहीं होगा पर वहां का एक पंडित वीरभद्र होगा या फिर यह महादेव का अवतार वीरभद्र भीं हो सकता है जो उन सभी आतंकियों को मार भगाएगा और फिर उसी का दूसरा अवतार अभी के रियल टाइम में भी होने वाला है जो एक पुलिस वाला बन जाएगा और अभी भी कोई महादेव की शक्तियों को हासिल करना चाहता है वह भी अपने गलत इरादों से और उसे भी रोकने के लिए यह महादेव का अंश लड़ाई करेगा यही पूरी कहानी हमें महादेव का गोरखपुर मूवी के अंदर देखने को मिलने वाली है
Mahadev Ka Gorakhpur Movie Teaser Review in Hindi
महादेव का गोरखपुर मूवी की कहानी तो बहुत बेहतरीन लग रही है पर ज्यादातर कहानी इन्होंने टीजर के अंदर ही रिवील कर दिए अगर कहानी ऐसी की ऐसी निकली तो ज्यादा कुछ भी फिल्म के अंदर मजा नहीं आएगा थोड़े बहुत ट्वीट और टर्न डालना जरूर होना चाहिए इसी के साथ में रवि किशन की एक्टिंग और परफॉर्मेंस भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है और ऐसा हम कह सकते हैं कि Mahadev Ka Gorakhpur Movie के अंदर अच्छा काम करेंगे बाकी यह एक भोजपुरी फिल्म है और इसका बजट भी बहुत कम है तो ज्यादा हमें कुछ भी इसे उम्मीद नहीं है कि यह एक सिनेमैटिक मास्टरपीस होगी पर बस यह इतना कर दे की शिव जी के रोल को बहुत ही अच्छे तरीके से हमारे सामने रखें बस यही हम महादेव का गोरखपुर मूवी से उम्मीद कर सकते हैं अगर यह अपनी कहानी के साथ अच्छी रही तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकते हैं
Mahadev Ka Gorakhpur Movie Release Date
महादेव का गोरखपुर मूवी के डायरेक्टर राजेश मोहनन है जो रवि किशन के साथ मिलकर पहली भोजपुरी इंडस्ट्री से पैन इंडिया फिल्म लाने वाले हैं और अगर यह फिल्म अच्छी निकली और एक सक्सेसफुल साबित हुई तो भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे चलकर और भी पैन इंडिया फिल्में देखने को मिलेगी और अभी तक Mahadev Ka Gorakhpur की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है पर यह फिल्म हमें जल्दी ही देखने को मिल जाएगी मुझे लगता है कि महादेव का गोरखपुर मूवी मार्च के अंदर रिलीज हो सकती है वैसे भी यह फिल्म बहुत ही पहले से बन रही है लगभग 1 साल पहले महादेव का गोरखपुर मूवी का अनाउंसमेंट हुआ था तो आपको क्या लगता है रवि किशन की महादेव का गोरखपुर मूवी कैसी होने वाली कमेंट में जरूर बताइएगा .
भाई मुझे लगता है रवि किशन की गोरखपुर मूवी बहुत अछि बनेगी।