डिजनी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग रामायण के ऊपर बनाई जाने वाली वेब सीरीज The Legend Of Hanuman S3 रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें हनुमान जी की बहुत ही बेहतरीन पावर्स देखने को मिल रही है और इस सीजन से भी द लीजेंड ऑफ़ हनुमान की कहानी खत्म नहीं हुई है बल्कि अभी एक सीजन और आएगा जिसके अंदर हमें राम रावण युद्ध और उसमें हनुमान का क्या रोल था यह दिखाया जाएगा सीजन में थोड़ी कमियां भी है और थोड़ा अच्छा भी है तो चलिए बात करते हैं कि डिजनी प्लस हॉटस्टार का द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 कैसा है
The Legend Of Hanuman S3 Series Story In Hindi
अगर द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 की कहानी की बात करें तो इसके अंदर हमें हनुमान की पावर्स दिखाई गई है उसी के साथ में कुंभकरण का वध भी दिखाया गया है The Legend Of Hanuman S3 की कहानी इसका सीजन 2 जहां से खत्म हुआ था वहां से शुरू होती है और वैसे तो यह सीजन बहुत ही ज्यादा छोटा है और इसके अंदर हमें ज्यादा कहानी भी नहीं दिखाई गई है जहां पिछले सीजन के अंदर 13-13 एपिसोड थे वही द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 के अंदर केवल 6 एपिसोड है और वह भी 20 से 22 मिनट तक के ही है इसीलिए इसके अंदर ज्यादा कहानी को भी नहीं दिखाया जाता और कहानी केवल हमें कुंभकरण तक की ही दिखाई जाती है बाकी आपको रामायण की कहानी तो पता ही होगी
The Legend Of Hanuman S3 Web Series Review In Hindi
द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 बच्चों के लिए एक परफेक्ट शो है बच्चे इसके एनीमेशन को लेकर कुछ ज्यादा सवाल भी नहीं उठाएंगे और उन्हें हमारी रामायण की कहानी भी पता चल जाएगी वैसे भी The Legend Of Hanuman S3 का एनीमेशन तो बहुत अच्छा है और हिंदी डबिंग भी आपको बहुत ही कमाल की देखने को मिलने वाली है इसके डबिंग आर्टिस्ट ने अच्छा काम किया है बाकी वीएफएक्स भी ठीक-ठाक ही है कुछ जगहों पर यह गलती कर देते हैं पर बाकी सब अच्छा है खास करके इसकी कहानी को बहुत ही सही तरीके से प्रेजेंट किया गया है पर इसका सीजन वन और सीजन 2 जो 2021 के अंदर आए थे वह इससे बहुत अच्छे थे यह उनके लेवल को मैच नहीं कर पाता
द लीजेंड ऑफ हनुमान वेब सीरीज की कमियां क्या है?
अगर द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 की कमियों की बात करें तो इसके अंदर मुझे इसकी आवाज में बहुत ज्यादा कमियां लगी मैं हिंदी डबिंग कि नहीं बात कर रहा हूं बल्कि The Legend Of Hanuman S3 की स्क्रिप्ट की बात कर रहा हूं जहां पर पिछले जमाने की भाषा को नहीं यूज किया गया है बहुत सी जगह पर हमें आज की भाषा का इस्तेमाल देखने को मिलता है उसे सही करना था इसी के साथ में कहानी के अंदर भी हमें ज्यादा विजुअल नहीं दिखाए जाते ऐसा लगता है कि इन्हें बहुत ज्यादा जल्दी है इसीलिए यह ज्यादातर कहानी विजुअल नहीं दिखाऐ बल्कि वॉइस ओवर के जरिए हमें बता देते हैं इतनी भी जल्दी नहीं करनी थी और सही से पूरे एनीमेशन के साथ कहानी दिखानी चाहिए थी
The Legend Of Hanuman S3 On Disney+ Hotstar in Hindi
वैसे अगर आपने द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 1 और सीजन 2 देखा है तो आपको The Legend Of Hanuman S3 Series भी जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसके अंदर भी उसकी कहानी को भी कंटिन्यू किया जाता है और यह ज्यादा बड़ा भी नहीं है दो से ढाई घंटे के अंदर यह पूरा सीजन खत्म हो जाएगा तो आपको इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक बार जरूर देखना चाहिए और इसका सीजन 4 भी जल्दी ही आने वाला है इसी साल द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का सीजन 4 भी रिलीज कर दिया जाएगा .